LLB Full Form In Hindi What is The Meaning Of LLB Law

LLB Full Form In Hindi | What is The Meaning Of LLB Law

Full Form in Hindi

मित्रों LLB की फुल फॉर्म Legum Baccalaureus or Bachelor of Law होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of LLB in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि LLB ka full form kya hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं LLB ka full form Hindi mai

LLB की Full Form

आपको यह बता दें कि LLB की सही Full Form होता है ‘Legum Baccalaureus’ जो की Latin भाषा के शब्द हैं. परन्तु सरल भाषा में या फिर कहे तो अंग्रेजी में LLB का मतलब Bachelor of Laws से होता हैं. यही वजह हैं कि LLB को BL भी कहा जाता हैं. यह Law के फील्ड में एक Undergraduate Degree भी  होती हैं.

कहा जाता है कि एलएलबी एक लैटिन भाषा का शब्द (Legum Baccalaureus) होता है! LLB कानून के क्षेत्र में एक Under Graduation Level का पाठ्यक्रम भी होता है! और इसे Law का First Professional Degree Course भी माना जाता है! LLB मे वकालत एवं वकीली की जानकारी भलीभांति दी जाती है। 

Also Read- JBT Full Form And Meaning | Full Form Of JBT In Hindi

एकदम सरल भाषा में कहें तो LLB कानून की डिग्री होती है जिसमे कानून से संबंधित शिक्षा प्रदान भी की जाती है! LLB की डिग्री में स्थानीय एवं अंतराष्ट्रीय कानून के उसूलों का मतलब भी बताया जाता है! और अनेक क़ानूनी पहलू को ध्यान में रखा जाता है!

एलएलबी कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता

  • आपको यह बता दें कि एलएलबी कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स द्वारा 50% मार्क्स के साथ 12th उत्तीर्ण किया गया हो!

Also Read- Terms of Service

अगर आप Graduation (BA, B.Com, B.Sc Degree) करने के पश्चात एलएलबी करना चाहते हैं या एलएलबी में प्रवेश करना चाहते हैं इसके लिए आपको 50% या इससे अधिक अंको में ग्रेजुएशन पास होना बहुत ज़रूरी भी होता है!

LLB कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्न प्रकार के Entrance exam को पास करना भी होता है जो निम्न प्रकार से हैं

Also Read- Privacy Policy

एलएलबी में कोर्स कितने प्रकार के होते हैं

ध्यान रहे कि LLB में बहुत महत्वपूर्ण Course को ही पढ़ाया जाता है जो कुछ मुख्य कोर्स जिनके नाम नीचे दिए जा रहे हैं

  • Criminals Law (अपराधियों का कानून) 
  • Cyber Law (साइबर कानून)
  • Family Law (पारिवारिक कानून) 
  • Law (बैंकिंग क़ानून)
  • Income Tax Law (आयकर कानून) 
  • Patent Attorney (पेटेंट ऐट्रोनि)

Corporate Law (कंपनी कानून)

Also Read- Full Form of ITI In Hindi | What is ITI Full Form

कोर्स समय अवधि

ऐसा कहा जाता है कि एलएलबी Course Duration 2 तरह की होता है! पहला 3 साल का कोर्स होता है तथा दूसरा 5 साल का एलएलबी course होता है! यदि आप 12th करने के पश्चात यह LLB course करते हैं तो LLB समय की अवधि केवल 5 साल की ही होगी! अगर आप ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात LLB में एडमिशन लेंगे तो इसकी समय आपके कोर्स की अवधि 3 साल की ही होगी अब यह आप पर निर्भर करता है कि कौन सा विकल्प आपको चुनना है! आपको हम बता दें कि LLB एग्जाम सेमेस्टर के आधार पर ही होते हैं! जैसे 3 साल में 6 सेमेस्टर होते हैं और 5 साल में 10 सेमेस्टर के हिसाब से यह कोर्स एवं एग्जाम होते हैं!

Also Read- KTM full Form In HIndi | What is KTM Bike

लाभ-

  • आपको बता दें कि कानून में स्नातक के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों जैसे मीडिया एवं कानून, शिक्षा, वाणिज्य तथा उद्योग, सामाजिक कार्य, राजनीति में भी अपना कार्य कर सकते हैं! इसका अर्थ कानून का अध्ययन आपको किसी भी क्षेत्र में ले जा सकता है!
  • यह बौद्धिक विकास को बढ़ाने में बहुत सहायता भी करता है इसके साथ ही आप इस ग्रेजुएशन को करने के पश्चात एक अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं!

यदि बात करे Name, Fame एवं Status की LLB में स्नातक दुनिया में प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय भी माना जाता है! जिसमे एक मनुष्य को हाई प्रोफेशनल लेवल का स्टेटस भी मिलता है!

ऐसा कहा गया है कि LLB करने के पश्चात आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन मिल जाते हैं जिनसे आप और भी अपने भविष्य को अच्छा बना सकते हैं! एक LLB का विद्यार्थी बहुत से क्षेत्रों में अपना करियर बना सकता है उसके पास एक से अधिक Opportunity होती है! जैसे Para Legal Volunteer, legal Blogging, content writing, legal freelancer, work from home, Adviser आदि।

दरअसल LLB को एक Undergraduate Law Degree के रूप में भी कहा जाता है। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के पश्चात विद्यार्थी LLM (Master of Laws)जैसे स्नातकोत्तर विधि पाठ्यक्रम में admission ले सकते हैं। LLB degree को कानून एवं law से जुडी हुई educational degree के रूप में भी जाना जाता है. LLB courses करने के दौरान students को law तथा कानून की पूरी जानकारी बहुत ही अच्छे तरीके से दी जाती है. इस degree को पूरा करने के पश्चात आप वकील (Lawyer) अवश्य बन जाते हैं और फिर आप court में भी मुकदमे अच्छी तरह से लड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि LLB करने के पश्चात विद्यार्थी कानून एवं नियमो के बारे में समझने लगता हैं. इसके पश्चात विद्यार्थी एक वकील या फिर उससे बढ़कर बहुत कुछ बन सकता है तथा अपनी काबिलियत एवं समझदारी के अनुसार अच्छी नौकरी भी प्राप्त कर सकता है.

दरअसल LLB में एडमिशन लेना बहुत ही सरल होता हैं. यदि आप 12वीं के पश्चात LLB करना चाहते हो तो उसके लिए आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 50% या फिर इससे अधिक अंको से उत्तीर्ण अवश्य होना होगा. दीक्षांत समारोह (Graduation )के पश्चात एलएलबी करने के लिए भी आपके Collage Marks 50% या फिर इससे ऊपर ज़रूर होने चाहिए.