NTPC Full Form in Hindi | एनटीपीसी क्या है | संपूर्ण जानकारी

Full Form in Hindi

अगर आप पाना चाहते हैं  NTPC Full Form in Hindi की जानकारी, तो बने रहें हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और इस  पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें। अब आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे जाकर बेहद ज़रूरी  NTPC Full Form in Hindi पढ़कर अपना ज्ञान वर्धन कर सकतें  हैं। हमारी  NTPC Full Form in Hindi की जानकारी आपकी सोच को तेज करेंगी। 

NTPC की फुल फॉर्म – 

ध्यान रहे कि NTPC की मुख्य फुल फॉर्म होती है National Thermal Power Corporation जिसका हिंदी में मतलब होता है राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम.

एनटीपीसी क्या है –

बता दें कि एनटीपीसी भारत की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मानी जाती है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली मे स्थित है. यह देश मे बिजली उत्पादन मे तेजी लाने के लिए स्थापित किया गया था. एनटीपीसी स्थापित क्षमता एवं उत्पादन के मामले मे भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर जनरेटिंग कंपनी बताई जाती है. एनटीपीसी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई एवं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई मे भी सूचीबद्ध अवश्य किया गया है.

एनटीपीसी बिजली पैदा करने के अलावा सक्रिय रूप से कोयला खनन, बिजली व्यापार, उपकरण निर्माण, अक्षय ऊर्जा एवं बिजली वितरण आदि मे भी अवश्य जुड़ा हुआ है. यह बिजली संयंत्र निर्माण या फिर बिजली उत्पादन से संबंधित परामर्श सेवाएं भी प्रदान अवश्य किया करता है तथा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय ग्राहको के लिए टर्नकी परियोजनाएं भी करता है.

इतिहास – 

  • बता दें कि National thermal power corporation की स्थापना 7 नवंबर सन 1975 को एक विद्युत उत्पादन कंपनी के रूप में अवश्य की गई थी।
  • श्री डी.वी. कपूर 19 मार्च सन 1976 को NTPC के पहले अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भी बने।
  • दरअसल भारत सरकार ने 8 दिसंबर सन 1976 को NTPC की पहली परियोजना को मंजूरी भी दी जो उत्तर प्रदेश के सिंगरौली में थर्मल पावर परियोजना आरंभ की थी।
  • इसे सन 1997 में नवरत्न कंपनी का दर्जा भी प्रदान किया गया।
  • बता दें कि NTPC सन 2004 में एक सूचीबद्ध कंपनी बन गई थी एवं सन 2005 में NTPC का नाम बदलकर NTPC लिमिटेड कर दिया गया।
  • NTPC ने सन 2006 में श्रीलंका के त्रिंकोमाली में 250 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित करने के लिए श्रीलंका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए थे।
  • ध्यान रहे कि NTPC मई सन 2010 में महारत्न कंपनी भी बन गई।
  • NTPC ने सन 2008 से सन 2011 तक भेल, एनएचपीसी, भारत फोर्ज, कोल इंडिया, सेल एवं एनएमडीसी जैसी अन्य प्रसिद्ध कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यम में प्रवेश भी किया।

कुछ रोचक तथ्य – 

  • बता दें कि सन 2020 में एनटीपीसी कम से कम 66000 मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन हर दिन कर रही है, तथा हर दिन अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी अपना कार्य कर रही है.
  • एनटीपीसी के पास कुल 47 पावर प्लांट है, जिनमें से केवल 24 कोयले पर चलते हैं एवं 7 गैस पर चलती है, दो हाइड्रो पावर प्लांट , एक विंड पावर प्लांट बाकी 13 सोलर पावर प्लांट है.
  • एनटीपीसी एक बहुत ही बड़ी पावर सेक्टर कंपनी है जिस में काम करने वाले परमानेंट एम्प्लोयी की संख्या कम से कम 20,000 से बहुत ही अधिक है.
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि एनटीपीसी भारत की कुल बिजली डिमांड की 25% तक अकेले ही पूर्ति कर देती है.

पात्रता – 

बता दूँ कि आरआरबी NTPC के लिए योग्यता विभिन्न पदों जैसे जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि के लिए कम से कम 12 वीं पास होना बहुत ही अनिवार्य होता है।दूसरी ओर आरआरबी NTPC के लिए स्नातक स्तर के पद भी हैं जैसे – ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर इत्यादि।