IES Full Form In Hindi What Is IES Examination In UPSC

IES Full Form | IES Officer कैसे बनते है ?

Full Form in Hindi

मित्रों IES की फुल फॉर्म Indian Engineering Services होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of IES in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि IES ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं IES ka full form Hindi Mai.

IES का full form

हम आपको बता दें कि IES full form “Indian Engineering Services (IES)” होता है। हिंदी में आईईएस का फुल फॉर्म “भारतीय इंजीनियरिंग सेवा” होता है। इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (IES) वे सेवाएं हैं जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत सरकार के तकनीकी एवं प्रबंधकीय कार्यों को भलीभांति पूरा अवश्य करती हैं।

भारत सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से अपने सिविल सेवकों तथा अधिकारियों की भर्ती भी करती है। कई उम्मीदवार सीमित संख्या में पदों के लिए परीक्षा भी देते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिफारिश पर IES अधिकारियों का चयन संघ सरकार के द्वारा ही अवश्य किया जाता है।

दरअसल इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज वे सेवाएं हैं जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत सरकार के तकनीकी एवं प्रबंधकीय कार्यों को निष्ठापूर्वक पूर्ण भी करती हैं। भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) भारत सरकार के तकनीकी कार्यों को पूरा करने वाली नागरिक सेवाएँ भी मानी गई हैं। IES की Salary कम से कम 16000 रूपए से लेकर 40 हजार रूपए तक हो सकती है। इस एग्जाम को कराने वाली संस्था यूपीएस ही कराती है। जो उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती कराने वाली सरकारी संस्था मानी गई है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि IES बनने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत कड़ा परिश्रम करना होता है क्योंकि, इस पद के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा अभ्यर्थियों को अंग्रेजी में उत्तर देना होता है | इसके साथ ही इस परीक्षा में  ग्रेजुएट किये हुए अभ्यर्थी नहीं शामिल हो सकते हैं, क्योंकि इस पद के लिए केवल बीटेक ही छात्र आवेदन कर सकते हैं |

IES बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

1. इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास कम से कम B.Tech की डिग्री Civil, electrical, mechanical, electronic and telecommunications में से किसी ट्रेड से होनी बहुत ज़रूरी होता है |

2. ध्यान रहे कि अतिरिक्त इस पद के लिए भारत, नेपाल एवं भूटान के नागरिक ही इसको आवेदन कर सकते हैं |

Also Read- JEE Full Form In Hindi | What Is meaning of JEE

आयु सीमा

  • आपको बता दें कि इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होना बहुत ही आवश्यक होता है।
  • दरअसल रक्षा सेवाओं में काम करते हुए अपंग व्यक्तियों को कम से कम 4 साल तथा केंद्र सरकार में काम करने वाले कर्मचारियों को Age Limit में कम से कम 5 वर्ष की  रियायत अवश्य दी जाती है ।
  • नॉन क्रीमी लेयर में आने वाले ओबीसी  उम्मीदवार को कम से कम 3 वर्षों की छूट अवश्य दी जाती है.

SC/ST में आने वाले उम्मीदवार को कम से कम 5 वर्षों की छूट ज़रूर दी जाती है.

Also Read-IAS Full Form In Hindi | Who Is An IAS Officer

परीक्षा पैटर्न

कहा जाता है कि इस पद के लिए केवल तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थी को इस पद के लिए चयनित भी कर लिया जाता है, जो इस प्रकार से हैं

1. Preliminary exam

2. Mains exam

3. Interview (personality test)

Also Read-महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र | aigiri nandini| lyrics| benefits| story |Meaning in

IES अधिकारी का वेतन

एक  IES officer को salary Basic Pay, dearness allowance , Transportation Allowance , HRA  कुल मिलाकर लगभग 50,000  रूपये सैलरी अवश्य प्रदान की जाती है ।

IES के अधिकार

  • अधिकारी को देश के विकास में अहम योगदान देने का पूर्ण रूप से अधिकार प्राप्त होता है |
  • इस पद काम करने वाले अधिकारी देश के हित के लिए हर संभव अपना कार्य निष्ठापूर्वक कर सकते हैं | 
  • किसी भी अधिकारी से सलाह लेने की कोई ज़रूरत नहीं होती है |
  • IES अधिकारी के रूप में चयनित उम्मीदवार भारत सरकार की विभिन्न तकनीकी विभागों में तकनीकी जिम्मेदारियों को निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका खूब बढ़िया तरीके से निभाते हैं । 

एक IES अधिकारी बनने के लिए न्यूनतम योग्यता इंजीनियरिंग के केवल 4 विषयों में से किसी एक में ग्रेजुएशन होना बहुत अनिवार्य माना गया है ।

Also Read-महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र | aigiri nandini| lyrics| benefits| story |Meaning i

IES Officer को मिलने वाली सुविधाएं

एक इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी के रूप में नियुक्ति के साथ ही आपको भारत सरकार के Class A(क्लास वन )ऑफिसर की सारी सुविधाएँ अवश्य मिलती हैं ।   एक इंजीनियरिंग सेवा का अधिकारी बहुत ही कम आयु में बहुत ऊंचे ओहदे तक अवश्य पहुंच जाता है तथा उनको अन्य कई उच्च पदस्थ अधिकारी रिपोर्ट भी भलीभांति करते हैं ।

एक इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी को मिलने वाली सुविधाओं की तुलना वास्तव में किसी भी अन्य क्लास वन अधिकारी से बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है। इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं की बात ही कुछ और होती है और यही बात इस सेवा को अपने आप में इतना खास एवं महत्वपूर्ण भी बनाती हैं ।

Also Read-दुर्गाष्टोत्तरशतनामस्तोत्रम् (श्री दुर्गासप्तशती) 108 Names

दरअसल एक इंजीनियरिंग सर्विस ऑफिसर के रूप में  मिलने वाली अन्य सुविधाओं की सूची इस प्रकार से है

  • रहने के लिए बँगला. 
  • आने जाने के लिए गाड़ी.
  • ड्राइवर.
  • चपरासी.
  • घरेलू नौकर.
  • निजी सहायक 
  • सीजीएचएस की स्वास्थ्य सुविधा.
  • यात्रा भत्ता.

 इसके अलावा ग्रैच्युटी सहित अन्य तमाम सुविधाएँ जो बहुत ही सामान्य रूप से किसी भी अधिकारी को प्राप्त होता है । IES को भारत के कठिनतम परीक्षाओं में से एक माना जाता है। क्योंकि सांख्यिकीय आधार पर प्रति हजार में से एक उम्मीदवार का ही चयन होता है। तकनीकी विषय, उच्च प्रतियोगिता एवं सरकारी उपक्रमों में मिली जिम्मेदारी तथा महत्व के कारण समाज में आईइएस अधिकारी(IES Officer) को बहुत ही आदर एवं सम्मान प्राप्त होता है!