OTP Full Form In Hindi What is OTP In Banking

 OTP Full Form In Hindi | What is OTP In Banking

Full Form in Hindi

मित्रों OTP की फुल फॉर्म One-Time Password होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of OTP in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि OTP ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं OTP ka full form Hindi Mai.

ओटीपी का फुल फॉर्म

दरअसल आपको यह बता दें कि ओटीपी का फुल फॉर्म  “One Time Password” होता है। OTP का Full Form हिंदी में “एक बार इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड” कहते हैं। ओटीपी बहुत ही अधिक सिक्योर भी अवश्य होता है ओटीपी जिस यूजर द्वारा जनरेट किया गया है, केवल उसी को यह पता होता है, यह उस यूजर के मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर प्राप्त होता है कहते हैं कि ओटीपी को सिक्योर बनाने के लिए समय के साथ इसमें और भी सिक्योरिटी फीचर अवश्य जोड़ा जाता रहता है

अधिकतर लोग सिर्फ एक ही OTP के बारे में जानते हैं। तो आईये जानते है OTP के प्रकार:-

  • SMS: अधिकतर वेबसाइट SMS OTP का इस्तेमाल भी करते हैं क्योंकि SMS के माध्यम से आने वाला ओटीपी सबसे लोकप्रिय एवं बहुत ही सरल उपाय होता है।
  • Voice Calling: Voice Calling का मतलब होता है आपके मोबाइल पर कॉल करके ओटीपी बताया जाएगा। आप इस विकल्प का इस्तेमाल Facebook या WhatsApp एकाउंट बनाते समय अवश्य कर सकते हैं।
  • Email: ओटीपी जानने का एक ज़रिया Email भी है। इसमें OTP आपके ईमेल पर भेजी जाती है एवं आप अपने Email ID को खोलकर ओटीपी ज़रूर प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read- OK Full Form In Hindi | What Is The Full Form Of OK

ओटीपी (OTP) का इस्तेमाल कहां -कहां होता है

आज किसी भी तरह का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए ओटीपी की बहुत आवश्यकता होती है, निम्न प्रमुख स्थानों पर आपको ओटीपी का इस्तेमाल भी अवश्य करना होता है

  • बैंकिंग ट्रांजैक्शन के दौरान
  • ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान
  • ऑनलाइन किसी भी सर्विस का पूरा लाभ उठाते समय
  • सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट को बनाते समय

Also Read-  LOL Full Form In Hindi | Full Form Of LOL In Chat

ओटीपी कैसा होता है

आपको बता दें कि ओटीपी अक्षर या अंक एवं अक्षर का मिलाजुला रूप हो सकता है. ज्यादातर बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए जो ओटीपी आपको प्राप्त होता है, वह अंक ही होता है ओटीपी कम से कम 4 से 6 अंक का हो सकता है

Also Read- चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र

ओटीपी के फायदे

दरअसल ऑनलाइन कि इस दुनिया में ओटीपी ट्रांजैक्शंस को सेक्युरीली पूर्ण करने में बहुत ही सहायक साबित हो रहा है, ओटीपी के कुछ प्रमुख फायदे निम्न प्रकार से हैं-

  • ओटीपी आपको ऑनलाइन फ्रॉड होने से पूर्ण रूप से बचाता है
  • कई बार जब हम अपना क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड कहीं स्वाइप करते हैं तो कई धोखेबाज उसे कॉपी भी अवश्य कर लेते हैं ,परन्तु ओटीपी के कारण वे किसी भी तरह का कोई ट्रांज़ैक्शन बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे
  • ओटीपी किसी भी हालत में रजिस्टर्ड मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर ही डिलीवर अवश्य होता है
  • किसी भी ट्रांजैक्शन के दौरान जनरेट होने वाला ओटीपी केवल यूजर को ही अवश्य पता होता है

Also Read- चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र

ध्यान रहे कि OTP साधारण रूप में एक कोड होता है, जो कि केवल 4 या 6 नंबर का होता है | जिसका प्रयोग किसी भी वस्तु में केवल एक ही बार किया जा सकता है | आम भाषा में   ज्यादातर लोग ओटीपी को ओटीपी कोड या ओटीपी नंबर कहते हैं| वर्तमान समय में OTP  का इस्तेमाल Digital क्षेत्रो में सभीस्थानों पर अवश्य किया जा रहा है | जहाँ पर भी Digitally पैसो का लेन – देन एवं Security सम्बंधित कार्य किये जाते हैं वहां पर OTP का प्रयोग अवश्य किया जाता है, क्योंकि यह एक ऐसा पिन कोड जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं हो सकती है | 

 इसलिए इसका प्रयोग Banking, Social Media Security, Online Business Security, Google Two Factor Security, Internet Banking Security, आदि में अवश्य किया जाता है | दरअसल OTP आपके transaction के verification के लिए randomly generate होता है और आपके registered mobile number तथा registered email address पर ज़रूर भेजा जाता है। OTP एक static password की तुलना में बहुत अधिक सुरक्षित होता है, विशेष रूप से user द्वारा बनाया गया password जो असुरक्षित (vulnerable) भी हो सकता है।

क्योंकि OTP केवल एक ही बार इस्तेमाल के लिए मान्य होता है, ये static password की तुलना में बहुत अधिक सुरक्षित होता है। और एक अनधिकृत (unauthorized) व्यक्ति द्वारा दूसरी बार पुन: इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है।

ज्यादातर लोगों के पास एक मोबाइल फोन भी होता है और हर device पर SMS की functionality मौजूद होती है। एसएमएस की सर्वव्यापकता का अर्थ यह है कि one-time passwords का इस्तेमाल करना बहुत ही सुविधाजनक माना गया है। यह उन व्यवसायों के लिए भी बहुत लाभदायक होता है जो OTP deliver करते हैं, क्योंकि end users पहले से ही अपने फोन से परिचित होते हैं एवं उन्हें कोड प्राप्त करने के लिए किसी अन्य डिवाइस की बिल्कुल ज़रूरत नहीं होती है।

Also Read- बाल मजदूरी essay in hindi | nibandh on bal majduri

नतीजतन यह देखा जाए तो, OTP कंपनियों को न केवल user experience को बढ़ाने की अनुमति देता है अपितु उनकी परिचालन लागत को भी बहुत ही कम करता है। इसकी जिम्मेदारी अक्सर authentication servers को सौंपी जाती है, जो या तो hardware controllers या software tools के रूप में मौजूद हो सकते हैं। सर्वर user को उनके accounts में लाँगइन करने से पहले यह verify  अवश्य करता है कि user द्वारा उनके device पर डाला गया code सही है अथवा नहीं।