PCS ka Full Form in Hindi | PCS क्या है | अन्य महत्वपूर्ण  जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में PCS ka Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप PCS ka Full Form in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो PCS ka Full Form in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|  

पीसीएस की फुल फॉर्म –

पीसीएस की फुल फॉर्म प्रांतीय सिविल सेवा है एवं इसे इंग्लिश में Provincial Civil Service कहते हैं।

PCS क्या है – 

दरअसल PCS की परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के पश्चात्, उम्मीदवार को SDM, DSP, ARTO, BDO, District Minority Officer, District Food Marketing Officer, Assistant Commissioner, Business Tax Officerसमेत विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर नियुक्त अवश्य किया जाता है.

बता दें कि पीसीएस के अंतर्गत सभी प्रशासनिक अधिकारी राजकीय सरकार के अनुसार ही अपना कार्य करते हैं एवं राज्य सरकार PCS Officer सभी प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है। जैसे कि रहने के लिए आवास, यात्रा करने के लिए वाहन एवं साथ में एक अन्य सहायक अधिकारी कार्य करने के लिए उपलब्ध कराती है ठीक इसी प्रकार से कई सारी अन्य सुविधाएं PCS Officers को राज्य सरकार अवश्य प्रदान करती है।

आयु सीमा – 

दरअसल पीसीएस के लिए आयु सीमा इस प्रकार से निर्धारित की गई है –

  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु कम से कम 21 वर्ष से अधिक एवं 40 वर्ष से कम बिल्कुल भी नही होनी चाहिए।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र में कम से कम 3 साल की छूट अवश्य प्रदान की जाती है।
  • बता दें कि SC एवं ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र में कम से कम 5 साल की छूट ज़रूर प्रदान की जाती है।
  • दरअसल दिव्यांगजन वाले अभ्यर्थियों को उम्र में कम से कम 15 साल की छूट अवश्य प्रदान की जाती है।
  • कुशल खिलाड़ी एवं राज्य के सरकारी कर्मचारियों को कम से कम 5 साल की छूट ज़रूर प्रदान की जाती है।
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि Ex – Serviceman को भी नियमानुसार आयु में छूट अवश्य प्रदान की जाती है।

वेतन (SALARY) – 

ऐसा कहा जाता है कि एक पीसीएस अधिकारी के रूप में अभ्यर्थी को लगभग 15600 रूपए से 67000 रूपए तक प्रदान किये जाते हैं| इसके अतिरिक्त एक पीसीएस अधिकारी को सरकारी भवन, वाहन एवं अन्य प्रकार के भत्ते भी प्रदान अवश्य किये जाते हैं|

परीक्षा का सिलेबस – 

माना जाता है कि PCS के पदों की परीक्षा राज्य स्तर पर ही की जाती है जहां उस राज्य के निवासियों को केवल प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाती है. अन्य राज्य मे Candidate के लिए कुछ आरक्षित सीटें भी होती हैं. राज्य सीटों के भीतर सीटों का भी Reservation होता है. इसके अलावा इस परीक्षा के संचालन के तरीके Civil Services के समान ही होते हैं. इसमे selection के कम से कम 3 अलग अलग Steps  बताये गये हैं.

  • Preliminary Examination
  • Mains Examination
  • Personal Interview

Preliminary Examination – 

बता दें कि इसमें दो पेपर होते हैं. इसके पहले पेपर में कुल 150 सवाल आते हैं  एवं ये कुल 200 अंक का ही होता है एवं इसकी समय, अवधि केवल 2 घंटे ही होती है. इसके दुसरे पेपर मे कुल 100 सवाल आते हैं एवं ये कुल 200 अंक का ही होता है अर्थात हर एक सवाल केवल 2 अंक का ही होता है एवं इसकी समय, अवधि केवल 2 घंटे ही होती है.

Mains Examination

दरअसल इसमें कुल 8 पेपर ही होते हैं जिनमे से 4 आवश्यक एवं 4 वैकल्पिक विषय होते हैं –

आवश्यक विषय

  • सामान्य अध्ययन पेपर 1 – 200 Marks, 2 Hours
  • सामान्य अध्ययन पेपर 2 – 200 Marks, 2 Hours
  • सामान्य हिंदी – 150 Marks, 3 Hours
  • निबंध – 150 Marks, 3 Hours

वैकल्पिक विषय – 

  • अंग्रेज़ी
  • हिंदी
  • भूगोल
  • विज्ञान
  • इतिहास
  • सामान्य विज्ञान
  • वर्तमान घटनाएं
  • भारतीय राजनीति और शासन
  • आर्थिक और सामाजिक विकास
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी के सामान्य मुद्दे

Interview – 

यदि उम्मीदवार Preliminary Exam एवं Mains Exam को उत्तीर्ण कर लेता है तो उसको फिर इंटरव्यू के लिए अवश्य बुलाया जाता है. इंटरव्यू के कुल 200 नंबर होते हैं. इसमे उम्मीदवार से उसके Interest, Academic Background के विषय के बारे में ही पूछा जा सकता है एवं सामान्य जागरूकता , बुद्धि, वाक्पटुता, चरित्र, अभिव्यक्ति शक्ति व्यक्तित्व की जाँच भी अवश्य की जाती है.