PRO Full Form in Hindi | जानिए क्या है PRO, पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में PRO Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप PRO Full Form in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो PRO Full Form in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|  

पीआरओ की फुल फॉर्म –

दरअसल पीआरओ की फुल फॉर्म पब्लिक रिलेशन ऑफिसर होती है। इसको हिंदी में जन सपंर्क कहा जाता है।

ज़िम्मेदारी – 

आप आमतौर पर निजी या फिर सार्वजनिक क्षेत्रों में उपयोगिता एवं मीडिया क्षेत्रों से लेकर स्वैच्छिक तथा गैर-लाभकारी संगठनों के लिए इन-हाउस काम कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ पीआर अधिकारी परामर्शदात्री आधारित हो सकते हैं. भूमिका बहुत विविध है एवं कार्य संगठन तथा क्षेत्र पर निर्भर करेगा. PRO की जिम्मेदारियों में यह सब कुछ शामिल होते हैं –

  • पीआर रणनीतियों की योजना एवं विकास तथा उनका कार्यान्वयन ठीक प्रकार से करना.
  • सहयोगियों एवं प्रमुख प्रवक्ताओं के साथ संवाद भी अवश्य करना.
  • संभावित संकट की स्थिति के पीआर पहलू का प्रबंधन भी भलीभांति करना.
  • मीडिया कवरेज का मिलान एवं विश्लेषण भी करना.
  • सोर्सिंग तथा बोलने एवं प्रायोजित अवसरों का प्रबंधन भी करना.
  • फोटो अवसरों को पूरी तरह से तैयार करना एवं समन्वय भी करना.
  • लक्षित मीडिया को प्रेस विज्ञप्तियों पर शोध लेखन एवं वितरण भी करना.
  • संगठन की वेबसाइट पर जानकारी बनाए रखना एवं उसे अपडेट भी अवश्य करना.
  • बता दें कि इन-हाउस पत्रिका, केस स्टडी, भाषण, लेख एवं वार्षिक रिपोर्ट लेखन तथा संपादन बनाये रखना.
  • प्रेस सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, खुले दिनों एवं प्रेस पर्यटन सहित कार्यक्रमों का आयोजन भी करना.
  • मीडिया, व्यक्तियों एवं अन्य संगठनों से पूछताछ तथा अक्सर टेलीफोन और ईमेल के माध्यम से उत्तर भी देना.
  • सोशल मीडिया साइट्स जैसे ट्विटर एवं फेसबुक पर उपयोगकर्ताओं के साथ जानकारी का प्रबंधन एवं अद्यतन भी करना.
  • खुले दिनों जैसी घटनाओं के माध्यम से एवं सामुदायिक पहल में भागीदारी के माध्यम से सामुदायिक संबंधों को अधिक बढ़ावा देना.
  • प्रचार ब्रोशर, हैंडआउट, प्रत्यक्ष मेल पत्रक, प्रचार वीडियो, फोटोग्राफ, फिल्म एवं मल्टीमीडिया कार्यक्रमों के उत्पादन की तैयारी तथा पर्यवेक्षण भी करना.

सैलरी – 

बता दें कि एक पीआर सहायक के लिए औसत वेतन सीमा  18,000 रूपए से 20,000 रूपए के आसपास होती है. अगर आप पीआर अधिकारी बनना चाहते हैं तो यह एक विशिष्ट प्रवेश स्तर की स्नातक भूमिका होती है.

दरअसल पीआर अधिकारियों के लिए औसत प्रारंभिक वेतन  22,000 रूपए से लेकर 28,000 रूपए पाउंड तक हो सकता है. कुछ सालों के अनुभव के साथ वेतन 40,000 रूपए से अधिक हो सकता है. वरिष्ठ प्रबंधन पद जैसे पीआर निदेशक या कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख, 40,000 रूपए से 100,000 रूपए से अधिक वेतन प्रदान करते रहते हैं.

पीआर में वेतन सेटिंग एवं क्षेत्र के आधार पर बहुत ही भिन्न होता है. उदाहरण के लिए, निजी क्षेत्र में वेतन आमतौर पर कुछ अधिक होता है. सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा आमतौर पर कोई निर्धारित वेतनमान बिल्कुल भी नहीं होता है एवं प्रारंभिक वेतन मामूली हो सकता है. वेतन आमतौर पर लंदन एवं दक्षिण पूर्व में बहुत ही अधिक होता है.

माना जाता है कि कुछ संगठन बोनस योजनाओं का संचालन भी अच्छी तरह से किया करते हैं जबकि अन्य निजी स्वास्थ्य बीमा या फिर कोई कंपनी कार जैसे अन्य प्रोत्साहन प्रदान कर सकते हैं. आपको एक लैपटॉप या फिर कोई मोबाइल फोन भी प्रदान किया जा सकता है.