PET Full Form In College Full Form Of PET Exam

 PET Full Form In College | Full Form Of PET Exam

Full Form in Hindi

मित्रों PET  की फुल फॉर्म Preliminary Eligibility Test होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of PET in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि PET ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं PET ka full form Hindi Mai.

 PET का full form

आपको बता दें कि PET का full form Physical Endurance Test एवं PST का full form Physical Standard Test होता है। हिंदी में पीईटी का फुल फॉर्म शारीरिक धीरज परीक्षण एवं पीएसटी का फुल फॉर्म शारीरिक मानक परीक्षण ही होता है। ये परीक्षण CRPF, BSF, CISF, SSB, ITBP, Assam Rifles, NIA & SSF के पदों के लिए आयोजित भी किए जाते हैं।

दरअसल यह एक प्रकार की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा होती है। जिससे की उत्तर प्रदेश राज्य मे जितनी भी सरकारी नौकरी UPSSSC के द्वारा आती थीं, तो उनके अलग-अलग प्रारम्भिक परीक्षा होता था। जिससे परीक्षा को पूर्ण करने तथा नौकरी देने मे आयोग को समय लगे तथा छात्रों का भी कई वर्ष तक खराब होते रहते हैं। आपको बता दें कि PET का फुल फॉर्म हिंदी में शारीरिक धीरज परीक्षण होता है यह शारीरिक धीरज परीक्षण सभी अन्य नौकरियों के पदों के लिए ही आयोजित भी किए जाते हैं मतलब किसी भी नौकरी में जैसे BSF, ARMY, CRPF, TIA, SBB, SSF, NIA आदि में भर्ती होने से पहले यह फिजिकल टेस्ट भी किया जाता है।

• पी – शारीरिक

• ई – धीरज

• टी – परीक्षण

आपको बता दें कि इस टेस्ट से भर्ती होने से पहले उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता एवं  शारीरिक रूप से फिट भी है या नहीं इसे रखा जाता है और इस परीक्षण में पास उम्मीदवार को उसको भर्ती किया जाता है अर्थात नौकरी दी जाती है।

Also Read- Pet Saaf Karne Ke Gharelu Upay (पेट साफ़ करने के घरेलू उपाय)

PET के मुख्य बिंदु

जैसा की PET Full Form से जानकारी मिलती है कि इसका अर्थ प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा होता है। तो इसलिए इसके कुछ मुख्य बिंदु आपको जानने बहुत ही अनिवार्य होते हैं।

  • दरअसल यह परीक्षा साल मे कम से कम दो बार आयोजित की जाती है 
  • इस परीक्षा मे प्राप्त अंक कम से कम 3 वर्ष के लिए मान्य होगा।
  • इस परीक्षा को दोबारा भी दिया जा सकता है, अपने अंक को बहुत अधिक बढ़ाने के लिेए होता है।
  • दरअसल इस परीक्षा को देने के पश्चात ही UPSSSC की अन्य परीक्षा को दिया जा सकता है, अन्यथा किसी भी मुख्य परीक्षा मे बैठने को बिल्कुल नहीं मिलेगा।

Also Read- पेट की गैस,एसिडिटी तुरंत ठीक | घरेलु उपचार | Gas Ki Medicine – योग

PET की परीक्षा का प्रारूप

  • आपको बता दें कि इस परीक्षा मे कुल कम से कम 100 प्रश्न 100 अंक के आते हैं।
  • दरअसल प्रत्येग गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काट लिया जाता है।
  • इसमे अधिक से अधिक अंक एवं accuracy अवश्य होनी चाहिए।
  • बता दें कि UPSSSC PET Ka Syllabus केवल ऊपर दिया होता है उसी के आधार पर पूरी तरह से तैयारी करनी होगी।

Also Read- MBBS Full Form In Hindi | Full Meaning of MBBS Degree

PET Exam Date New Latest

आपको बता दें कि UPSSSC PET की आगामी होनी वाली परीक्षा 20/08/2021 को दो पालीयों मे आयोजित की जाती है। तो यदि आपने Form भरा है तो आप इसकी तैयारी तुरंत कर देनी चाहिए. मित्रों हम आप को यह भी बता दे कि पीईटी एग्जाम एवं यह UPSCCC पीईटी EXAM यूपी के विभिन्न एवं सरकारी विभागों में समूह के पदो पर भर्ती के लिए आयोजित भी किया जाता है तथा यह राज्य स्तर की बहुत बड़ी परीक्षा भी होती है।

दरअसल PET EXAM यह परीक्षा प्रतिवर्ष लिखित माध्यम से परीक्षा आयोजित भी की जाती मतलब प्रस्तावित भी की जाती है एवं इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को परसेंटाइल के आधार पर स्कोर प्रदान भी किया जाता है। आपको बता दें कि इस पीईटी एग्जाम को पास करने वाले व्यक्ति को सरकारी विभागों के पदों पर भर्ती भी किया जाता है और यह परीक्षा हर एक भर्ती होने वाले उम्मीदवार को देनी पड़ती है इस परीक्षा से ही उसको परसेंटाइल के आधार पर स्कोर भी बढ़िया तरीके से दिया जाता है तथा उस उम्मीदवार को भर्ती भी किया जाता है।

Also Read-  NDA Full Form In Hindi | NDA Ka Full Form Kya Hota Hai

यूपीएसएसएससीPET परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

  • दरअसल इस परीक्षा में केवल 4 विषयों के अंक समान हैं, इसलिए अभ्यर्थियों प्रत्येक विषय पर समान रूप से ध्यान केन्द्रित करना पड़ता है ।
  • आपको बता दें कि परीक्षा की तैयारी आरंभ करने से पूर्व आपको सभी विषयों से सम्बंधित पाठ्यक्रम को खूब बढ़िया तरह से समझना भी होता है, ताकि आप पढाई के दौरान सिलेबस से बाहर की वास्तु को बिल्कुल भी न पढ़ें|
  • दरअसल इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों पर विशेष रूप से ध्यान भी दिया जाता है।
  • आपको बता दें कि रोज नियम से पढ़ने के लिए एक स्टडी प्लान अवश्य बनाएं, ताकि आप अपनी तैयारी खूब अच्छे तरीके से कर सकें।
  • पुस्तकों को खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें, कि आपको वही किताब लेनी है जिनमें लेटेस्ट सिलेबस के अनुसार टॉपिक भी दिए गये हो|
  • आपको बता दें कि इस एग्जाम में बेहतर विजय प्राप्त करनें के लिए आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को आवश्यक रूप से हल भी करना चाहिए |
  • आपको यह भी बता दें कि अपनी स्पीड बढ़ाने के लिए पिछले साल के प्रश्न-पत्रों को एक निर्धारित टाइम पीरियड में सॉल्व करनें का बहुत प्रयत्न भी करें |
  • दरअसल निरंतर अभ्यास के लिए नियमित रूप से ऑनलाइन मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस आवश्यक रूप से ज़रूर करें।

Also Read- Desi Aayurvedic Gharelu Nuskhe in Hindi घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे हिंदी