Ph.D. Full-Form In Hindi What Is Ph.D. Full-Form

 Ph.D. Full-Form In Hindi | What Is Ph.D. Full-Form

Full Form in Hindi

मित्रों PHD की फुल फॉर्म Doctor Of Philosophy होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of PHD in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि PHD ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं PHD ka full form Hindi Mai.

PhD का Full form

आपको यह बता दें कि PhD का Full form ‘Doctor of Philosophy’ होता है जिसे संछिप्त रूप में PhD या फिर Ph. D कहा जाता है. इसे DPhil के नाम से भी पुकारा जाता है. PhD को डॉक्टरेट डिग्री के नाम से भी जाना जाता है.दरअसल PhD करने के लिए मास्टर डिग्री होना बहुत आवश्यक होता है मतलब PhD करने के लिए स्नातक के पश्चात स्नातकोत्तर करना भी बहुत ही आवश्यक होता है. स्नातकोत्तर में कम से कम 55% अंक होना बहुत ज़रूरी होता है. हालांकि अंकों की योग्यता सभी विश्वविद्यालयों में पूरी तरह से अलग – अलग होती है.

ऐसा कहा जाता है कि पीएचडी की डिग्री को न्यूनतम तीन वर्ष में एवं अधिकतम आठ वर्ष में किया जा सकता है | इसको करने के पश्चात आपके पास रोजगार के कई सारे विकल्प उपलब्ध भी हो जाते हैं आप अपनी इच्छा के अनुसार कार्य भी कर सकते हैं | इसको करने के पश्चात् आप किसी शैक्षिणिक संस्थान में प्रोफ़ेसर के पद पर अवश्य नियुक्त हो सकते हैं |

Also Read- चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र

अगर आप PhD करना चाहते हैं तो आप 11वी में पहुंचने से पहले यह अवश्य निश्चित कर लें तो बहुत अधिक बढ़िया रहेगा एवं आपको जिस विषय में रुचि हो उसी विषय से PhD करें तथा 11वी में भी वही विषय चुनकर आपको 11वी एवं 12वी करना है. इसके पश्चात स्नातक एवं स्नातकोत्तर में भी वही विषय लेकर अवश्य पढ़ाई करें.

ध्यान देने वाली बात यह है कि 11वी से लेकर स्नातकोत्तर पूर्ण करने में आपको लगभग कम से कम 8 से 9 वर्षों तक का समय लग जायेगा. इस पढ़ाई के मध्य में आपको जब भी समय मिले तो आप उस बीच अपने विषय के बारे में और भी जानकारी ग्रहण करने का प्रयत्न भी अवश्य करें. हो सके तो पिछले 3 से 4 वर्ष पहले के यूजीसी नेट परीक्षा के प्रश्नपत्रों का जुगाड़ भी कहीं से करें एवं उससे पढ़ाई भी ज़रूर करें.

Also Read – चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र

पीएचडी की फीस 

आपको यह बता दें कि प्रत्येक यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पीएचडी की फीस अलग- अलग रहती है | यह संस्थान के ऊपर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार की सुविधा को प्रदान करता है | आप जिस भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आप उसकी वेबसाइट पर जाकर फीस के विषय में अवश्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | दरअसल पीएचडी कोर्स फीस में लगभग 1.5 लाख से लेकर 3 लाख रूपए तक का खर्च अवश्य आ सकता है |

ध्यान रहे कि आजकल इंटरनेट में भी बहुत सी ई बुक्स, पीडीएफ उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आप बहुत ही बढ़िया तैयारी भी कर सकते हैं. आप अगर ये सब स्वयं से नहीं कर पा रहें हैं तो आरंभ में आप कोचिंग भी अवश्य कर सकते हैं.आपको बता दें कि Post graduation के पश्चात NET की परीक्षा clear होते ही phd में admission अवश्य लिया जा सकता है। NET की परीक्षा सामान्यतः साल में कम से कम 2 बार अवश्य होती है. दरअसल इसके अलावा भी phd में admission के लिए अन्य exam भी होते है जो इस प्रकार से है :

  • JRF
  • DBI
  • NCBS
  • ICMR JRF
  • JNJ PHD

Also Read- 15 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

ऐसा कहा जाता है कि phd अलग-अलग subject से भी की जा सकती है, तो अन्य subjects के लिये भी अन्य exam भी होते हैं। जैसे engineering में phd करने के लिये GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) exam भी भलीभांति दे सकते हैं।

आपको यह भी बता दें कि किसी भी course को करने का अन्तिम उद्देश्य रोजगार पाना ही होता है। phd पूरी होने के पश्चात रोजगार के ऐसे कई क्षेत्र होते हैं , जहाँ आप अपनी सेवा देकर उच्च रोजगार की प्राप्ति भी ध्यान पूर्वक कर सकते हैं। लोगो को ऐसी धारणा बनी हुई है, कि phd करने के पश्चात केवल किसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में हम अपनी सेवा दे सकते हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नही है। आज के इस बदलते युग मे ऐसा कोई भी सेक्टर नही जहाँ, phd की degree हाथ मे लिए मनुष्य को पूरी तरह से कोई job ना मिले। इस कोर्स के दौरान की जाने वाली गतिविधिया इंसान को इस लायक बना देती है, कि वह प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सेवा निष्ठापूर्वक दे सकता है। भरपूर ज्ञान होने के कारण आपको निम्न क्षेत्रो में बहुत ही सरलता से रोजगार मिल सकता है :

Also Read- बाल मजदूरी essay in hindi | nibandh on bal majduri

  • Writing
  • Research
  • Investment Banking
  • Law
  • Journalist
  • Medical

आपको यह भी बता दें कि Phd करने के लिए उच्च college या यूनिवर्सिटी की बहुत ही आवश्यकता होती है, जो आपको वो सभी सुविधा उपलब्ध करा सके, जो आपके लिए बहुत ही अनिवार्य है। प्रायः यह देखा जाता है, कि हमारे यहां के लोग phd करने के लिये विदेश जाना बहुत अधिक पसंद करते हैं, जो कि बहुत अधिक खर्चीला होता है। भारत मे भी ऐसे college एवं यूनिवर्सिटी उपलब्ध हैं, जो इस कोर्स को अवश्य करवाती है। उनमे से कुछ प्रमुख संस्थान निम्न प्रकार से हैं :

Also Read-  PET Full Form In College | Full Form Of PET Exam

  • Amity University Noida
  • Banaras Hindu University
  • Jawaharlal Nehru University
  • Jamia Millia Islamia University New Delhi
  • Christ University Bangalore
  • University of Calcutta