DCA Full Form in Hindi Full-Form OF DCA in Computer (2)

DCA Full Form in Hindi | Full-Form OF DCA in Computer

Full Form in Hindi

दोस्तों DCA की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Diploma In Computer Application.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of DCA in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि DCA क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने DCA का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of DCA Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

DCA का full form

आपको बता दें कि DCA का full form Diploma in Computer Application होता है। हिंदी में डीसीए का फुल फॉर्म कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कहते हैं। DCA एक साल का कोर्स हप्ता है, जिसमें कंप्यूटर एप्लिकेशन का गहराई से अध्ययन भी किया जाता है। … एक कंप्यूटर प्रोग्रामर या फिर ऑपरेटर बाजार के सभी क्षेत्रों में उच्च मांग में हैं।

कहा जाता है कि DCA एक निवेश रणनीति है जिसमें वित्तीय परिसंपत्तियों जैसे इक्विटी की बड़ी खरीद पर अस्थिरता के प्रभाव को बहुत ही कम करने का लक्ष्य होता है। डीसीए में एक निवेशक एक निश्चित निवेश (आमतौर पर सामान्य स्टॉक) में एक निश्चित डॉलर की राशि को नियमित आधार पर रखता है। वित्तीय बाजारों में जो भी घटित हो रहा है, निवेश आमतौर पर हर महीने होता है। नतीजतन, जब किसी दिए गए निवेश की कीमत बहुत अधिक बढ़ जाती है, तो निवेशक कम शेयर खरीद पाएंगे। जब किसी विशेष सुरक्षा की कीमत में गिरावट आ जाती है, तो निवेशक अधिक शेयर खरीदने में सक्षम होगा। डॉलर कॉस्ट एवरेज (DCA) को निरंतर डॉलर प्लान (US में), पाउंड-कॉस्ट एवरेज (UK में), एवं करेंसी की परवाह किए बिना यूनिट कॉस्ट एवरेज या कॉस्ट एवरेज इफेक्ट भी कहा जाता है।

Also Read-COMPUTER Full Form in Hindi | What is the Full Form

DCA पूरा करने के पश्चात आपके पास कैरियर की कई संभावनाएं हो सकती हैं तथा सभी क्षेत्र आपके लिए खुले हैं। यह कार्यक्रम निम्नलिखित क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करता है:

DCA पूरा करने के पश्चात आपके पास कैरियर की कई संभावनाएं हो सकती हैं तथा सभी क्षेत्र आपके लिए खुले हैं। यह कार्यक्रम निम्नलिखित क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करता है:

  • मूल कंप्यूटर कौशल
  • एमएस ऑफिस एप्लीकेशन
  • इंटरनेट की मूल बातें
  • ई-बिजनेस
  • सॉफ्टवेयर हैकिंग और आईटी सुरक्षा
  • पीसी असेंबली और समस्या निवारण
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

Also Read-ADCA Full Form in Hindi What is the Full Form of ADCA

दरअसल DCA एक कंप्यूटर कोर्स होता है, जिसे पूरा करने के पश्चात विद्यार्थियों को कंम्प्यूटर का एक डिप्लोमा अवश्य प्रदान किया जाता है  | इस कोर्स को करने में आप को Computer की बेसिक जानकारी भी ज़रूर दी जाती है | इसके आलावा इस कोर्स को करने से आप कंप्यूटर के अंदर के सॉफ्टवेयर को भी बढ़िया तरीके से चलाना सीख जाएंगे | DCA Course के अंतर्गत आप को Softwear Design, Website Design एवं Development , DataBase Development , Computer Network के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त हो जाएगी | इसके साथ ही आपको वो सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, जिसके माध्यम से आप कहीं भी कंम्प्यूटर सम्बंधित नौकरी अवश्य कर सकते हैं |

DCA Course करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 6 महीने का समय अवश्य लगता है लेकिन कई कंम्प्यूटर संस्थान ऐसे  भी होते हैं, जो इसको 1 वर्ष में भी करता है | यह उस संस्थान पर आधारित होता है, जो अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कंम्प्यूटर संस्थान चला रहे हैं|  इसमें कम से कम 2 Semester होते हैं |जो इस प्रकार से हैं

Also Read-Full Form of BSTC | What is BSTC Full Form In Hindi

DCA SEMESTER – 1 SYLLABUS

  • Database using MS Access
  • PC package (word, Excel ,PowerPoint)
  • Fundamentals of computer
  • Oprating System

इसके आलावा और भी विषय भी चुने जा सकते हैं |

Also Read- LLB Full Form In Hindi | What is The Meaning Of LLB Law

DCA SEMESTER – 2 SYLLABUS

  • IT Trends
  • Networking
  • Web Design
  • Photoshop

इसके आलावा द्वितीय सेमेस्टर में और भी विषय  शामिल भी अवश्य किये जा सकते हैं |DCA Course की फीस वैसे तो निर्धारित नहीं की जा सकती है, क्योंकि इसका निर्धारण कंम्प्यूटर संस्थान ही अपने मुताबिक कर सकता है, क्योंकि अलग – अलग संस्थानो की अलग – अलग Fees होती है, परन्तु कुछ संस्था ऐसे भी होते हैं, जो कम से कम 500 रूपये प्रतिमाह फीस के तौर पर अवश्य जमा करवाते हैं, तथा अभ्यर्थियों को एडमिशन फीस भी अलग से अवश्य भरनी होती है |

Also Read-JBT Full Form And Meaning | Full Form Of JBT In Hindi

योग्यता

जैसे की हमने आपको यह बताया कि डीसीए कोर्स (DCA course) करने के लिए किसी एक निश्चित शिक्षा को पूरी तरह से नही रखा गया है अपितु आप यह कोर्स बारहवीं के पश्चात या फिर ग्रेजुएशन (graduation) एवं पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduation) के पश्चात भी अवश्य कर सकते हैं।

डीसीए कोर्स के पश्चात नौकरी का मौका

यदि आप डीसीए DCA कोर्स का डिप्लोमा Diploma अवश्य प्राप्त कर लेते हैं तो किसी भी कंपनी मे कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator) की पोस्ट के लिए आवेदन ज़रूर कर सकते हैं। इस कोर्स के पश्चात आप एकाउंटेंट (Accountant) के पद के लिए भी अप्लाई (apply) कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपके लिए नौकरी के अन्य विकल्प होते हैं, जैसे

  • Networking & Internetworking
  • Database Development & Administration
  • Programming – Development tools, languages
  • Technical writing
  • Software design & engineering
  • Graphic design and animation
  • Web/ e-commerce development

ध्यान रहे कि DCA कोर्स के अंदर आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी जैसे ऑनलाइन तरीके से ऑफिशियल वर्क, डॉक्यूमेंटेशन, एमएस ऑफिस (word, excel, powerpoint), एमएस एक्सेस, हिंदी इंग्लिश टाइपिंग, बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तथा इंटरनेट के बारे में जानकारी अवश्य दी जाती है।

डीसीए कोर्स करने के लिए आपको किसी भी कंप्यूटर सेंटर पर अवश्य जाना होता है जहां पर डीसीए का कोर्स करवाया जाता है वहां पर जाकर आपको एडमिशन लेना पड़ता है और एडमिशन लेने के पश्चात आप उस कंप्यूटर सेंटर से डीसीए का कोर्स बहुत ही सरलता से कर सकते हैं।