Full-Form of FDI In Hindi FDI System Meaning

Full-Form of FDI In Hindi | FDI System Meaning

Full Form in Hindi

मित्रों FDI की फुल फॉर्म Foreign Direct Investment होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of FDI in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि FDI ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं FDI ka full form Hindi Mai.

एफडीआई का फुल फॉर्म

आपको बता दें कि एफडीआई का फुल फॉर्म “Foreign Direct Investment” होता है, हिंदी भाषा में इसे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी कहा जाता है |

ऐसा कहा जाता है कि किसी भी देश की विकास की स्थिति उस देश की अर्थव्यवस्था पर निर्भर करती है | इसके लिए उस देश को अन्य देशों का भरोसा जीतना बहुत परम आवश्यक होता है | अधिकतर देशों कानून सरल एवं लचीला भी बनाया जाता है, जिससे विदेशी निवेशक उस देश में निवेश के लिए आकर्षित भी हो सके एवं अपना निवेश उस देश में अधिक से अधिक करे | सभी देशों में निवेश करने के लिए कानून भी अच्छी तरह से बनाया जाता है, जिससे देश की आर्थिक स्थिति बहुत तन्दुरुस्त हो सके एवं निवेशक भी लाभ प्राप्त कर सकें | इसके लिए भारत में भी एक संस्था एफडीआई (FDI) की शुरुआत की गयी है, जिससे की देश में विदेशी निवेश में बढ़ावा मिले एवं देश को आर्थिक स्थिति को तंदुरुस्ती मिल सके |

Also Read-Desh Prem Par Nibandh In Hindi | Desh Prem Short Essay 

एफडीआई के प्रकार

एफडीआई मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं

  • ग्रीन फील्ड निवेश
  • पोर्टफोलियो निवेश

Also Read-Essay About 15 August In Hindi | 15 August Hindi Mai

एफडीआई (FDI) के नियम

  • ऐसा कहा जाता है कि चिंताजनक उद्द्यमों के प्रबंधन में शामिल होने के लिए आदेश में मौजूदा विदेशी उद्यमों के शेयरों का अधिग्रहण भी अच्छी तरह से हो सकता है।
  • आपको बता दें कि मौजूदा उद्यम एवं कारखानों पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी भलीभांति किया जा सकता है।
  • दरअसल 100% स्वामित्व के साथ एक नई सहायक कंपनी विदेशों में स्थापित भी अवश्य की जा सकती है।
  • ऐसा मानना है कि यह शेयर धारिता के माध्यम से एक संयुक्त उद्यम में ज़रूर शामिल हो सकते हैं।
  • आपको हम यह भी बता दें कि नई विदेशी शाखाओं, कार्यालयों एवं कारखानों को भी स्थापित भलीभांति किया जा सकता है।
  • दरअसल वर्तमान में उपलब्ध विदेशी शाखाओं एवं कारखानों को विस्तारित भी अच्छी तरह से किया जा सकता है।

Also Read-Freedom Fighters Nibandh In Hindi | Freedom Fighters Short

ऐसा कहा जाता है कि अल्पसंख्यक शेयर अधिग्रहण,उद्देश्य उद्यम के प्रबंधन में शामिल किये जाने का बहुत बड़ा प्रावधान भी है।

FDI के फायदे

  • आपको बता दें कि विदेशी निवेश वांछित निवेश एवं स्थानीय स्तर पर एकत्रित की गई बचत के बीच अवश्य भरा जा सकता है।
  • दरअसल प्रोद्योगिकी के अपग्रेडेशन का लाभ विकासशील देशों हेतु मशीनरी एवं उपकरण स्थानांतरित करने में विदेशी निवेश के कारण तकनीकी का भी आदान प्रदान ज़रूर होता है।
  • ऐसा कहा जाता है कि निर्यात प्रतिस्पर्धा में सुधार एफडीआई (FDI) मेजबान देशों में निर्यात के प्रदर्शन में काफी सुधार होगा |
  • रोज़गार सृजन के द्वारा विदेशी निवेश विकासशील देशों में आधुनिक क्षेत्रों में रोज़गार का सृजन भी अच्छी तरह से करता हैं।
  • उपभोक्ताओं को भरपूर लाभ – FDI विकासशील देशों में उपभोक्ताओं को नए उत्पादों के द्वारा से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का भरपूर लाभ होता है, 

Also Read- PET Full Form In College | Full Form Of PET Exam

आपको बता दें कि प्रतिस्पर्धी कीमतों पर माल की गुणवत्ता में भी बहुत अधिक सुधार देखने को अवश्य मिलता है |

एफडीआई (FDI) के नुकसान

ऐसा कहा जाता है कि विदेशी निवेश के कारण देश के निवेश के साथ प्रतियोगिता बहुत तेजी से बढ़ती हैं, जिससे घरेलू उद्योगों के लाभ में बहुत बड़ी गिरावट भी होती है, इसके अलावा प्रमुख घरेलू बचत में भी गिरावट आ जाती है।

आपको यह भी बता दें कि कॉर्पोरेट करों के द्वारा सार्वजनिक राजस्व हेतु विदेशी कंपनियों का भी भरपूर योगदान होता है एवं सरकार को विदेशी निवेशकों को, निवेश भत्ते, प्रच्छन्न सार्वजनिक सब्सिडी एवं टैरिफ सुरक्षा प्रदान करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी अवश्य लेनी पड़ती है, जिससे सरकार पर बहुत बड़ा भार पड़ता है |

Also Read- NCERT Full Form In Hindi | What Is NCERT Board

मुख्य बातें

  • आपको हम यह भी बता दें कि फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) निवेशकों के लिए क्लोज्ड मार्केट के बजाय ओपन मार्केट में सक्रियता से इस्तेमाल में अवश्य लाए जाते हैं।
  • दरअसल एफडीआई के प्रकारों में हॉरीजोंटल, वर्टिकल एवं कॉन्ग्लोमोरेट शामिल भी ज़रूर होते हैं। होरीजोंटल एफडीआई का अर्थ यह है किसी दूसरे देश में समान प्रकार के व्यवसाय की स्थापना करना जबकि वर्टिकल संबंधित तो अवश्य होता है परन्तु अलग होता है एवं कॉन्ग्लोमोरेट का मतलब होता है कोई असंबंधित व्यवसाय वेंचर।
  • ऐसा कहा जाता है कि ब्यूरो ऑफ इकनॉमिक एनालिसिस अमेरिका में एफडीआई को निरंतर ट्रैक भी करता है।
  • आपको हम यह भी बता दें कि चीन में ऐपल का निवेश एफडीआई का एक बहुत बड़ा उदाहरण है।

ऐसा कहा जाता है कि फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट आम तौर पर खुली अर्थव्यवस्थाओं में ही किए जाते हैं जो कुशल श्रमबल एवं निवेशक के लिए औसत से ऊपर विकास की संभावनाओं की पेशकश करते हैं। दरअसल एफडीआई में अक्सर केवल पूंजी निवेश से अधिक शामिल होता है। इसमें प्रबंधन या टेक्नोलॉजी के प्रावधान भी शामिल अवश्य हो सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि एफडीआई की मुख्य विशेषता यह भी होती है कि यह या तो प्रभावी नियंत्रण की स्थापना करता है या फिर इसका कम से कम विदेशी व्यवसाय के निर्णय निर्माण में उल्लेखनीय का प्रभाव बना होता है।