MCB Full Form In Hindi Full Form Of MCB In Electricity

 MCB Full Form In Hindi | Full Form Of MCB In Electricity

Full Form in Hindi

मित्रों MCB की फुल फॉर्म Miniature Circuit Breakers होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of MCB in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि MCB ka full form kya hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं MCB ka full form Hindi mai.

 MCB की फुल फॉर्म 

आपको हम बता दें कि MCB की फुल फॉर्म Miniature Circuit Breakers होती है. इसको हिंदी मे मिनिएचर सर्किट ब्रेकर्स भी कहते है. दरअसल एमसीबी बिजली से सम्बंधित एक चीज होती है, जिसका प्रयोग ज्यादातर लोग अपने घरों में ही करते हैं, क्योंकि यह एक ऐसा इलेक्ट्रिकल स्विच भी होता है, जो लोगों के यहां शॉर्टसर्किट होने से बचाता है | इसलिए वर्तमान समय में जो लोग अपने घरों में बिजली का प्रयोग करते हैं, तो वो लोग घर में वायरिंग के समय एमसीबी को भी लगवा लेते हैं, क्योंकि अगर घर में किसी भी प्रकार का कोई शॉर्टसर्किट होता है, तो यह एमसीबी अपने आप गिर जाती है, जिससे पूरे घर की लाइट एकदम चली जाती है एवं लोगों का बहुत अधिक नुकसान होने से बच जाता है |

Also Read- जानें हाइट बढाने के घरेलू नुस्खे और उपाय | Exercise For Girls in Hindi

MCB का USE

बता दें कि MCB एक इलेक्ट्रिकल स्विच भी होता है, जो कि Fuse की तरह एकदम काम करता है | जब किसी सर्किट मे करंट की मात्रा बहुत अधिक हो जाती है, तो MCB अपने आप ही बंद हो जाती है, जिससे लोगों के यहाँ शॉर्टसर्किट होने से बच जाता है |  वहीं, वर्तमान समय में लगभग हर जगह Fuse के जगह MCB का इस्तेमाल भी किया जा रहा है | दरअसल MCB Overload होने के कारण बंद हो जाता है | इसके पश्चात कुछ समय बाद ही आप इसे दोबारा से आरंभ कर सकते हैं | वहीं अगर आप केवल Fuse  का प्रयोग भी करते हैं, तो करेंट का ओवरलोड हो जाने के कारण से फ्यूज को तुरंत बदलना पड़ता है, जिसमे समय बहुत अधिक लगता है | इसी कारण Fuse के जगह MCB का इस्तेमाल भी होता है | MCB को बनाने के लिए उसके अंदर कई वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है | इन सभी का काम अलग – अलग होता है, जो निम्न प्रकार से है

  • Body
  • Plunger
  • Load Terminal
  • Arc Chamber
  • Tripping Lever
  • Fixed Contact
  • Operating Knob
  • Supply Terminal
  • Magnetic Element
  • Operating Mechanism
  • Bi-Metallic Strip

दरअसल जब हम इन सभी चीजों को मिलाते है, तो एक पूरी MCB काम करना आरंभ करती है | MCB के अंदर दो तरह से Tripping होती है, परन्तु इन दोनो Tripping के लिए MCB मे दो अलग – अलग Components  का प्रयोग भी किया जाता है | 

Also Read- JCB Full Form In Hindi | What is JCB Machine

एमसीबी का कार्य सिद्धांत

आपको हम बता दें कि जब भी एमसीबी के माध्यम से निरंतर ओवरक्राउट बहता है, तो द्विध्रुवीय पट्टी एक दम गर्म होती है और झुकने से विक्षेपित भी होती है, बाईमेटैलिक स्ट्रिप का यह विक्षेपण एक यांत्रिक कुंडी को छोड़ता है. चूंकि यह यांत्रिक कुंडी ऑपरेटिंग तंत्र के साथ जुड़ा हुआ है, यह लघु सर्किट ब्रेकर संपर्कों को खोलने का कारण भी बनता है, तथा एमसीबी बंद हो जाता है जिससे सर्किट में प्रवाह को पूरी तरह से रोक दिया जाता है. वर्तमान के प्रवाह को पुनः आरंभ करने के लिए MCB को मैन्युअल रूप से अवश्य चालू करना होगा, यह तंत्र अधिक भार या अधिक भार के कारण उत्पन्न होने वाले दोषों से बचाता भी है।

परन्तु शॉर्ट सर्किट की स्थिति के दौरान, वर्तमान अचानक अधिक बढ़ जाता है, जिससे ट्रिपिंग कॉइल या सॉलॉइड के साथ जुड़े प्लंजर का इलेक्ट्रोमैकेनिकल विस्थापन हो जाता है, सवार यात्रा लीवर पर प्रहार भी करता है, जिसके कारण कुंडी तंत्र की एकदम तत्काल रिहाई होती है, जिसके परिणामस्वरूप सर्किट ब्रेकर संपर्क खुल जाते हैं, दरअसल यह एक लघु सर्किट ब्रेकर काम सिद्धांत का एक सरल विवरण था।

Also Read- A नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

MCB Features Hindi

  • आपको हम बता दें कि MCB को हैंडल करना बिजली के उपकरणों के साथ-साथ इंसानों के लिए भी बहुत अधिक सुरक्षित भी है।
  • दरअसल एमसीबी में, दोषपूर्ण तार मूल स्थिति से बहुत दूर जाते हैं जो दोषों का पता लगाने में बहुत ही सरल बनाता है।
  • यह एक घुंडी का इस्तेमाल करके एक बेहतर इंटरफ़ेस भी प्रदान करता है।
  • MCB पुन: प्रयोज्य है एवं इसलिए एकदम सस्ता भी है 
  • यह वर्तमान के प्रति बहुत अधिक संवेदनशील भी होता है।
  • आपूर्ति वापस करने के लिए, आपको बस घुंडी को एकदम से धक्का देना होगा।

Also Read- S नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

एमसीबी का उपयोग करने के लाभ

  • दरअसल यह एमसीबी का मुख्य उपयोग घरों को ओवरलोड से बचाने के लिए ही अवश्य किया जाता है।
  • हम बात करें कि एमसीबी फ्यूज की तुलना में करंट के प्रति बहुत अधिक संवेदनशील होता है।
  • जब भी शॉर्ट सर्किट की स्थिति अधिक बनती है तो एमसीबी अपने आप तुरंत बंद हो जाता है. अगर हम mcb का इस्तेमाल भी करते हैं तो आपूर्ति को फिर से आरंभ करना बहुत ही सरल पड़ता है।
  • अगर हम एमसीबी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फ्यूज को संभालने की तुलना में एमसीबी को संभालना विद्युत रूप से सुरक्षित भी होता है।
  • दरअसल एमसीबी पुन: प्रयोज्य, कम रखरखाव लागत एवं प्रतिस्थापन लागत भी होता है।
  • आपको हम बता दें कि जब कभी शॉर्ट सर्किट की स्थिति बन जाती है तो एमसीबी बंद हो जाता है तो आपूर्ति फिर से आरंभ करना बहुत ही सरल होता है।

Also Read- S नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE