IPL ka Full Form |आईपीएल के नियम | पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में IPL Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं IPL की Hindi में Full Form  क्या होती है।

आईपीएल का फुल फॉर्म –

बता दूँ कि आपीएल का फुल फॉर्म “इंडियन प्रीमियर लीग” होता है | शुद्ध हिंदी में आईपीएल को “भारतीय प्रधान संघ” कहा जाता है | आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई से अनुमति लेनी बहुत ही अनिवार्य होती है |

आईपीएल (IPL) क्या है –

आपको यह बता दूँ कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) एक टी 20 मैच होता है |  इस लीग को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है | इस लीग में भारत सहित अन्य देशों की टीमें भी भाग लेती रहती है | आईपीएल की क्रिकेट टीमें भारतीय शहरों या राज्यों को रिप्रेजेंट करती हैं | इन टीमों में ही पूरी लीग के मैच होते हैं | जो टीम लगातार जीत दर्ज करती रहती है वह अंत में फ़ाइनल तक अवश्य पहुंच जाती है |

दरअसल फ़ाइनल में टीम को पहुंचने के लिए उसका स्कोर कार्ड सबसे ज्यादा होना चाहिए | जो टीम फ़ाइनल में जीत दर्ज करती है ठीक उसे ही आईपीएल का विजेता घोषित किया जाता है |

आईपीएल का आरंभ –

ध्यान रखने वाली बात यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग का प्रारम्भ सन 2008 में किया गया था | आईपीएल का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा ही किया जाता है | प्रत्येक वर्ष इसमें टीमों की संख्या अधिक एवं कम होती रहती है | वर्तमान (सन 2021 तक) समय में इसमें कुल 8 टीमें हैं, यह सभी इस टूर्नामेंट में भाग अवश्य लेंगी | इंडियन प्रीमियर लीग को आरंभ करने का श्रेय ललित मोदी को ही माना जाता है | ललित मोदी ही सन 2008 में इस लीग के फाउंडर एवं पूर्व कमिश्नर बने थे |

आईपीएल के नियम – 

  • आईपीएल के नियम के अनुसार एक टीम के द्वारा कम से कम 5 विधियों से खिलाड़ियों का अधिग्रहण अवश्य किया जा सकता है, इसके लिए वार्षिक नीलामी का आयोजन भी किया जाता है इसको खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर, घरेलू खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर करके, नवोदित खिलाड़ी, हस्ताक्षर करने के प्रतिस्थापन, वार्षिक नीलामी के द्वारा ही किया जाता है |
  • एक टीम में सोलह खिलाड़ी, एक फिजियोथेरेपिस्ट एवं एक कोच को चुना जाता है | टीम चुनते समय अंतिम में चार विदेशी खिलाड़ियों को अवश्य चुना जाता है | अंतिम रूप से खेलने वाले 14 भारतीय खिलाड़ियों को प्रत्येक टीम में सम्मिलित होना बहुत ही आवश्यक होता है |
  • दरअसल बीसीसीआई के द्वारा अंडर -22 से 6 खिलाड़ियों को शामिल अवश्य किया जाता है | प्रत्येक टीम में कम से कम न्यूनतम एक खिलाड़ी होना बहुत ज़रूरी होता है.
  • बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई नियमों में परिवर्तन किया जा रहा  है | बीसीसीआई के द्वारा अगले संस्करण में ‘पावर प्लेयर’ का नियम आरंभ करने पर विचार किया जा रहा है | इस नियम से टीम के द्वारा मैच में कभी भी विकेट गिरने के पश्चात् या ओवर समाप्त होने के पश्चात् खिलाड़ी को पूरी तरह से बदला भी जा सकता है | इसका अंतिम फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ही हो सकता है |
  • इस नियम के द्वारा टीमों को अंतिम-11 के बजाए 15 खिलाड़ियों को अवश्य चुनना होगा | जिससे जब खिलाड़ी बदलने की ज़रूरत हो तो  ‘पावर प्लेयर’ के द्वारा इन्हें पूर्ण रूप से बदला भी जा सके |

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.