DCA Full Form| पाठ्य क्रम तथा योग्यता |पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में DCA Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं DCA की Hindi में Full Form  क्या होती है।

DCA का फुल फॉर्म – 

आपको यह बता दूँ कि DCA का फुल फॉर्म “Diploma in Computer Application” होता है |  

इसका हिंदी में उच्चारण “डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन” होता है | इस कोर्स को करने से कंम्प्यूटर का बेसिक या शुरूआती ज्ञान भली भाँती प्राप्त हो जाता है | 

डीसीए का क्या मतलब होता है –

कहा जाता है कि DCA एक कंप्यूटर कोर्स होता है, जिसे पूर्ण करने के पश्चात् अभ्यर्थियों को कंम्प्यूटर का एक डिप्लोमा प्रदान अवश्य किया जाता है  | इस कोर्स को करने में आप को Computer की बेसिक जानकारी ज़रूर दी जाती है | इसके आलावा इस कोर्स को करने से आप कंप्यूटर के अंदर के सॉफ्टवेयर को भी खूब बढ़िया तरीके से चलाना अवश्य सीख जाएंगे | 

DCA COURSE करने में कितना समय लगता है – 

बता दूँ कि DCA Course करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 6 महीने का समय अवश्य लगता है परन्तु कई कंम्प्यूटर संस्थान ऐसे भी होते हैं, जो इसको केवल 1 वर्ष में भी कराता है | यह उस संस्थान पर आधारित होता है, जो अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कंम्प्यूटर संस्थान चला रहे हो |  इसमें कम से कम 2 Semester होते हैं |

DCA Course Syllabus:

DCA Computer Course – Semester

  • Introduction to Computer
  • Principal Of Programming
  • Word Processing and Spreadsheet
  • System Analysis and Design
  • Computer Graphics
  • Programming Language Database

DCA Computer Course – Semester

  • Unix Operating System
  • Management Information System
  • Financial Accounting System
  • C++
  • Project Management

DCA की फीस कितनी होती है – 

DCA Course की फीस वैसे तो निर्धारित बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है, क्योंकि इसका निर्धारण कंम्प्यूटर संस्थान ही अपने मुताबिक कर सकता है, क्योंकि यह अलग – अलग संस्थानो की अलग – अलग Fees होती है, परन्तु कुछ संस्था ऐसे होते हैं, जो केवल 500 रूपये प्रतिमाह फीस के तौर पर जमा अवश्य करवाते हैं, एवं अभ्यर्थियों को एडमिशन फीस भी अलग से भरनी होती है |

योग्यता

बता दें कि DCA के लिए उम्मीदवार की Qualification 10+2 अवश्य पूर्ण होनी चाहिए. दरअसल इस कोर्स को Graduation या फिर Post-Graduation के पश्चात् भी किया जा सकता है.

DCA कोर्स के पश्चात् नौकरी – 

डीसीए कोर्स करने के पश्चात् मित्रों आप किसी भी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में आवेदन अवश्य कर सकते हैं. डीसीए कोर्स करने के पश्चात् आप कंप्यूटर के कार्यों को निष्पादित भी कर सकते हैं और अकाउंटेंट भी बन सकते हैं. डीसीए कोर्स करने के पश्चात् आपके पास नौकरी के बहुत सारे विकल्प होते हैं.

DCA कोर्स के पश्चात् सैलरी

इस कोर्स को करने के पश्चात् आपके सैलरी पूरी तरह से अलग – अलग हो सकती है क्योंकि जैसी आपकी पोस्ट होगी उस हिसाब से ही आपको सैलरी मिलेगी जैसे कि –

  • Accountant – 1 से 4 लाख
  • Web Designers – 3 से 5 लाख
  • C ++ Developer – 3 से 6 लाख
  • Software Developer – 2 से 8 लाख
  • Computer Operator – 2 से 4 लाख

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.