DGP Full Form in Hindi | योग्यता,आयु सीमा तथा परीक्षा |पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में DGP Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं डीजीपी (DGP) एक पुलिस विभाग का पद होता है

DGP का फुल फॉर्म –

DGP का फुल फॉर्म ‘Director General Of Police‘ होता है, इसका हिंदी में अर्थ ‘डायरेक्टर  जनरल ऑफ़ पुलिस‘ होता है। वहीं, डीजीपी (DGP) को हिंदी भाषा में ‘पुलिस महानिदेशक भी कहा जाता है। यह भारत के किसी भी राज्य का सबसे बड़ा पुलिस विभाग का अधिकारी माना जाता है, यह आईपीएस (IPS) की नियुक्ति सिविल सेवा परीक्षा के आधार पर ही की जाती है | पुलिस विभाग में डीजीपी के पद पर नियुक्त किये जाने वाले मनुष्य को राज्य में कैबिनेट मंत्री के बराबर का दर्ज़ा प्रदान अवश्य किया जाता है।

डीजीपी (DGP) कौन होता है

बता दें कि डीजीपी (DGP) एक पुलिस विभाग का पद होता है , जिस व्यक्ति को पुलिस विभाग में डीजीपी का पद प्राप्त हो जाता है वह मनुष्य पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी बन जाता है, परन्तु इस पद को वही मनुष्य प्राप्त कर सकता हैं, जिसने आईपीएस (IPS) उत्तीर्ण कर रखा है | डीजीपी का यह पद एक सम्मान जनक पद होता है, जिसमें मनुष्य को सम्मान के साथ – साथ एक बढ़िया सैलरी भी प्रदान की जाती है |

दरअसल एक डीजीपी (DGP) ही होता है, जो अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके, अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को एकदम से बढ़िया बनाये रखने का कार्य किया करता है |  डीजीपी का यह पद पुलिस विभाग का अंतिम एवं शीर्ष पद होता है,  पुलिस विभाग में डीजीपी (DGP)  को ही सबसे बड़ा पद प्रदान किया जाता है |

डीजीपी कैसे बने – 

ध्यान देने वाली बात यह है कि डीजीपी (DGP) का यह पद पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद जाना जाता है, इस पद को प्राप्त करने के लिए युवाओं को सबसे अधिक परिश्रम करना होता है, जिसके पश्चात् ही वो आपीएस की परीक्षा में शामिल हो पाते हैं | इसके पश्चात् जो युवा इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं, तो उन छात्रों का चयन डीजीपी के पद पर ही कर लिया जाता है एवं उन्हें यह सम्मान जनक पद प्राप्त अवश्य हो जाता है |

डीजीपी (DGP) के लिए परीक्षा – 

डीजीपी (DGP) बनने के लिए सबसे पहले आपको UPSC यानि की संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाने वाली Civil Services की परीक्षा में शामिल अवश्य होना होता है | इसके पश्चात अगर आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं,  तो आपको IPS अधिकारी का पद भी प्रदान कर दिया जाता है तथा फिर प्रमोशन के पश्चात् आप डीजीपी (DGP) यानि की पुलिस महानिदेशक पद प्राप्त करने में सफल हो जाएंगे |

डीजीपी (DGP) बनने हेतु योग्यता – 

बता दें कि इस पद को प्राप्त करने के लिए छात्रों को कम से कम ग्रेजुएट  में सफलता  प्राप्त  करना बहुत ही अनिवार्य होता  है | इसलिए जिन छात्रों ने ग्रेजुएट नहीं किया है, वो अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं |

डीजीपी (DGP) बनने हेतु आयु सीमा – 

दरअसल डीजीपी (DGP) पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु  कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु  32 वर्ष  होना बहुत ही अनिवार्य है | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अभ्यर्थियों को कुछ सालों की छूट अवश्य प्रदान की जाती है |

वेतन –

बता दूँ कि सातवें वेतन आयोग के पश्चात् पुलिस महानिदेशक को कम से कम 56,100 रूपए से  2,25,000 रुपये एवं ग्रेड पे प्रतिमाह तक वेतन अवश्य प्रदान किया जाता है |

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.