RTGS Full Form in Hindi | RTGS का क्या Charges है | महत्वपूर्ण  जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में  RTGS Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप  RTGS Full Form in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो  RTGS Full Form in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|  

RTGS की फुल फॉर्म –

RTGS की फुल फॉर्म Real Time Gross Settlement होती है. इसको हिंदी में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट कहते हैं. RTGS का इस्तेमाल वास्तविक समय पर एवं Gross आधार पर एक बैंक से दूसरे बैंक में धन या फिर बहुमूल्य काग़ज़ को Transfer करने के लिए ही किया जाता है.

यदि सरल शब्दों में कहें तो RTGS एक सिस्टम है जो की एक Individuals एवं Company को एक देश के भीतर दो बैंकों के बीच Fund Transfer करने की सुविधा प्रदान करता है. यह आदेश के आधार पर Individual रूप से Funds की Settlement भी करता है तथा यह सामान्य रूप से बड़े Amount या फिर उच्च Value को Transfer करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल RTGS को बैंकिंग के द्वारा ही सीधा Transaction किया जाता है.

RTGS का क्या Charges है – 

यदि RTGS मे 2 से 5 लाख रूपए तक का Amount Transfer होता है तो उसमे 25 रुपये का Service Charge अवश्य लगता है एवं 5 लाख से ऊपर के Transaction मे 50 रुपये के दर से Charge किया जाता है. दरअसल RTGS को Specially बड़े Amount के लेन देन के लिए इस व्यवस्था को बनाया गया गया है.

कहा जाता है कि RTGS के द्वारा ही Transaction करने के लिए Minimum Amount 2 लाख रूपए तक का होता है. उससे कम का Amount इसमे Transaction बिल्कुल भी नहीं होता है. ध्यान रहे कि RTGS के द्वारा Transaction के लिए कोई Maximum Amount नही होता है.

सुना है कि RTGS के लिए उसके Transaction का समय सुबह 08:00 Am से लेकर शाम को 04:30 Pm के मध्य किया जाता है. वह भी सोमवार एवं शनिवार तथा हर महीना मे 2nd और 4th शनिवार को बैंक की छुट्टी के कारण इस दिन कोई Transaction नहीं करता है.

RTGS Transaction के Features – 

यहाँ पर मैं आप लोगों को RTGS transaction से सम्बंधित कुछ features के विषय में अवश्य बताने जा रहा हूँ जिनके विषय में आपको जानना बहुत ही अनिवार्य है :

1.  इसमें Realtime online fund transfer अवश्य किया जाता है.

2.  इसे मुख्यतः high value transactions के लिए प्रयोग किया जाता है.

3.  ये बहुत ही Safe एवं secure भी होता है.

4.  ये बहुत अधिक Reliable है क्योंकि इसके पीछे RBI का हाथ जो होता है.

5.  इसमें Immediate clearing अवश्य हो जाती है.

6.  इसके साथ इसमें Funds को one-on-one basis में credit भी ज़रूर किया जाता है.

7.  इसमें Transactions को individual एवं gross basis में execute भी बड़े ध्यान से किया जाता है.

आवश्यकताएँ – 

इससे पहले कि आप एक RTGS से पैसा भेजना आरंभ करें, उससे पहले कुछ बुनियादी ज़रूरतें भी हैं जिन्हें आपको पूर्ण करने की ज़रूरत है। ग्राहक को निम्नलिखित जानकारी बैंक को देनी होगी:

  • भेजा जाने वाला धन 
  • राशि डेबिट करने के लिए रेमिटिंग ग्राहक की अकाउंट जानकारी होना 
  • लाभार्थी बैंक एवं शाखा का नाम पता होना 
  • IFSC कोड की जानकारी 
  • लाभार्थी ग्राहक का नाम एवं अकाउंट नंबर
  • रिसीवर जानकारी के लिए प्रेषक, अगर कोई हो
  • यदि पैसे सफलतापूर्वक ट्रांसफर नहीं हुए हैं, तो उस ग्राहक को उसी के बारे में सूचित अवश्य किया जाएगा एवं राशि उसके अकाउंट में वापस जमा कर दी जाएगी।
  • सभी बैंक ग्राहक RTGS सेवाओं में किसी भी कठिनाई का सामना करने पर बैंक शाखा से संपर्क अवश्य कर सकते हैं।