हिंदी के हिसाब से Same to You का पूरा अर्थ जानें वो भी गहराई से

हिंदी के हिसाब से Same to You का पूरा अर्थ जानें | वो भी गहराई से

Full Form in Hindi

आइए जानते हैं same to you का हिंदी मतलब क्या होता है। same to you के बारे में सब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ।

सेम टू यू का मतलब होता है आपको भी, जब कोई आपको ग्रीड करता है या विश करता है या आपकी इन्सल्ट करता है तो आप उसे कहते हैं सेम टू यू.

Also Read- Hanuman Chalisa in Hindi| पढ़ें अर्थ जानकर

किसी प्रसन्नता के मौके पर जैसे कि त्योहारों के दौरान आप किसी को बधाई देते हैं तो सामने वाला मनुष्य आपको सेम टू यू अवश्य कहता है।

Also Read-हिंदी के हिसाब से Pratyay का पूरा अर्थ जानें | वो भी गहराई से

सेम टू यू का इस्तेमाल आप हर उस मनुष्य से कर सकते हैं जो आपको किसी त्यौहार के मौके पर या किसी अन्य खुशी के मौके पर बधाई दे रहा हो एवं आपको पता हो कि आपको भी उसे इसके लिए बधाई देनी चाहिए तो आप उसे Same to you कह सकते हैं।

Also Read-हिंदी के हिसाब से Official का पूरा अर्थ जानें | वो भी गहराई से

जैसे –

मान लीजिये अगर ईद, होली, दिवाली या अन्य किसी त्यौहार के मौके पर आपका कोई मित्र आपको बधाई या फिर शुभकामनाएं देता है तो ऐसे में उसी त्यौहार के लिए आपको उसे भी तो बधाई देनी है तो आप उसे सेम टू यू कह सकते हैं।

Also Read-S नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

इसी तरह यदि आपने अपने स्कूल की परीक्षा पास कर ली है एवं आपके दोस्त आपको बधाई दे रहे हैं तो आप उन्हें थैंक्स भी बोल सकते हैं परन्तु आपके Classmate या कुछ अन्य दोस्त जिन्होंने भी Exam में सफलता हासिल की हैं यदि वे आपको Congratulation बोलें तो आप उन्हें थैंक्यू के बजाय Same to you बोल सकते हैं।

Also Read-143 Full form in Hindi | Meaning of 143 in Hindi

सेम टू यू आपको तब कहता है जब आप किसी को कोई बधाई देते हैं या फिर कोई शुभकामनाएँ देते हैं यानी कि जैसे – दीवाली या नये साल की बधाईयाँ देते हैं शुभकामनाएँ देते हैं तो सामने वाला आपको कहता है सेम टू यू यानी कि आपको भी बधाई हो