क्या आप भी अर्थ जाने बिना चैट में Hmmmmm लिख देते हैं

Hmm | क्या आप भी अर्थ जाने बिना चैट में Hmm लिख देते हैं ?

Full Form in Hindi

What is the Meaning of HMM In Whatsapp Chat In Hindi. क्या आप भी अर्थ जाने बिना चैट में Hmm लिख देते हैं ? तो आइए जानते हैं Hmm के बारे में पूरी जानकारी।

Also Read-M नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

इसका सीधा जवाब यही होता है कि hmm का अर्थ – हाँ, हूँ, Yes, Ha Meri Ma कुछ भी हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सामने वाले को क्या मैसेज किया है। 

Also Read-OK Full Form In Hindi | What Is The Full Form Of OK

बता दें कि Hmmm एक ऐसा शब्द है जिसे हम अपने Expressions को व्यक्त करने के लिए उपयोग करते हैं।

आपने यह देखा होगा कि whatsapp, facebook, instgram पर यदि आप किसी से बाते करते हो तो हर कोई आजकल Short Form का प्रयोग बाते करते समय बहुत करते है. परन्तु सभी लोगो कों एसे शोर्ट फॉर्म में बात करने की आदत नहीं होती इसलिए वह confuse हो जाते है. वैसे सरल भाषा में कहे तो अभी तक h m m m इस शब्द का कोई भी Dictionary में meaning नहीं मिला है. लोग ऐसे ही इस शब्द कों बोलने लगे है. क्योंकि किसी भी डिक्शनरी में इस शब्द के बारे में कोई जानकरी पूरी तरह से नहीं मिली है.

Also Read- RIP Full Form In Hindi | Full Form Of RIP For Death

ऐसा मान लीजिए कि आपको कोई लड़की पसंद है और आप उससे बात भी करना चाहते हो परन्तु आपने बार-बार उसको मैसेज करने पर भी वह आपको वह आपको hmmm शब्द को सेंड करता है तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि सामने वाला आपके साथ बात करने के लिए इंटरेस्ट बिल्कुल भी नहीं है. इस शब्द का अधिकतर प्रयोग किसी को इग्नोर करने के लिए ही किया जाता है.

Also Read- Hanuman Chalisa in Hindi| पढ़ें अर्थ जानकर

मित्रों क्योंकि इस H m m m शब्द का कोई भी पर्टिकुलर अर्थ नहीं होता है इसलिए इस hmmm शब्द का दूसरा अर्थ OK भी हो सकता है क्योंकि यदि आप किसी से कोई सवाल पूछते हो तो सामने वाला आपको ह्म्म्म इस मैसेज कों सेंड कर सकता है इसलिए इस h m m ka Matlab ओके भी हो सकता है.

Also Read- LOL Full Form In Hindi | Full Form Of LOL In Chat