RAC Full Form In Hindi | रेलवे में RAC का क्या मतलब होता है?

Full Form in Hindi

अगर आप जानना चाहते हैं RAC Full Form In Hindi, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े। RAC का फूल फॉर्म Reservation Against Cancellation होता है।

RAC का फूल फॉर्म – 

सबसे पहले मैं आपको यह बता दूँ, RAC का फूल फॉर्म (Reservation Against Cancellation) होता है। जिसका सरल अर्थ कॉन्फॉर्म टिकट Cancel होने के पश्चात आपका Rac टिकट confirm होता है।

अर्थात कोई मनुष्य किसी कारण बस अपना Reservation confirm टिकट को कैंसिल कर देता है। तब आपका RAC टिकट successful कंफर्म हो जाता है। उसके पश्चात आपको पूरा sleeper seat मिल जाती है, जहां पर आप सो कर भी जा सकते हैं।

ध्यान रहे कि किसी कारण आपका RAC ticket कन्फर्म नही हो पाता है, तो आपको Reservation बोगी में सिर्फ बैठने की ही सीट दी जाती है।

जिसमे आपको side lower seat उपलब्ध कराई जाती है, जहाँ आपको किसी एक पार्टनर के साथ सीट शेयर करने होते हैं।

RAC सीट नंबर कैसे देखे – 

दरअसल RAC में सीट नंबर आपको तभी मिलेगी जब आपका आरएसी टिकट एकदम से कन्फर्म हो जाएगा, अगर आपका RAC कन्फर्म बिल्कुल नही होता है, तब आप अपने सीट नंबर को प्लेटफार्म पर चार्ट लगने के पश्चात् अवश्य देख सकते हैं।

नही तो जब चार्ट लग जायेगी तब आप अपने मोबाइल पर PNR नंबर के जरिये Online सीट नंबर अवश्य देख सकते हैं। परन्तु ध्यान रहे कि आप ट्रैन में बैठने से पहले एक बार अपना सीट नंबर अवश्य चेक कर लें।

RAC टिकट के लाभ – 

  • जब आपका टिकट RAC में होता है, तब आप रिजर्वेशन बोगी में अवश्य बैठ सकते हैं।
  • RAC में टिकट Confirm नही हो, फिर भी आपको सीट बैठने को अवश्य मिल जाता है।
  • RAC में टिकट Cancel करने पर आपको बहुत ही कम चार्ज लगता है।
  • आरएसी में टिकट कॉन्फॉर्म होने का अधिक चांस रहता है।
  • RAC में जब आपका पार्टनर चला जाता है, तब आप पूरी सीट के मालिक होते हैं।

RAC टिकट बुकिंग एवं रद्द करने के कुछ नियम – 

RAC टिकट बुकिंग एवं रद्द करने के कुछ नियम इस प्रकार से हैं – 

  • बता दें कि पहले वेटिंग लिस्ट की अपेक्षा RAC टिकट बुकिंग एवं रद्द करने के अंतिम मिनट में किसी अन्य यात्री के कन्फर्म टिकट को रद्द या फिर अपग्रेड करने की स्थिति में आरएसी टिकट धारक को खाली बर्थ दिया जाता है.
  • एक कन्फर्म बर्थ उस मनुष्य को आवंटित की जाती है जो आरएसी टिकट बुक करता है, अगर किसी यात्री के पास Confirmed ticket है और वो train के चलने से पहले वो अपना टिकेट कैंसिल कर लेता है तो सबसे पहले ये टिकेट RAC वाले को ही आवंटित की जाती है.
  • बता दें कि एक यात्री train के निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट पहले आरएसी ऑनलाइन टिकट रद्द कर सकता है, इसके पश्चात कोई रिफंड स्वीकार्य नही होता है.
  • यदि आपके पास ऑनलाइन आरएसी टिकट है और रिजर्वेशन चार्ट बन चुका है तो आपको रिफंड के लिए ऑनलाइन टीडीआर अवश्य भरना होता है.
  • यदि एक से अधिक पार्टी या परिवार की E ticket जारी की जाती है जिसमें से कुछ लोगों की टिकट कन्फर्म है जबकि कुछ की आरएसी है तो ऐसी स्थिति में नियम एवं शर्तों के मुताबिक कन्फर्म टिकट पर फुल रिफंड तक दिया जाता है. परन्तु यह सब train की यात्रा आरंभ होने से आधा घंटा पहले होना चाहिए.

ऑनलाइन आरएसी टिकट के मामले में, अगर Reservation chart तैयार किए गए हैं, तो रिफंड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन टीडीआर (टिकट जमा रसीद) दाखिल करना बहुत ही अनिवार्य होता है.