OPD Full Form In Hindi | What Is The Full Form Of OPD

Full Form in Hindi

मित्रों OPD की फुल फॉर्म Out Patient Department होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of OPD in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि OPD ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं OPD ka full form Hindi Mai

ओपीडी की फुल फॉर्म

आपको यह बता दें कि ओपीडी की फुल फॉर्म Outpatient Department होती है जिसे हिन्दी में आउट पेशेंट विभाग या आउट पेशेंट क्लिनिक भी कहते हैं। दरअसल Hospital में एक Outpatient Department भी होता हैं जिसे OPD भी कहते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ओपीडी में एक outpatient clinic होता है जिसमें Outpatient का इलाज,देख-रेख,उनकी जांच करना जैसी सुविधा भी उपलब्ध होती है।

ऐसा माना जाता है कि OPD में Outpatient clinic होता है इस क्लीनिक में डॉक्टर एवं नर्स भी वहाँ मौजूद रहते हैं। ओपीडी में बाह्य रोगी या बाहरी मरीजो का इलाज करने के लिए सभी ज़रूरी चिकित्सा उपचार सेवायें,diagnostic tests करने की सुविधा,रोगी की किसी प्रकार की जांच करने की सुविधा,छोटी शल्य चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध रहती है। 

आपको बता दें कि ओपीडी में एक्स-रे सुविधाओं, प्रयोगशालाओं, मेडिकल रिकॉर्ड कार्यालय एवं फार्मेसी के लिए अलग – अलग कक्ष भी निर्धारित होते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि आउट पेशेंट विभाग ( ओपीडी ) अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर ही होता है। दरअसल ओपीडी में आने वाले बाह्य मरीज या फिर बाहरी रोगियों को रिसेप्शन डेस्क पर जाकर पंजीकरण अवश्य करवाना होता है।  पंजीकरण करने के पश्चात उसे डॉक्टर के पास चिकित्सा उपचार के लिए अवश्य भेज दिया जाता है। 

Also Read-चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र

OPD से फायदे

  • आपको यह बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने की तुलना में बहुत ही कम खर्चा होता है.
  • दरअसल मामूली सर्जिकल प्रक्रियाओं के लिए पूर्ण रूप से एकदम सही होता है.
  • ऐसा कहा जाता है कि क्लीनिक / चिकित्सक / दवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला तक अवश्य पहुँचना चाहिए.
  • मानना है कि आकस्मिक संबंधित आपात स्थितियों / एम्बुलेंस-ऑन-कॉल के लिए आदर भी किया जाता है.
  • संचारी रोगों का नियंत्रण एवं निगरानी भी अच्छी तरह से करना.
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि चिकित्सा इतिहास एवं अनुसंधान का एक डेटाबेस प्रदान भी अवश्य करता है.
  • आपको यह भी हम बता दें कि मेडिकल, पैरा-मेडिकल, नर्सिंग स्टाफ एवं भविष्य के डॉक्टरों के लिए एक प्रशिक्षण ग्राउंड भी प्रदान करता है.

Also Read- चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र

ओपीडी (OPD) की सेवायें – 

ओपीडी (OPD) की सेवायें निम्न प्रकार से हैं-

CONSULTATION CHAMBERS

आपको हम यह भी बता दें कि यह ओपीडी का वह आंतरिक भाग है जिसमें मरीजों को चिकित्सा, सर्जिकल, आहार से सम्बंधित सलाह विशेषज्ञों के द्वारा ही अवश्य प्रदान की जाती है |

Also Read- बाल मजदूरी essay in hindi | nibandh on bal majduri

EXAMINATION ROOMS

ऐसा कहा जाता है कि यह ओपीडी का वह आंतरिक भाग है, जिसमें रोगियों की जाँच की जाती है, जाँच के उपरांत रोग का पता भी भलीभांति लगाया जाता है |

DIAGNOSTICS

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस भाग को कलेक्शन पॉइंट के नाम से भी पुकारा जाता है | यहाँ पर रेडियोलोजी, विकृति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान एवं अन्य क्लीनिकल सर्विसेज के नमूनों को संग्रहित भी किया जाता है |

अन्य भाग

बता दें कि अस्पताल में प्रदान की जाने वाली सेवाओं के अनुसार ओपीडी के अन्य भाग भी हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-

  • Cardio Thoracic Surgery
  • Nephrology & Renal Transplant Surgery
  • Orthopaedics & Joint Replacement Surgery
  • General & Laparoscopy Surgery
  • Gastroenterology & HepatologyInternal Medicine
  • Neurosurgery

Also Read-  MLA Full Form Hindi | What is MLA In Politics

ओपीडी (OPD) में मरीजों के प्रकार- 

आपको यह बता दें कि सामान्यतः ओपीडी में केवल दो प्रकार के रोगी आते हैं | प्रथम प्रकार में वह मरीज होते हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती बिल्कुल भी नहीं किया जाता परन्तु उपचार कराने के लिए उनको हास्पिटल में अवश्य लाया जाता है | द्वितीय प्रकार में वह मरीज होते हैं, जिन्हें एक दिन या फिर एक सप्ताह अथवा इससे अधिक समय के लिए हास्पिटल में भर्ती अवश्य किया जाता है |

आपको बता दें कि OPD हॉस्पिटल का बह विभाग होता है। जहाँ पर उन रोगियों का इलाज किया जाता है। जिन रोगियों को इलाज करने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है। छोटे हॉस्पिटलों में कम से कम एक OPD अवश्य होता है तथा बड़े से बड़े अस्पतालों में OPD की संख्या एक से अधिक भी हो सकती है। बता दें कि बाह्य रोगी के इलाज के लिए अस्पताल में ओपीडी अवश्य होता है। जिसे OutPatient Department भी कहा जाता है। जिसे शार्ट फॉर्म में OPD कहा जाता है।

Also Read-  NCB Full Form In Hindi | NCB Means 

ओपीडी(OPD) कितना महत्वपूर्ण है- 

ध्यान देने वाली बात यह है कि OPD रोगियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होता है तथा  जब कोई रोगी OPD में जाता है तो उसकी हालत देखने के पश्चात ही कोई डिसीजन लिया जाता है कि रोगी को मेडिसिन देकर उसको घर भेजना है या फिर एडमिट करना है,यदि  रोगी बहुत अधिक सीरियस है तो उससे अस्पताल में भर्ती अवश्य कर लिया जाता है ताकि उसका आगे से इलाज हो सके। आपको हम यह भी बता दें कि किसी भी अस्पताल में OPD  की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है,जिन रोगियों की हालत बिल्कुल भी गंभीर नहीं होती है वो रोगी अपना इलाज OPD में करवाने के पश्चात अपने घर को अवश्य जा सकते हैं ।