PSI Full Form Police in Hindi| मुख्य कार्य|पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में PSI Full Form Police in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं PSI Full Form Police in Hindi की Hindi में Full Form  क्या होती है।

PSI क्या होता है –

बता दें कि PSI अर्थात पुलिस सब इंस्पेक्टर होता है। यह पोस्ट दरोगा के पश्चात् आती है। PSI की पोस्ट लेने के लिए आपको एक एग्जाम देना होता है जिसका नाम SI (Sub-Inspector) होता है। इस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग करती है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ बोर्ड के द्वारा ही इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन अवश्य किया जाता है।

PSI के पद के लिए जो लोग चुने जाते हैं उनका मुख्यतः कार्य यह होता है कि रिपोर्ट तैयार करना। रिपोर्ट तैयार करते समय पुलिस सब इंस्पेक्टर को रिपोर्ट को अपनी भाषा में लिखकर प्रस्तुत करने लायक बनाना होता है। दरअसल PSI में अप्लाई करने की न्यूनतम आयु लगभग 21 वर्ष की होती है। अलग-अलग राज्य के हिसाब से आयु कम से कम 2 – 4 साल आगे पीछे हो सकती है। यदि आप SC|ST Caste से हैं तो भी आपको कुछ वर्षों की छूट अवश्य दी जाती है।

मुख्य कार्य –

पुलिस सब इंस्पेक्टर के मुख्य कार्य नीचे दिए गये हैं उन्हें आप भलीभांति देख सकते है :-

  • बता दें कि अपने अधिकार क्षेत्र में विधि एवं व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों की जाँच करना, अपराधियों को गिरफ्तार करना, लोगों एवं संपत्ति की अवैध कार्यों के जोखिमों से सुरक्षा करना आदि।
  • पुलिस स्टेशन में कार्य करने वाले स्टाफ का नियंत्रण खूब बढ़िया तरीके से करना ।
  • पुलिस कांस्टेबलों एवं अपने अंतर्गत कार्य करने वाले अन्य स्टाफ को ड्यूटी अलॉट करना ।
  • अपने इलाके के लोगों एवं कठिनाइयों से परिचित होना ।
  • कुख्यात एवं बदनाम लोगों के रिकोर्ड को पढ़ना तथा उनकी गतिविधियों पर ध्यान अवश्य रखना ।
  • ऑफिशियल एवं निजी स्रोतों से इंटेलिजेंस रिपोर्ट तथा अन्य जानकारी प्राप्त करना एवं उन पर कदम उठाना या फिर उसकी जिम्मेदारी उचित अधिकरियों को ही देना ।
  • गश्त को सुपरवाइज़ करना एवं संतरियों की ड्यूटी की जाँच बढ़िया तरीके से करना ।
  • जहाँ भी हो सके अपराध को रोकने के लिए एक कदम ज़रूर उठाना ।
  • पुलिस स्टेशन में लॉज की गयी ऍफ़आईआर एवं शिकायतों की जाँच पूर्ण रूप से करना, परिस्थितियों की जाँच करना एवं चेतावनी देना या फिर गिरफ्तार करने जैसे उपयुक्त कदम उठाना ।
  • अपराधों की जाँच करना एवं रिपोर्ट को उच्च अधिकरियों के पास जमा भी करना ।
  • बता दें कि आपराधिक मामलों में पब्लिक प्रासिक्युटर को प्रासंगिक जानकारी सप्लाई भी करना ।
  • पुलिस कांस्टेबलों की किट की जाँच भी करना एवं नियत दिनों पर अपने सबार्डीनेट्स की ड्रिल भी अवश्य कराना ।
  • अपने चार्ज के अंतर्गत आने वाले पुलिस आउट-पोस्ट्स पर नियंत्रण भी पूर्ण रूप से रखना एवं पब्लिक फंक्शन्स पर विधि व्यवस्था को बनाए रखना ।
  • आपराधिक मामलों को कोर्ट में पेश अवश्य करना ।

सैलरी – 

बता दें कि एक PSI का वेतन 4200 Grade pay होता है, इसलिए उनका औसत वेतन भत्ते को जोड़ने के पश्चात् रु 35,400 /- प्रति माह एक प्रवेश स्तर के अधिकारी के लिए ही होता है. अधिक वरिष्ठ पद का बहुत अधिक वेतन होता है.

दरअसल पुलिस संगठनों के अलावा, मोटर ट्रांसपोर्ट जैसी अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी PSI की भर्ती ज़रूर की जाती है. कई अर्धसैनिक बलों जैसे BSF, CISF, CBI, ITBP और CRPF के पास भी यह पद नियुक्त हैं.

FAQ – 

Q : पीएसआई का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : बता दें कि पुलिस सब इंस्पेक्टर का फुल फॉर्म PSI ही होता है ।

Q : पुलिस सब इंस्पेक्टर का संक्षिप्त रूप क्या है ?

Ans : PSI पुलिस सब इंस्पेक्टर का संक्षिप्त रूप माना जाता है ।

Q : PSI का मतलब क्या है ?

Ans : बता दें कि पाउंड प्रति वर्ग इंच (PSI)दबाव की एक सामान्य इकाई होती है जो कई अलग-अलग दबाव मापने वाले अनुप्रयोगों में इस्तेमाल की जाती है ।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें. धन्यवाद.