NDA Full Form In Hindi NDA Ka Full Form Kya Hota Hai

 NDA Full Form In Hindi | NDA Ka Full Form Kya Hota Hai

Full Form in Hindi

दोस्तों NDA की फुल फॉर्म हिंदी में होती है National Democratic Alliance.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of NDA in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि NDA क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने NDA का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of NDA Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

 NDA की  फुल फॉर्म

आपको यह बता दें कि NDA की पहली फुल फॉर्म होती है National Democratic Alliance इसे हिंदी में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस भी लिखा जाता है तथा इसका हिंदी में मतलब होता है राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन। NDA की दूसरी फुल फॉर्म होती है National Defence Academy इसे हिंदी में नेशनल डिफेंस एकेडमी भी लिखा जाता है एवं इसका हिंदी में अर्थ होता है राष्ट्रीय रक्षा अकादमी।

Also Read- MBBS Full Form In Hindi | Full Meaning of MBBS Degree

एनडीए के लिए योग्यता

  • ध्यान रहे कि बारहवीं कक्षा के पश्चात ही एनडीए की परीक्षा आप दे सकते हैं।
  • दरअसल बारहवीं में भौतिक विज्ञान (Physics) एवं गणित (Mathematics) आपके मुख्य विषय के रूप में अवश्य होने चाहिए।
  • यह परीक्षा 16.5 से 19 वर्ष की उम्र के अविवाहित पुरुषों के लिए ही मान्य होती है। और ध्यान रहे कि व्यक्ति भारतीय नागरिक भी होना चाहिए।
  • एक एनडीए इच्छुक को शारीरिक तौर पर बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए। उसका बॉडी मास इंडेक्स उम्र के हिसाब से एकदम नॉर्मल होना चाहिए।
  • एयर-फ़ोर्स के लिए आँखो पे चश्मे बिल्कुल नहीं होने चाहिए।
  • एनडीए में 418 सीटें होती हैं जिसमें से 208 आर्मी, 42 नेवी, 120 एयर कोर्स तथा 50 नेवल अकादमी की होती हैं।
  • आपको बता दें कि एनडीए का आवेदन पत्र (Application Form) आप UPSC की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। उसमें स्कैन की गई आपकी फोटो एवं हस्ताक्षर सबमिट करने होते हैं।

Also Read- A नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

आयु

ध्यान देने वाली बात यह है कि अभ्यर्थी की आयु 16 1/2 से 19 वर्ष के बीच में होना चाहिए, अभ्यर्थी को अविवाहित होना परम आवश्यक होता है |

परीक्षा का आयोजन

आपको बता दें कि NDA की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, इसका आयोजन संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा ही किया जाता है |

Also Read- 1 तारीख को जन्मे लोग | LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

चयन प्रक्रिया

दरअसल NDA में चयन दो चरणों में होता है, पहला लिखित परीक्षा तथा दूसरा साक्षात्कार |

लिखित परीक्षा

ऐसा कहा जाता है कि लिखित परीक्षा मुख्य रूप से गणित एवं सामान्य योग्यता पर ही आधारित होती है | यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष अप्रैल तथा सितम्बर माह में ही आयोजित की जाती है |

साक्षात्कार

मानना है कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा अभ्यर्थी का साक्षात्कार भी लिया जाता है, साक्षात्कार आयोग के द्वारा निर्धारित समिति के द्वारा ही लिया जाता है |

Also Read- 27 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

NDA परीक्षा परिणाम

आपको बता दें कि लिखित परीक्षा उर्तीण होने के पश्चात एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, एसएसबी साक्षात्कार के पूर्ण होने के पश्चात अंतिम परिणाम जारी किया जाता है, इसमें चयनित अभ्यर्थियों की सूची होती है, जिसे NDA की आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य देखा जा सकता है |

प्रशिक्षण

दरअसल जो अभ्यर्थी इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूर्ण कर लेते हैं, उन्हें भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में नियुक्ति प्रदान की जाती है | इसलिए अभ्यर्थियों को सैन्य नेतृत्व प्रशिक्षण प्रदान भी किया जाता है | इसके पाठ्यक्रम में छह सेमेस्टर होते हैं, जिसमे कठोर शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है | पाठ्यक्रम में सभी युद्ध संयंत्रों को चलाने का सम्पूर्ण ज्ञान प्रदान किया जाता है | अन्य योग्यता के अंतर्गत अभ्यर्थियों को पैरा ग्लाइडिंग, नौकायन, जलयात्रा, तलवारबाजी, घुड़सवारी, मार्शल आर्ट, शूटिंग, स्कीइंग, आकाश ड्राइविंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि का ज्ञान भी कराया जाता है |

Also Read- चेहरे पर तिल| बाएं गाल पर तिल | पुरुष के बाएं कान पर तिल

एनडीए कैसे ज्वाइन करें

आपको यह भी बता दें कि राष्ट्रीय रक्षा अकैडमी में शामिल होने के लिए एक उम्मीदवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जामिनेशन में बैठना होता है.अप्रैल एवं सितंबर के महीने में इसके दो बार परीक्षा भी होती हैं अर्थात साल में दो बार इसके एग्जाम को कंडक्ट भी किया जाता है जिसमें आपको उपस्थित होना बहुत आवश्यक भी होता है | जो भी कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहता है उसे unmarried होना भी चाहिए. एनडीए में शामिल होने के लिए एसएसबी, मेडिकल, और फिर बाद में मेरिट लिस्ट में होना आवश्यक है |

एनडीए के लाभ

NDA में शामिल होना किसी भी भारतीय छात्र या नागरिक के लिए फायदे की बात है। डेफेंस क्षेत्र एवं सेवाएं गर्व, सम्मान, व्यक्तिगत विकास, राष्ट्र सेवा के साथ-साथ एक बड़े वेतन पैकेज से जुड़ी हुई हैं। यहाँ इन लाभों में से कुछ एनडीए में शामिल भी हो सकते हैं।

  • ध्यान रहे कि रक्षा एवं सैन्य सेवाएं उच्च तथा बढ़ते वेतन पैकेज प्रदान करती हैं
  • दरअसल एनडीए की नौकरियां जॉब सुरक्षा देती हैं जो अपने छात्र चरण की अवधि में लगभग सभी को चिंतित भी करती हैं
  • ऐसा जाना जाता है कि रक्षा नौकरों के बच्चों एवं परिवारों को सभी प्रकार की चिकित्सा, शिक्षा तथा अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं
  • मानना है कि NDA विदेशी देशों में जाने के लिए कई अवसर भी प्रदान करता है

एनडीए के पास राज्यसभा में प्रमुख सीटें

आपको यह भी बता दें कि वर्तमान में, NDA (एनडीए) के पास राज्यसभा की कुल 118 सीटें हैं, जिसमें से भाजपा के पास 93 सीटें हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी संसद की सबसे बड़ी एनडीए पार्टी मानी गई है। दरअसल इसके अलावा एनडीए के पास लोकसभा की कुल 334 सीटों का भी मालिक है, जहाँ भाजपा के पास इन 334 सीटों में से 302 सीटें भी हैं।