आइए जानते हैं ईमेल क्या होती है और ईमेल एड्रेस का क्या इस्तेमाल होता है। What is the Full Form And Meaning Of Email Address. ईमेल एड्रेस के बारे में पूरी जानकारी के लिए बनी रहे हमारे साथ।
बता दें कि ईमेल या इलॅक्ट्रॉनिक मेल (हिन्दी: विपत्र), (अंग्रेज़ी: E-mail / Electronic mail) एक इंटरनेट के माध्यम किसी कम्प्युटर या अन्य उपकरण से पत्र भेजने का एक बहुत ही आसान तरीका है। जिस तरह से हम डाक के माध्यम से एक पत्र भेजते हैं, ठीक उसी तरह ईमेल पत्र भेजने का एक आधुनिक रूप माना गया है।
Also Read-Gayatri Mantra with Meaning in Hindi | Benefits | Words | Lyrics
दरअसल Email का Full Form होता है Electronic mail. इसे लोग e-mail, email या Electronic Mail भी कहते हैं. यह एक प्रकार का digital message होता है जिसे कि एक user दूसरे user के साथ communicate करने के लिए इसका प्रयोग भी करता है. इस email में text, files, images, या फिर कोई attachments भी हो सकता है, जिसे कि network के माध्यम से किसी specific individual या फिर group of individuals को भेजा जा सकता है.
Also Read- WHO Full Form In Hindi | Meaning of WHO
Also Read- Summer Season Par Nibandh In Hindi | Summer Season Short Essay
ईमेल का आविष्कार दुनिया का सबसे पहला e-mail Ray Tomlinson के द्वारा सन 1971 में सबसे पहली बार भेजा गया था. Tomlinson ने उस e-mail को स्वयं को ही भेजा था एक test e-mail message के तौर पर, जिसमें उन्होंने कुछ text भी लिखे थे, जो की यह थे “QWERTYUIOP“. वहीँ email को अपने पास भेजने के वाबजूद भी उस e-mail message को ARPANET के माध्यम से transmit किया गया. इसीलिए उन्हें ईमेल का जन्मदाता भी कहा जाता है. वहीँ सन 1996 तब अधिकाधिक electronic mail भेजे जाते थे.
Also Read-Never give up meaning | Hindi | Quotes | Similar phrases
Email का प्रोयग text messages भेजने के लिए हुआ था. परन्तु आज के समय में हम Email के साथ कुछ files को attach कर भी भेज सकते हैं. उदाहरण के लिए हम email के साथ picture, PDF, word processor document, video, program या फिर कोई दूसरा file भी भेज सकते हैं. परन्तु कुछ security issues के होने से केवल कुछ प्रकार के Files को ही भेजा जा सकता है. उदाहरण के तौर पर exe files को कुछ companies block करते हैं. जिसकी वजह से आपको exe file को भेजने के लिए उन्हें पहले zip file में convert करना होगा फिर तभी जाकर आप उन्हें e-mail के द्वारा भेज सकते हैं. वहीँ Emails में Files size के ऊपर restriction भी होता है. जैसे की Gmail में 25 Mb से अधिक बड़ी Files को भेज नहीं सकते हैं.
Also Read-व्हाट द हैल का हिंदी अर्थ | Hindi Meaning of What The Hell