FMCG Full Form In Hindi What is the Meaning of FMCG

FMCG Full Form In Hindi | What is the Meaning of FMCG

Full Form in Hindi

दोस्तों FMCG की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Fast-Moving Consumer Goods.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of FMCG in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि FMCG क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने FMCG का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of FMCG Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

क्या होते हैं एफएमसीजी उत्पाद

आपको ये बता दें कि एफएमसीजी उत्पाद होते हैं | ये ऐसे उत्पाद होते हैं, जिनकी मांग सदैव की जाती है तथा जिन्हे बिकने में भी बहुत समय नहीं लगता है , तो इस तरह के उत्पादों को FMCG  ही कहा जाता हैं।

सरल भाषा में कहे तो तेज़ी से बिकने वाली Consumer वस्तुएँ। तेजी से बिकने वाले Consumer सामान ऐसे Product होता है जिनका अपेक्षाकृत कम लागत पर उत्पादन होता है तथा यह Product बहुत जल्दी बिक जाते हैं जैसे – दूध, फल एवं सब्जियां, जूस, सोडा, वाशिंग पॉवडर, साबुन, टूथपेस्ट आदि.

आपको बता दें कि FMCG आज के Time में लगातार अपने क्षेत्र में बिना रुके इवॉल्विंग किये जा रहा है आप तो जानते ही है कि FMCG Product पर बहुत कम मार्जिन होता है फिर भी ये Product बहुत बड़ी मात्रा में अपने सामान को खूब अच्छी तरह से बिक्री करते हैं

Also Read-15 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

एफएमसीजी का बड़ा बाज़ार

दरअसल FMCG उत्पादों का एक बड़ा बाजार होता है. क्योंकि एफएमसीजी के अंदर आने वाले उत्पादों की मांग हर घर में रोज होती है. इसलिए ये उत्पाद बहुत तेज़ी के साथ बिकते हैं. एफएमसीजी उत्पादों का मार्जिन बहुत ही कम होता है. परन्तु ये उत्पाद प्रतिदिन बिकते रहते हैं इसलिए इसमें कम मार्जिन में भी बहुत अच्छा प्रॉफिट निकल जाता है. FMCG शेयर को सुरक्षित निवेश भी माना जाता है क्योंकि भले ही इन उत्पादों की growth कम हो परन्तु यह स्थिर मार्जिन एवं स्थिर रिटर्न वाले शेयर माने जाते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियाँ इन उत्पादों को बनाने में खूब अच्छी तरह से शामिल हैं जैसे की हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, L’Oréal, The Coca-Cola Company, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईटीसी, कोलगेट-पामोलिव और नेस्ले इंडिया आदि.

Also Read-18 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

यदि भारत में कभी भी मंदी या फिर कोई महामारी आती है तो लोग दूसरे उत्पादों को भले ही ना खरीदें जैसी की TV, Fridge, Oven परन्तु दूध, फल, सब्जियां, साबुन, शैम्पू खरीदेंगे ही क्योंकि ये चीज़े बहुत ही परम आवश्यक हैं तथा इनके बिना किसी भी व्यक्ति का गुज़ारा होना बहुत मुश्किल हो जाता है. तो आप स्वयं ही सोचिये कि FMCG में निवेश करना सुरक्षित है या नहीं भी .

आपको बता दें कि FMCG उत्पादों का एक बहुत ही बड़ा बाजार भी है। यह बाजार सबसे बड़ा इसलिए है, क्योंकि इस बाजार के तहत उपलब्ध करवाई जाने वाली चीजों से सर्वाधिक मात्रा में बिकती है। FMCG Product इनका प्रयोग हर कोई मनुष्य अपने दिनचर्या में जरूर करता है। तो ऐसे में एफएमसीजी वस्तुओं की डिमांड बाजार में बनी रहती हैं तथा इसी कारण से बाजार में यह वस्तुएं सबसे अधिक बिकती हैं।

दरअसल दुनिया में हर कोई व्यक्ति निवेश करने से पहले यह सोचता है, कि क्या इस क्षेत्र में निवेश करना मेरे लिए सुरक्षित रहेगा भी या नहीं। आज हमने आपको FMCG वस्तु के बारे में बताया है। अगर कोई भी व्यक्ति FMCG पदार्थों का उत्पादन आरंभ करता है। तो ऐसे में व्यक्ति का निवेश 100% सुरक्षित ही रहेगा। क्योंकि इस प्रकार के उत्पाद बाजार में बहुत तेजी के साथ बिकते हैं। ऐसे में व्यक्ति कम समय में अच्छा लाभ कमा सकता है तथा व्यक्ति द्वारा किए गए निवेश में नुकसान होने के चांस बहुत ही कम पाए जाते हैं। आप अपने आसपास कई ऐसी FMCG कंपनियों के इतिहास के बारे में जानकारी ले सकते हैं एवं उनसे अपने आप को प्रेरित भी कर सकते हैं। कि किस प्रकार से उन कंपनियों ने FMCG पदार्थों का उत्पादन करते हुए विजय हासिल की जाती है।

Also Read-17 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

FMCG उत्पादों की विशेषताएं

1)उपभोक्ताओं के दृष्टिकोण से

  • अनिवार्य उपयोग
  • बार-बार खरीदारी करना 
  • कम लागत आना 
  • चुनने का कोई प्रयत्न नहीं 
  • विस्तृत श्रृंखला में आता है

2) Marketer के दृष्टिकोण से

  • कम लाभ होना 
  • उच्च वितरण नेटवर्क की जरूरत 
  • दैनिक वितरण करना

Also Read-25 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

Top 10 भारतीय एफएमसीजी ब्रांड (FMCG Companies in India )

  • Amul
  • Nestle India
  • Hindustan Unilever (HUL)
  • ITC Limited
  • Dabur India
  • Britannia Industries Ltd
  • Marico
  • Parle Agro
  • Pidilite Industries Limited
  • Godrej Consumer Products Limited

Also Read-28 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,