NET Full Form in Hindi | परीक्षा पैटर्न | अन्य जानकारी

Full Form in Hindi

NET Full Form in Hindi की जानकारी के लिए इस पोस्ट पर बने रहें| hellozindgi.com पे NET Full Form in Hindi की इतनी जानकारी है कि आप पढ़ते पढ़ते थक जाएंगे पर हम ऑप्शन्स देते देते नही। 

NET की फुल फॉर्म –

बता दें कि NET की फुल फॉर्म National Eligibility Test होती है. इसको हिंदी में राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा कहते हैं. यह एक प्रकार का पात्रता परीक्षा है जिसे CBSE के द्वारा ही Conduct किया जाता है. यह परीक्षा उन Postgraduate विद्यार्थियों के लिए है जो विश्वविद्यालय मे Junior Research Fellowship के लिए रूचि रखते हैं. कुछ वर्ष पहले सन 2009 से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC ने College मे Professor के रूप मे Select होने के लिए इस पात्रता परीक्षा मे उत्तीर्ण होना बहुत ही आवश्यक कर दिया है.

सन 2013 मे UGC द्वारा इस बात की पुष्टि की गई थी कि NET मे उत्तीर्ण Candidate PSUs के काम कर सकते हैं. PSUs UGC-NET के अंक के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के Enterprise Science, Management,Corporate Communication Human Resource एवं Finance आदि क्षेत्रो मे Candidate की नियुक्ति की जाती है.

योग्यता – 

दरअसल किसी भी परीक्षा मे अभ्यर्थियो के लिए एक योग्यता स्तर का निर्धारण भी किया जाता है. इस योग्यता के आधार पर अभ्यर्थी स्वयं को सुनिश्चित कर पाते हैं कि वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं या नही. इस परीक्षा मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को निम्न शर्तो को पूर्ण करना बहुत ही आवश्यक होता है. इसके लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंक के साथ स्नाकोतर मतलब MA पास होना बहुत आवश्यक है. इस परीक्षा का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की Category वालो के आयु सीमा का निर्धारण बिल्कुल भी नही किया जाता है.

परीक्षा पैटर्न –

बता दूँ कि Net के परीक्षा मे उत्तीर्ण Candidate के लिए इस बात की जानकारी बहुत ही अनिवार्य होती है कि इस परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्न किस क्षेत्र से होंगे या इस परीक्षा के लिए हमे किन किन विषयों को पढ़ना होगा. इस परीक्षा के लिए केवल दो Question Paper बनाया जाता है. पहला Question Paper सामान्य Understanding पर ही आधारित होता है जिसमे कुल 50 Objective Question वो भी 100 Number के होते है. इस Paper मे पास होना बहुत ही आवश्यक होता है. इसका दूसरा Paper अभ्यर्थी के Postgraduate का मुख्य विषय Honors Paper होता है. इस पत्र मे कुल 100 Questions होते हैं जिनका कुल 200 Number का होता है.

कुछ जानकारी – 

आपको यह जानकर हर्ष होगा कि NET परीक्षा कई विषयों में होती है, जैसे कि कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, कंप्यूटर अनुप्रयोग, सामाजिक विज्ञान, फोरेंसिक विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, नृविज्ञान, गृह विज्ञान, शिक्षा, कानून तथा कई अन्य। दरअसल NET परीक्षा साहित्य के विषयों में भी की जाती है जैसे कि हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजस्थान, मराठी, गुजराती, स्पैनिश, फ्रेंच, जापानी आदि। यूजीसी पूरे भारत में हर साल (साल में दो बार) इस परीक्षा का आयोजन अवश्य करवाता है। UGC CSIR NET के द्वारा वैज्ञानिक विषयों की परीक्षा भी ली जाती है। यह वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद है। यह परीक्षा पहली बार सन 1989 में आयोजित की गई थी तथा तब से यह एक वर्ष में केवल दो बार ही की जाती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सन 2013 में यह घोषणा की थी कि NET उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में आकर्षक नौकरियों के लिए पात्र अवश्य होंगे।