IA Full Form in Hindi | कोर्स कैसे करें | संपूर्ण जानकारी

Full Form in Hindi

दोस्तों इस पोस्ट में आपको महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली हैं क्योंकि  इस पोस्ट में हम आपको IA Full Form in Hindi के बारे में बहुत सारी जानकारी देने वाले है।

IA का full form –

बता दें कि IA का full form  होता है Intermediate of Arts. Intermediate of Arts एक इंटर लेवल या फिर 12 वीं कक्षा स्तर का कोर्स  होता है जो कक्षा 10वीं या फिर मैट्रिक के सफल समापन के पश्चात स्कोर किया जा सकता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि मैट्रिक या फिर 10वीं कक्षा के पश्चात आपके पास करियर के कई सारे विकल्प आते हैं। वाणिज्य, विज्ञान, आईटीआई, कला,  एवं विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम आपके लिए उपलब्ध हैं। दरअसल आप उनमें से कोई भी कोर्स या फिर कोई भी  stream  चुन सकते हैं तथा अपना कैरियर भी बना सकते हैं.

IA कोर्स कैसे करें – 

यदि आप IA की कोर्स करना चाहते हैं या फिर IA की पाठ्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या फिर matric से अपनी पढ़ाई अवश्य पूर्ण करनी होगी। जिस विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या matric पूर्ण की है वह IA  course  की पाठ्यक्रम में शामिल अवश्य हो सकता है एवं वह IA कि पढ़ाई भी कर सकता है। IA कोर्स में दाखिले के लिए  passing mark ही पर्याप्त होनी चाहिए 

कुछ शीर्ष college में IA (intermediate of Arts)  पाठ्यक्रम में प्रवेश (admission) के लिए कम से कम 10 वीं कक्षा में बढ़िया प्रतिशत लाना अनिवार्य होगा.

IA में एडमिशन कैसे लें – 

यदि आप IA में एडमिशन कराना चाहते हैं तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि IA में एडमिशन कैसे लेते हैं तो IA में एडमिशन लेने के लिए आपको दसवीं पास होना चाहिए एवं साथ ही साथ कॉलेज में भी आपका  passing marks अवश्य आना चाहिए। तभी आप IA में एडमिशन या फिर प्रवेश पा सकते हैं 

परन्तु यदि आप IA के लिए कुछ अच्छे अच्छे IA कॉलेज में अपना नाम एडमिशन करवाना चाहते हैं या फिर दाखिला लेना चाहते हैं तो केवल आपको 10वीं में पासिंग नहीं कम से कम 10वीं में बढ़िया नंबर लाने होंगे.

फीस – 

बता दें कि IA कोर्स के लिए कोई tuition fee बिल्कुल भी नहीं लगता  है, क्योंकि अधिकतर कॉलेज केंद्र सरकार  या फिर राज्य  सरकार के अंतर्गत ही आते हैं।  इन सभी कॉलेजों में छात्र को सिर्फ परीक्षा शुल्क देना होता है एवं tuition fee के कोई शुल्क नहीं लगता है 

दरअसल IA कोर्स के लिए निजी कॉलेजों या फिर संस्थाओं की fee प्रति माह 1000 रूपए से आरंभ होती है और 10000 रूपए या फिर उससे अधिक तक लग सकती है.

IA के पश्चात जॉब options – 

ऐसे कुछ बच्चे इसके पश्चात आगे अपने पसंद के विषय में आगे जाकर पढ़ाई करते हैं। बता दें कि 12th के पश्चात बच्चे इन options कि तरफ जा सकते हैं –

  • Bachelor of Fine Arts (B.F.A)
  • Bachelor of Arts (B.A)
  • Bachelor of Hotel Management (B.H.M)
  • Integrated Law course (B.A + L.L.B)
  • Bachelor of Business Administration (B.B.A)
  • Bachelor of Fashion Design (B.F.D)
  • Bachelor of Journalism and Mass Communication (B.J.M)

ऊपर बताए गये options में से कोई एक अपनी रूचि से चुनकर अपने लिए फील्ड अवश्य चुन सकते हैं।