KTM Full Form In Hindi What is KTM Bike

KTM Full Form In Hindi | What is KTM Bike

Full Form in Hindi

मित्रों KTM की फुल फॉर्म Kraftfahrzeuge Trunkenpolz Mattighofen होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of KTM in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि KTM ka full form kya hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं KTM ka full form Hindi mai.

KTM का FULL FORM

आपको बता दें कि केटीएम एक ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल कंपनी है जिसकी स्थापना सन 1934 में ऑस्ट्रिया के मैटघोफ़ेन में इंजीनियर हैंस ट्रुकेनपोलज़ ने की थी। बाद में व्यवसायी अर्नस्ट क्रोनरीफ ने कंपनी में निवेश भी किया तथा इसका नाम बदलकर क्रोनरिफ ट्रुकेनपोलज़ मैटिफ़ॉफ़ेन (केटीएम) कर दिया।

Also Read- Akbar Birbal Stories in Hindi with Moral | मनोरंजक कहानियां

ऐसा कहा जाता है कि KTM एक ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल company होती है, यह एक धातु की काम करने वाली दुकान के रूप में आरंभ हुई एवं इसका नाम क्राफ्टफ्राह्यूज़ेग ट्रुकेनपोलज़ मैथिफ़ेन रखा गया. “Kraftfahrzeuge के लिए जर्मन-अंग्रेजी अनुवाद मोटर वाहन है, हंस Trunkenpolz, संस्थापक एवं “Mattighofen” से “Trunkenpolz” जो कि company का स्थान है. जहां ऑस्ट्रिया, Mattighofen में स्थित है, बाद में व्यवसायी अर्नस्ट क्रोनरीफ़ ने कंपनी में निवेश किया एवं इसका नाम बदलकर क्रोनरिफ़ ट्रुकेनपोलज़ मैटिफ़ॉफ़ (KTM) भी कर दिया।

दरअसल KTM एक तरह की Automobile कंपनी है जो की bikes एवं बाकि वाहनों का निर्माण करती है। इसका नाम KTM के फाउंडर तथा कंपनी के शेयर पार्टनर एवं जहाँ इसकी शुरुआत हुई उसके नाम पर ही रखा गया है। यह KTM industries एजी एवं Bajaj Auto के स्वामित्व वाली स्पोर्ट्स वाहनों का निर्माण भी करती है।

Also Read- JCB Full Form In Hindi | What is JCB Machine

आपको यह भी बता दें कि KTM मुख्य रूप से अपने off-road bike के लिए जाना जाता है | लम्बे समय तक इसके द्वारा off-road bike का निर्माण होता रहा लेकिन लोगो के पसंद को मध्यनजर रखते हुए इन्होने सन 1990 के दशक में सड़क मोटर साइकिल एवं स्पोर्ट्स कार का उत्पादन के लिए स्वयं को विकसित भी किया तथा company का विस्तार अच्छी तरह से किया |

Also Read- Full Form of ITI In Hindi | What is ITI Full Form

ध्यान देने वाली बात यह है कि इन्होने वर्ष सन 2015 तक कई ऑफ-रोड बाइक बेचीं, स्पोर्ट्स कार एक्स-बो का उत्पादन सन 2007 में इनके द्वारा आरंभ किया गया | सन 2012 से लगातार 4 वर्षो तक यह यूरोप की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता के रूप में बनी रही तथा साथ ही विश्व स्तर पर ऑफ-रोड मोटरसाइकिल निर्माताओं की सूचि में अपनी पहचान भी अच्छी तरह बनाई |

KTM का इतिहास

आपको बता दें कि KTM की बीज सन 1934 में ऑस्ट्रिया में पड़ी। KTM AG दरअसल एक ऑस्ट्रिया की स्पोर्ट्स कार एवं मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जिसकी निजता KTM INDUSTRIES AG एवं भारतीय निर्माता बजाज ऑटो के पास है।ऑफ रोड बाइक्स के लिए मशहूर KTM ने तब बाज़ार में तहलका मचा दिया जब उसने सन 1992 में शहर की सड़को पर बेधड़क दौड़ने के लिए अपनी पहली बाइक निष्ठापूर्वक उतारी।

Also Read- JBT Full Form And Meaning | Full Form Of JBT In Hindi

ऐसा कहा जाता है कि दूसरे विश्वयुद्ध के पश्चात उसने स्वयं की मोटरबाइक बनाना आरंभ किया। सन 1953 में बिजनेसमैन Ernst Kronreif इस कंपनी का शेयर पार्टनर बना तब इसे कंपनी का स्वरूप भी दिया गया तथा नाम भी रखा गया Kronreif & Trunkenpolz Mattighofen, यहाँ आकर KTM को अस्तित्व भी मिला एवं तभी से KTM ने बाजार में तहलका मचाना आरंभ कर दिया।

आपको बता दें कि केटीएम एजी पूर्व में केटीएम स्पोर्ट मोटरसाइकिल एजी एक ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल एवं स्पोर्ट्स कार निर्माता है जो पियर मोबिलिटी एजी तथा भारतीय निर्माता बजाज ऑटो के स्वामित्व में से एक है। कहा जाता है कि ऑस्ट्रियाई देश ने एक केटीएम बनाया परन्तु केटीएम कंपनी के अन्य देशों में कई शाखाएं भी हैं। ऑस्ट्रियाई में मुख्यालय मैटीघोफेन ऑस्ट्रेलिया का एक बहुत बड़ा शहर है जहां बाइक भी बनाई जाती हैं।

Also Read-  JEE Full Form In Hindi | What Is meaning of JEE

आपको बता दें कि केटीएम बहुत ही लोकप्रिय है क्योंकि बजाज ऑटो के समर्थन से केटीएम का कम से कम 47% हिस्सा हासिल करने में पूरी तरह से कामयाब रहा।अतः यह निष्कर्ष निकालता है कि आपको उचित मूल्य के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद मिलते हैं, अच्छी तरह से केटीएम बाइक भी सस्ते होते हैं अगर दूसरे छोर से समान सेगमेंट एवं गुणवत्ता वाली बाइक की तुलना में, यह बहुत ही लोकप्रिय हो जाएगा।

कहा जाता है कि KTM की बाइक्स को हर 15-16 महीनों में सदैव अपडेट मिलता है जो बाइक को सामान्य से बहुत अधिक बनाता है। पुर्जों की उपलब्धता – स्पेयर की कीमतें इतनी पॉकेट फ्रेंडली हैं कि हम डुप्लिकेट या फिर गैर-वास्तविक भागों को स्विच बिल्कुल भी नहीं करना चाहते हैं।

आपको यह भी बता दें कि जोहान ने इस बाइक में रोटेक्स कंपनी की मोटर को लगाया था एवं मोटरसाइकिल के अधिक हिस्सों को जोहान ने अपने दुकान में ही बनाया था। सन 1953 में इन बाईक्स का प्रोडक्शन करना आरंभ किया गया। उस दौरान इस कंपनी में सिर्फ और सिर्फ 20 कर्मचारी अपना कार्य भलीभांति किया करते थे। परन्तु आश्चर्य की बात तो यह थी कि केवल 20 कर्मचारी होने के बावजूद भी वह सब मिलकर कम से कम 1 दिन में 3 बाइक्स का निर्माण भी खूब अच्छी तरह से कर लेते थे। परन्तु अभी तक उस कंपनी को रजिस्टर्ड भी बिल्कुल नहीं कराया गया था।

दरअसल सन 1953 में Ernst Kronreif  नामक एक मनुष्य जो एक बहुत ही बड़ा बिजनेसमैन था, उसने इस कंपनी में इन्वेस्ट भी किया। इसके पश्चात इस कंपनी को Kronreif & Trunkenpolz Mattighofen के नाम से रजिस्टर्ड भी कराया गया। फिर उन्होंने सन 1954 में एक बाइक को लांच किया, जो बहुत तेज़ चलने वाली बाइक थी।