IFS Full Form In Hindi What Is IFS In Forest Department

IFS Full Form In Hindi | What Is IFS In Forest Department

Full Form in Hindi

दोस्तों IFS की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Indian Forest Service.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of IFS in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि IFS क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने IFS का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of IFS Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

IFS का full form

आपको यह बता दें कि IFS का full form Indian Foreign Service  होता है। हिंदी में आईएफएस का फुल फॉर्म भारतीय विदेश सेवा है। जो भारतीय विदेश सेवा (IFS) भारत सरकार की कार्यकारी शाखा की केंद्रीय सिविल सेवा के ग्रुप A एवं ग्रुप B के तहत प्रशासनिक राजनैतिक सिविल सेवा होता है।

इतिहास

ऐसा कहा गया है कि भारत में इंडियन फॉरेन सर्विस का इतिहास बहुत ही पुराना है, तथा इसका प्रारंभ ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा सन 1783 में की गई थी।आपको यह बता दें कि आईएफएस का मॉडर्न एवं अभी लागु रूप 9 अक्टूबर सन 1946 को बनाया गया।

Also Read-17 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

पात्रता

अगर कोई भी भारतीय विद्यार्थी जिसमें किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है, IFS तथा अन्य 24 पोस्ट के लिए कंडक्ट किए जाने वाले यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम में अपीयर भी हो सकता है।दरअसल विद्यार्थी की आयु कम से कम 21 साल एवं अधिक से अधिक 32 साल अवश्य होनी चाहिए।

यहां तक की अधिकतम आयु में अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार कम से कम 3 से 5 साल तक की छूट अवश्य दी गई है।कोई भी जनरल कैटेगरी से बिलोंग करने वाला छात्र, मैक्सिमम कम से कम 6 बार आईएएस एग्जाम के लिए अटेम्प्ट कर सकता है।वही ओबीसी के के विद्यार्थी कम से कम 9 बार एवं एससी एसटी विद्यार्थी के लिए कोई लिमिट नहीं रखा गया है।

Also Read-Mind Question In Hindi With Answer और पहेली और उत्तर

एग्जाम पैटर्न

आपको यह बता दें कि IFS (आईएफएस) पोस्ट के लिए जो यूपीएससी द्वारा एग्जाम कंडक्ट किया जाता है, उसके मुख्य तीन निम्न चरण होते हैं

  • प्रिलिमनरी
  • मेंस एग्जाम
  • इंटरव्यू

Also Read-Dard e Dil Shayari ,Dard Hindi Shayari in Hindi

आईएफएस ऑफीसर पोस्ट और प्रमोशन

  • Third Secretary- Entry level
  • Second Secretary
  • First Secretary
  • Counsellor
  • Minister
  • Deputy High Commissioner
  • Ambassador

Also Read- JEE Full Form In Hindi | What Is meaning of JEE

आईएफएस ऑफिसर को मिलने वाली सुविधाएं

एक आईएफएस ऑफिसर की ट्रेनिंग के पश्चात जब पोस्टिंग दूसरे देश में होती है, तो यह सब सुविधाएं अवश्य मिलती हैं

  • आपके परिवार के साथ रहने के लिए एक अच्छा मकान 
  • एक गाड़ी ड्राइवर के साथ
  • बिल- पानी, बिजली, मोबाइल जैसे सभी बिल की फ्री सेवा 
  • लोकल लैंग्वेज सीखने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना 
  • लोकल कल्चर सीखने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना 

ऑफिसर के 2 बच्चों तक को पढ़ाने का पूरा खर्च अपने ऊपर लेना

Also Read-Full Form of CISF In Hindi | What is CISF Full form

सैलरी

आपको यह बता दें कि आईएफएस ऑफिसर की सैलरी भी आईएएस के बराबर ही होती है, अर्थात प्रारंभ में एक इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफीसर को 50000 से 70000 रूपए तक महीने का मिल सकता है, इसके अलावा जिस देश में ऑफिसर की पोस्टिंग होगी उस देश के करेंसी के हिसाब से बिल्कुल अलग से हर महीने दो से 300000 रूपए ही मिलेंगे।

जिम्मेदारियां

इंडियन फॉरेन सर्विस अधिकारियों को विदेशी धरती पर भारत के लिए बहुत सारे कार्य करने भी होते हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं

  • आपको बता दें कि भारत को अपने दूतावासों, उच्च आयोगों, वाणिज्य दूतावासों एवं संयुक्त राष्ट्र जैसे बहुपक्षीय संगठनों में स्थायी मिशनों का प्रतिनिधित्व करना होता है.
  • ध्यान रहे कि एनआरआई एवं पीओआई के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध को अधिक बढ़ावा देना;
  • उनकी पोस्टिंग के देश में भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा भी करना;
  • जिस देश में अधिकारी की पोस्टिंग होती है उसके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध को बहुत अधिक बढ़ावा देना;
  • आपको बता दें कि विदेशियों एवं भारतीय नागरिकों को विदेश में कांसुलर सुविधाएं भी प्रदान करना;
  • कहा जाता है कि पोस्टिंग के देश में विकास एवं नई नीतियों पर सटीक रिपोर्टिंग करना, जो भारत की नीतियों के निर्माण को प्रभावित करने की अधिक संभावना होती है;

जिस देश में अधिकारी का पोस्टिंग होता है, वहां के अधिकारियों के साथ पूरी तरह से अलग अलग मुद्दों पर समझौता व वार्ता भी करना होता है।

IFS परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना बहुत आवश्यक होता है

  • आवेदक के पास आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड होना परम आवश्यक होता है।
  • आवेदक के पास डिग्री प्रमाण पत्र होना बहुत ज़रूरी है ।
  • जाति प्रमाण पत्र होना भी ज़रूरी होता है।
  • आयु प्रमाण पत्र होना परम आवश्यक है।
  • बैंक अकाउंट की पासबुक अवश्य होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन हेतु अवश्य होनी चाहिए।

आईएफएस की भर्ती प्रक्रिया

आपको यह बता दें कि IFS अधिकारियों का चयन UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से ही किया जाता है। यूपीएससी परीक्षा में ग्रुप ए एवं ग्रुप बी सेंट्रल सेवाओं में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा / परीक्षा के तीन दौर होते हैं। ये प्रीलिम्स, मेन्स एवं इंटरव्यू है। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवार प्रशिक्षण के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी जाते हैं। भर्ती का दूसरा तरीका ग्रुप बी सेवाओं से पदोन्नति के माध्यम से होता है। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग उम्मीदवार का चयन करता है। दूसरे शब्दों में, इस चयन के माध्यम से अधिकारी मंत्रालय में संयुक्त सचिव का पद को प्राप्त कर सकता है।

आईएफएस के पेशेवरों

सबसे पहले, IFS अधिकारी देश का प्रतिनिधित्व करता है और राष्ट्रीय उद्देश्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है।दूसरे, अधिकारी को काम के लिए दुनिया भर में यात्रा करनी पड़ती है और मशहूर हस्तियों और बड़े नामों के साथ बैठना भी पड़ता है। इस तरह, IFS अधिकारियों को दुनिया और उसके विभिन्न पहलुओं का अनुभव होता है।साथ ही, IFS अधिकारियों को राजनयिक छूट प्राप्त है