RO Full Form |जल शोधक प्रणाली |पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में RO Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं RO की Hindi में Full Form  क्या होती है।

RO की फुल फॉर्म –

आपको बता दूँ कि RO की फुल फॉर्म Reverse Osmosis होती है. इसको हिंदी में विपरीत परासरण कहते हैं. 

RO क्या है –

दरअसल RO साफ स्वास्थ्यवर्धक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल शोधक प्रणाली को एक अच्छा अविष्कार जाना जाता है. परन्तु अब वैज्ञानिको का यह मानना है कि Ro Technology का अनियंत्रित इस्तेमाल सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही गंभीर खतरा बन सकता है.

भारत में सबसे लोकप्रिय जलशोध में से एक Ro Process खासतौर से खराब पानी वाले इलाको में Arsenic एवं Fluoride जैसे विषाक्त पदार्थो का शोधन करने में बहुत ही कुशल है. इसके साथ ही साथ घरेलू एवं औद्योगिक स्तर पर लगे Ro System इन विषाक्त पदार्थो को वापस Ground Water जलवाही स्तर पर पहुंचा देते हैं. विशेषज्ञों का यह मानना है कि Ro के Unprotected इस्तेमाल को रोकने के लिए नियम बनाने की बहुत ही आवश्यकता है.

आपको यह भी बता दूँ कि आरओ वाटर प्यूरीफायर में पानी के दबाव को बढ़ाने के लिए पानी पंप से होकर गुजरता है और फिर आरओ मेम्ब्रेन से उस दबाव वाले पानी को पास भी किया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान पानी में मौजूद ठोस पदार्थ एवं ( टोटल डिसॉल्व्ड सॉलिड्स ) टीडीएस समाप्त हो जाते हैं। दरअसल RO वॉटर प्यूरीफायर हार्ड वॉटर को सॉफ्ट वॉटर में बदलने का कार्य करता है। आरओ वाटर प्यूरीफायर का नुकसान यह है कि इससे बहुत सारा पानी, अपशिष्ट के रूप में बह जाता है।

RO का प्रयोग किस लिए किया जाता है –

जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि पानी में कई प्रकार के विषैले पदार्थ एवं बैक्टीरिया तथा कीटाणु आदि हो सकते हैं जिसके कारण आपके स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा असर पड़ सकता है तो इस प्रकार के पानी को फिल्टर कर के उसको स्वच्छ एवं पीने लायक पानी बनाने के लिए RO का प्रयोग होता है.

इसके प्रयोग से आप पानी को पीने लायक अवश्य बना सकते हैं एवं वो पानी आपके शरीर के लिए कई प्रकार से लाभकारी साबित होता है इसलिए अधिकतर जगह पर आपको RO दिखाई देंगे इसकी कीमत भी बहुत ही अधिक बिल्कुल नही होती जिसके कारण आम इंसान भी इसका बहुत ही सरलता से प्रयोग कर सकते हैं.

उपयोग – 

इससे त्वचा में पूरी तरह से चमक आती है एवं त्वचा सम्बंधित विकार भी बिल्कुल नही होते हैं।साफ एवं स्वास्थ्यवर्धक पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए Reverse osmosis  Process को बढ़िया कहा जाता है। RO process भारत मे सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली water filter process में से एक है जो पानी को शुद्ध करने के लिए इस्तेमाल अवश्य की जा रही है।

दरअसल इस process में शुद्ध हुए पानी से निकले हुए toxic पदार्थ को Ground water पर पहुंचा दिया जाता है। इससे Arsenic एवं Fluoride जैसे Toxic Elements निकलकर ground water में मिल जाते हैं। जहाँ RO का इस्तेमाल जल को शुद्ध पेय योग्य बनाने के लिए किया जाता है वहीं इसका अधिक इस्तेमाल करना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक भी हो सकता है।

इसका अधिक इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही गम्भीर खतरा बन रहा है जिसके चलते सरकार के द्वारा इसके अनियंत्रित इस्तेमाल पर रोक लगाने की कोशिश भी की जाने लगी है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें.