Full Form Of UPI In Hindi | What Does UPI Stands For

Full Form in Hindi

मित्रों UPI की फुल फॉर्म Unified Payments Interface होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of UPI in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि UPI ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं UPI ka full form Hindi Mai.

UPA का FULL FORM

आपको बता दें कि UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface होता है ये एक ऐसा तरीका है जिसकी सहायता से आप कहीं पे भी किसी भी समय अपने bank account से पैसे चाहे आप भेज सकते हैं अपने मित्र के account में या फिर रिश्तेदारों के account में, एवं यदि आपको किसीको payment करना है तो भी आप बहुत ही सरलता से UPI की सहायता से पैसे दे पाएंगे.

दरअसल यूपीआई (UPI) अपने उपयोगकर्ताओं को एक ही मोबाइल ऐप के माध्यम से कई बैंकों के खातों को Link करने की सुविधा भी देती है। बैंक खाते की तरह UPI ID भी हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग (Unique) भी होती है। जिसके माध्यम से हम पूरी तरह सुरक्षित तरीके से व सरलता पूर्वक फण्ड ट्रान्सफर भी अवश्य कर सकते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि यूपीआई (UPI) की सेवा का इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) या VPA बनाना पड़ेगा तथा उस VPA को अपने बैंक के खाते से लिंक करना पड़ेगा। अब आपको पैसे ट्रान्सफर करते समय सिर्फ उस व्यक्ति का UPI ID डालना होगा, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। और जितने पैसों का आप Transaction करना चाहते हैं। बस इतना सा काम, एवं UPI Pin डालने के पश्चात आपके पैसे आपके अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में Transfer हो जायेंगे, वो भी कुछ ही Seconds में। UPI अवकाश के दिन भी अपना काम करता है।

Also Read- MY LIFESTYLE

UPI की विशेषताएं

  • ऐसा कहा जाता है कि UPI हमें दिन में कभी भी, कहीं भी, एवं किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने की पूरी तरह से अनुमति देता है।
  • दरअसल हमें किसी भी पेमेंट को करने के लिए अपने सभी डिटेल्स देने की कोई आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। इससे बहुत अधिक समय भी बचता है एवं पैसों के लेन-देन बहुत जल्दी हो जाते हैं।
  • आपको बता दें कि UPI में ट्रांजेक्शन लिमिट कम से कम 1 लाख रूपए प्रति माह होती है, जो अन्य मोबाइल वॉलेट के मुकाबले बहुत अधिक है।
  • दरअसल इसके द्वारा आप पैसे मांगने की रिक्वेस्ट भी किसी से कर सकते हैं।

Also Read- NEFT Full Form In Hindi | What Is Full Form NEFT

यूपीआई की सुरक्षा व्यवस्था

  • दरअसल आप यूपीआई एप का प्रयोग अपने फोन से तभी कर सकते हैं, जब आपके खाते से आपके स्मार्टफोन का मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर होगा | तभी आप अपने फोन से ही ट्रांजैक्शन अवश्य कर सकते हैं | 
  • इसके पश्चात किसी को पैसे  भेजने के लिए आपको सबसे पहले यूपीआई पिन अवश्य डालना होता है, जो केवल चार अंकों का होता है | यह पिन केवल यूपीआई एप में प्रयोग होता है ।  
  • आपको बता दें कि इस सिस्टम का लाभ उठाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का भुगतान बिल्कुल भी नहीं करना पड़ेगा |

Also Read- सोयाबीन के बीज खाने से फायदे इन हिंदी | Roasted Chane बरी का तरीका

यूपीआई एप कैसे इस्तेमाल करें

  • दरअसल यूपीआई एप का प्रयोग करने के लिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड अवश्य कर लें | 
  • इसके पश्चात अपने बैंक का एप भी चुन लें |
  • फिर आपको इसके लिए एक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अवश्य पूरी करनी होगी |
  • रजिस्ट्रेशन करते समय आपको एप खोलने का पासवर्ड या पिन भी अवश्य सेट करना होगा।
  • इसके पश्चात आप अपने बैंक अकाउंट का चुनाव भी अवश्य कर लें |
  • फिर आप चुने गए एकाउंट से जुड़ने वाले एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस या फिर यूपीआई आईडी को ध्यान पूर्वक बना लें | 
  • इसके पश्चात यही ईमेल आईडी वर्चुअल पेमेंट एड्रेस अपने चुने गए खाते में पैसा ज़रूर पहुंचाएगा।
  • फिर आपको बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के लिए UPI PIN की आवश्यकता होगी | इसलिए यदि आपने पहले कभी UPI PIN सेट किया है तो यहां पर उसका प्रयोग कर सकते हैं यदि नहीं तो आप एक बार यूपीआई पिन सेट अवश्य कर लें |
  • इसके पश्चात आपको UPI PIN सेट करने के लिए अपने डेबिट कार्ड की डिटेल भी अवश्य भरनी होगी |
  • फिर आप किसी भी खाते में पैसे  तुरंत भेज सकते हैं और तुरंत मंगा भी सकते हैं।

Also Read-19 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

यूपीआई (UPI) कैसे काम करता है 

  • आपको बता दें कि यूपीआई का प्रयोग आप किसी भी बैंक के ग्राहक के लिए उपयोग अवश्य कर सकते हैं । इस एप में फंड ट्रांसफर के साथ-साथ मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट एवं शॉपिंग भी ज़रूर कर सकते हैं । 
  • दरअसल आप इस ऐप का प्रयोग केवल दुकानों पर पेमेंट के लिए ही कर सकते हैं। इसके साथ ही डिजिटल गोल्ड, शॉपिंग से लेकर इन्वेस्टमेंट तक सब कुछ इस एप के माध्यम से ही किया जा सकता है | 
  • मानना है कि इस यूपीआई एप को गूगल ने लॉन्च ज़रूर किया  है । गूगल की ये खास तकनीक ध्वनि तरंगों पर काम करके लोगों को बहुत अच्छी सुविधा प्रदान भी कर रही है |

Also Read – 18 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

UPI के फायदे

  • दरअसल UPI से आप बहुत ही सरलता से किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर अवश्य कर सकते हैं।
  • आप BHIM App, Phone Pay, Google Pay, Paytm आदि किसी भी App में UPI का प्रयोग कर सकते हैं।
  • इससे आप सिर्फ UPI PIN की सहायता से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको कोई बैंक अकाउंट Details की आवश्यकता नहीं होगी।
  • आप किसी भी तरह का पेमेंट भी तुरंत कर सकते हैं जैसे Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill pay, Ticket book, आदि।
  • आपको बता दें कि इसमें आपका Account secure रहता है। किसी भी तरह का पेमेंट पूरी security के साथ भलीभांति हो जाता है।
  • दरअसल इसकी Transaction Limit एक लाख रूपए प्रति माह होती है जो अन्य App से बहुत अधिक है।