MGNREGA का फुल फॉर्म | उद्देश्य, पात्रता तथा लाभ |पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में MGNREGA का फुल फॉर्म  के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं MGNREGA का फुल फॉर्म  क्या होती है।

MGNREGA का फुल फॉर्म –

बता दें कि MGNREGA का फुल फॉर्म The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act होता है. इसे हिंदी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहते हैं। मनरेगा भारत सरकार के द्वारा लागू किया गया एक रोजगार गारंटी योजना है, जिसे 7 सितंबर सन 2005 को विधान सभा में पारित अवश्य किया गया है।

इसके पश्चात् 2 फ़रवरी सन 2006 को 200 जिलों में आरंभ किया गया। आरंभ में इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा NREGA) कहा जाता था, परन्तु 2 अक्टूबर सन 2009 इसका नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कर दिया गया।

बता दें कि मनरेगा योजना विश्व की एकमात्र ऐसी योजना है जो केवल 100 दिन रोजगार की गारंटी देती है। इस योजना के सञ्चालन के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2010-11 में केवल 40,100 करोड़ रुपए आबंटित किये थे। देश के गरीब एवं बेरोजगार परिवार अपनी आजीविका के लिए इस योजना का लाभ अवश्य उठा रहे हैं। ऐसे कमजोर आय वर्ग के लोगों को उनके ही ग्राम पंचायत में रोजगार अवश्य दिया जाता है, इससे पलायन की परेशानी को भी बहुत ही हद तक रोका जा सका है।

उद्देश्य – 

  • बता दें कि मनरेगा का सबसे बड़ा उद्देश्य ग्रामीण विकास एवं रोजगार के दोहरे लक्ष्य को प्राप्त करना होता है।
  • ग्रामीण भारत में निवास करने वाले गरीब एवं कमजोर आय वर्ग के परिवारों को कम से कम 100 दिनों की रोजगार अवश्य प्रदान करना है ताकि वे अपनी आजीविका को खूब अच्छी तरीके से चला सकें।
  • विकास कार्य के साथ – साथ आर्थिक तंदुरुस्ती प्रदान करना।
  • ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार प्रदान करना जिससे रोजगार हेतु अन्य शहरों में होने वाले पलायन को पूर्ण रूप से रोका जा सकें।
  • आजीविका को तन्दुरुस्त करना एवं गरीब परिवारों की आय में वृद्धि अधिक करना।
  • बता दें कि मनरेगा योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को भी मुख्य धारा में सम्मिलित करना होता है।
  • भारत में पंचायती राज प्रतिष्ठानों को और भी तन्दुरुस्त करना।

पात्रता – 

ऐसा कहा जाता है कि मनरेगा योजना जो केवल 100 दिन की रोजगार की गारंटी अवश्य प्रदान करता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मापदंडो को पूर्ण अवश्य करना चाहिए –

  • बता दें कि जातक 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक, जो ग्रामीण भारत में रहता है, मनरेगा योजना के लिए आवेदन अवश्य कर सकता है।
  • ऐसे आवेदक जो अकुशल कार्य करने के लिए स्वेच्छा से तैयार होता है, इस योजना के लिए अप्लाई भी ज़रूर कर सकता है।

लाभ – 

1. बता दें कि मनरेगा योजना में ग्रामीण लोगों को अपने परिवेश में ही रोजगार प्राप्त हो जाता है, केंद्र सरकार ने इस योजना के अंतर्गत केवल 100 कार्य दिवस के रोजगार की गारंटी दी जाती है |

2. बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में महात्मा मनरेगा योजना के अंतर्गत केवल 100 कार्य दिवस को बढ़ा कर 150 कार्यदिवस की रोजगार गारंटी दी गई है | 50 कार्य दिवस के व्यय का वहन राज्य सरकार के द्वारा ही अवश्य किया जायेगा |

3. दरअसल इस योजना के अंतर्गत परिवार के वयस्क सदस्य के द्वारा आवेदन किया जाता है, आवेदन होने के कम से कम 15 दिन के अंदर रोजगार प्रदान अवश्य किया जाता है, अगर किसी कारणवश 15 दिन के अंदर रोजगार प्राप्त नहीं होता है, तो सरकार के द्वारा उसे बेरोजगारी भत्ता प्रदान अवश्य किया जाता है, यह भत्ता पहले 30 दिन का एक चौथार्इ होता है, 30 दिन के पश्चात् यह न्यूनतम मजदूरी दर का पचास प्रतिशत प्रदान अवश्य किया जाता है |

4. दरअसल इस योजना में मजदूरी का भुगतान बैंक, डाकघर के बचत खातों के माध्यम से ही किया जाता है, ज़रूरत पड़ने पर नगद भुगतान की व्यवस्था विशेष अनुमति लेकर ही प्रदान अवश्य की जा सकती है |

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.