NEFT Full Form In Hindi What Is Full Form NEFT

 NEFT Full Form In Hindi | What Is Full Form NEFT

Full Form in Hindi

मित्रों NEFT की फुल फॉर्म National Electronic Funds Transfer होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of NEFT in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि NEFT ka full form kya hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं NEFT ka full form Hindi mai.

NEFT का full form

आपको बता दें कि NEFT का full form National Electronics Fund Transfer होता है या इसे हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण” भी कहा जाता है। दरअसल NEFT की फुल फॉर्म National Electronic Funds Transfer भी होती है इस प्रक्रिया के द्वारा आप दो अलग अलग बैंक में इलेक्ट्रोनिक वे में फण्ड ट्रांसफर भी कर सकते हैं. मान लीजिये अगर आपका अकाउंट Bank of Baroda में है तथा आपको किसी दूसरे बैंक के अकाउंट जो की HDFC Bank में है इसमें आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो आप NEFT के द्वारा इलक्ट्रोनिक वे में अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसकी टाइमिंग की चर्चा करें तो इसकी टाइमिंग सुबह कम से कम 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही होती है.

Also Read- KYC Full Form In Hindi | What is KYC In Banking

हम आपको यह भी बता दें कि NEFT के द्वारा सामने वाले के अकाउंट में 2 से 3 घंटे के अन्दर पैसे ट्रांसफर तुरंत हो जाते हैं इस प्रक्रिया में मिनिमम एवं मैक्सिमम अमाउंट की कोई भी लिमिट बिल्कुल भी नहीं होती है आप कम से कम 1 रूपये से लेकर अधिक से अधिक कितना भी अमाउंट ट्रान्सफर कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में लगने वाले चार्ज भी बहुत कम होते हैं उदाहरण के तौर पर मान लीजिये कि यदि आप 10 हजार से 1 लाख के बीच पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं तो इसमें लगने वाला सर्विस चार्ज महज 5 रूपये होता है हालाकि यह समय समय पर अलग बैंक पर पूरी तरह से निर्भर करता है यह आपकी ट्रान्सफर होने वाली राशी पर निर्भर करता है ट्रांसफर होने वाली राशी जितनी अधिक होगी चार्ज भी उतना अधिक होगा.

Also Read- MY LIFESTYLE

मानना है कि अगर कोई व्यक्ति अपने बैंक खाते से किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते में फंड ट्रांसफर करना चाहता है, तो वह यह कह सकता है कि वह NEFT की प्रक्रिया के माध्यम से ऐसा कर सकता है, न कि पैसे निकालना एवं फिर इसे नकद में जमा करना में या चेक लिखकर। NEFT का प्रमुख लाभ यह है कि यह किसी भी शाखा के किसी भी खाते से किसी भी स्थान पर स्थित किसी अन्य बैंक खाते में फंड ट्रांसफर अवश्य कर सकता है। एकमात्र शर्त यह है कि फंड भेजने वाला तथा प्राप्त करने वाली दोनों शाखाएँ NEFT पूरी तरह से सक्षम होनी चाहिए। आप RBI की वेबसाइट पर NEFT- सक्षम बैंक शाखाओं की लिस्ट भी अवश्य देख सकते हैं या उस की पुष्टि के लिए अपने बैंक की कस्टमर केयर सेवा को कॉल भी कर सकते हैं। NEFT प्रणाली भारत-नेपाल प्रेषण सुविधा योजना के तहत भारत से नेपाल में फंड ट्रांसफर की अच्छी सुविधा भी देती है।

Also Read- सोयाबीन के बीज खाने से फायदे इन हिंदी | Roasted Chane बरी का तरीका

NEFT से पैसे कैसे भेजे

  • NEFT का इस्तेमाल करके किसी भी मनुष्य को फंड ट्रांसफर किया जा सकता है जिसके लिए आपको इस स्टेप्स को अवश्य अपनाना होगा.
  • सबसे पहले अपने लॉग-इन आईडी एवं पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने ऑनलाइन बैंकिंग खाते में ‘Log In’ अवश्य करें।
  • अब Home पर दिए गए ‘NEFT Fund Transfer’ सेक्शन में ज़रूर जाएं।
  • जिसको आप पैसे भेजना (Transfer) करना चाहते हैं उसका का नाम, बैंक खाता संख्या और IFSC कोड डालकर ज़रूर Add करें।
  • सफलतापूर्वक ऐड हो जाने केपश्चात , अब आप NEFT से पैसे भेज सकते हैं। बस आपको जितनी राशि भेजना है उतनी दर्ज करें और उसे भेजें।

Also Read- 13 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

NEFT ट्रांसफर लिमिट क्या है

आपको बता दें कि NEFT के माध्यम से ट्रांसफर की जाने वाली राशि पर कोई अधिकतम व न्यूनतम लिमिट बिल्कुल भी नहीं है। हालांकि नकद के माध्यम से एकमुश्त ट्रांजेक्शन की राशि पर 50,000 रू. की लिमिट होती है। प्रत्येक बैंक के आधार पर, प्रत्येक ट्रांसजेक्शन के लिए समय और क्लियेरेंस की अवधि अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर, अगर धन उसी बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है, तो कुछ सेकंड के भीतर उन्हें प्राप्त करने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, जब विभिन्न बैंकों के बीच इस तरह के ट्रांसफर होते हैं, तो क्लियरेंस का समय बहुत ही अधिक हो सकता है।

Also Read- 19 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

NEFT सेवा के साथ और क्या कर सकते हैं

अब जब आप जानते हैं कि NEFT क्या है, तो यह ध्यान देने योग्य है कि NEFT की सेवा का इस्तेमाल लोन की EMI, क्रेडिट कार्ड बकाया तथा अन्य भुगतान करने के लिए किया जा सकता है। इसलिए, NEFT की सेवा केवल व्यक्तिगत फंड ट्रांसफर तक ही सीमित बिल्कुल भी नहीं है।

लाभ

  • आपको बता दें कि NEFT की प्रक्रिया में, आपको पहली बार लाभार्थी की जानकारी अवश्य दर्ज करनी होगी जिसके पश्चात आप लिस्ट से लाभार्थी को चुन सकते हैं, राशि दर्ज करें और भेजें। NEFT ट्रांजेक्शन के कुछ लाभों पर एक नज़र डालें जो आपके दैनिक ट्रांजेक्शन को बहुत ही सरल बना सकते हैं:
  • ऐसा कहा जाता है कि ट्रांजेक्शन करने के लिए किसी भी पार्टी का उपस्थितस होना बहुत आवश्यक है 
  • बैंक जाने कोई ज़रूरत नहीं है
  • दरअसल NEFT ने किसी भी तरीके के फ्रॉड एवं चोरी या फोर्जिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है
  • NEFT एक सरल प्रक्रिया है। यह एक मिनट के समय के भीतर ही अवश्य किया जा सकता है और इसमें किसी भी बड़ी औपचारिकता की कोई ज़रूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ती है
  • एक सफल ट्रांजेक्शन की पुष्टि ईमेल एवं SMS के माध्यम से बहुत ही सरलता से प्राप्त और देखी भी जा सकती है
  • इंटरनेट बैंकिंग किसी भी स्थान से आरंभ और संचालित भी की जा सकती है। इसका अर्थ है कि एक व्यक्ति को NEFT ट्रांजेक्शन करने के लिए किसी विशेष जगह पर उपस्थित होने की कोई ज़रूरत नहीं होती है