ICU Full Form in Hindi Full Form of ICU in Medical Term

ICU Full Form in Hindi | Full Form of ICU in Medical Term

Full Form in Hindi

मित्रों ICU की फुल फॉर्म Intensive Care Unit होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of ICU in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि ICU ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं ICU ka full form Hindi Mai.

ICU की फुल फॉर्म

आपको हम बता दें कि ICU की फुल फॉर्म Intensive Care Unit होती है. इसको Hindi में गहन चिकित्सा केन्द्र भी कहते हैं. ICU मेडिकल का वह Department होता है जहां गंभीर रोगियों का इलाज भी अच्छी तरह से किया जाता है.

दरअसल ICU मे किसी भी व्यक्ति को तब ही भर्ती किया जाता है जब उसकी हालत बहुत गंभीर हो या उसके बचने की संभावना बिल्कुल कम हो. ICU Hospital का वह Department होता है जहाँ अत्याधुनिक Machine एवं उपकरण मौजूद होते हैं जिनकी सहायता से मनुष्य को बचाने की पूरा प्रयत्न किया जाता है. ICU मे बहुत संवेदनशील एवं अच्छी तरह विकसित मशीनें होती हैं जो बीमार मनुष्य के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है.

आईसीयू के उपकरण

आपको बता दें कि Critical Patient की देखभाल करने के लिए ICU में बहुत सारे Equipment होते हैं ताकि हर बीमारी के रोगी का Treatment किया जा सकें। यूं तो इस विभाग में सैकड़ों Equipment होते हैं परन्तु हम उनमें से कुछ आवश्यक के बारे में आपको डिटेल में बताएंगे।

Ventilators – दरअसल जब मनुष्य की हालत Critical होती है और उसे Breathing ना आ रही हो तो उसे Ventilator पर अवश्य ले जाया जाता है|

Dialysis Machine –Dialysis में मनुष्य के Blood को निकालकर उसे तुरंत साफ़ करके फिर से उसकी Body में डालते हैं|

External Pacemakers – आपको बता दें कि जब Patient का Heart काम करना बिल्कुल बंद कर देता है तो Pacemaker की सहायता से रोगी की Heartbeats बहुत ही तेज की जाती हैं ताकि Heart वापस Normal Condition में आ सके।

Also Read-17 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

Suction Tubes –ये वह Tube होती है जिसे डॉक्टर Surgery के दौरान अपने प्रयोग में लाते हैं|

Iv Pump –जब मरीज Medicine खाने या पीने में पूरी तरह से असमर्थ होता है तब इस Pump के द्वारा शरीर में दवाइयां अवश्य डाली जाती हैं|

Pulse Oximeter –यह Oximeter तब प्रयोग किया जाता है जब व्यक्ति के Blood में Oxygen की मात्रा बहुत कम हो तो Doctor इस Equipment की सहायता से Blood में Oxygen की मात्रा को नापते हैं|

EEG Box − इस Equipment का इस्तेमाल doctors आई.सी.यू में patient के रोग के बारे में एक से अधिक Information लेने के लिए करते हैं।

Also Read-18 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

आई सी यू के फायदे

दरअसल किसी भी अस्पताल में Intensive Care Unit होने के बहुत लाभ होते हैं। हालांकि, ये Critical Conditions में ही प्रयोग किया जाता है परन्तु यदि आप कभी भी किसी बीमारी के लिए Hospital सिलेक्ट करें तो किसी ऐसे अस्पताल को ही चुनें जिसमें ICU Department मौजूद हो क्योंकि

  • ये Unit अस्पताल की दूसरी Units से पूरी तरह से अलग होती है। हम यह कह सकते हैं कि ये एक specialized place भी होता है।
  • आपको बता दें कि इस विभाग में Serious patients को बहुत करीब से Monitor भी आसानी से किया जाता है।
  • दरअसल Patient की monitoring, stabilizing and recovery के लिए वहां खास उपकरणों का इंतजाम भी रहता है।
  • ऐसा कहा जाता है कि Specially trained नर्स को ही यहां काम करने को दिया जाता है ताकि patients का अच्छी तरह से ध्यान में रखा जा सकें।
  • आईसीयू में अक्सर Patient एवं Nurse का रेश्यो 1:2 का होता है।

इस विभाग के लिए Doctors हर समय चौकन्ने भी रहते हैं।

Also Read-15 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

ICU का खर्च

ICU के खर्च के बारे में बताना बहुत ही कठिन होता हैं क्योंकि सभी अस्पतालों में इसका चार्ज वहाँ के नियमानुसार अलग – अलग हो सकता हैं किसी सस्था द्वारा  संचालित या सरकारी अस्पतालों में इसका चार्ज बहुत ही कम हो सकता हैं पर प्राइवेट अस्पतालों में इसका खर्च अक्सर बहुत अधिक ही होता हैं इसकी जानकारी आपको सम्बंधित अस्पताल से भी प्राप्त हो सकती है.

इसका खर्च आपको अपनी जेब से ही देना होता हैं प्राइवेट अस्पताल में ये बहुत ही मंहगा हो सकता हैं अनुमानित ICU का प्रतिदिन का 50,000 से 70,000 रूपए तक का खर्च आ सकता हैं एवं सभी अस्पताल मे इसका charge  पूरी तरह से अलग अलग होता हैं कही अधिक तो कही पर कम भी होता हैं वही आप ये सुविधा घर पर लेते हैं तो इसका खर्च 10,000 से 15,000 रूपये तक अवश्य आ सकता है.

इसका खर्च आपको अपनी जेब से ही देना होता हैं प्राइवेट अस्पताल में ये बहुत ही मंहगा हो सकता हैं अनुमानित ICU का प्रतिदिन का 50,000 से 70,000 रूपए तक का खर्च आ सकता हैं एवं सभी अस्पताल मे इसका charge  पूरी तरह से अलग अलग होता हैं कही अधिक तो कही पर कम भी होता हैं वही आप ये सुविधा घर पर लेते हैं तो इसका खर्च 10,000 से 15,000 रूपये तक अवश्य आ सकता है.

Also Read-10 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

ICU के नियम

आपको बता दें कि ICU के बहुत सारे नियम होते हैं जिसके बारे में बताना थोड़ा कठिन होता हैं पर हम आपको कुछ नियम ऐसे बता रहे हैं जिससे कि आपको पता चल सके कि ICU में क्या क्या नियम रखे जाते है.

  • कोई भी मनुष्य बिना डॉक्टर की सलाह के ICU के रोगी को बिल्कुल भी नहीं मिल सकता
  • कोई भी आम इंसान ICU में इलाज चलने के दौरान रोगी के पास बिल्कुल भी खड़ा नहीं रह सकता
  • आपको बता दें कि ICU में स्वछता का विशेष रूप से ध्यान दिया जाता हैं यह किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए ही किया जाता है
  • आप रोगी को कोई भी किताब या धार्मिक पुस्तक आदि पढ़ कर सुना सकते हैं 
  • जब मनुष्य पूरी तरह से स्वस्थ होता हैं तो उसको कुछ आवश्यक निर्देशों व ज़रूरी दवाइयों के साथ अस्पताल से पूरी तरह से छुट्टी भी दी जाती है

आपको बता दें कि ICU के कई सारे अलग – अलग नियम होते हैं एवं यह सिर्फ आम व्यक्ति पर लागू ना होकर कई नियम डॉक्टर तथा नर्स आदि पर भी लागू होते हैं जिसका सभी को पालन करना बहुत ही आवश्यक होता है.

Also Read-EVM Full Form In Hindi | What is EVM