आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में so full form के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप SO Full Form in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो SO Full Form in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|
SO की फुल फॉर्म –
SO full form Station Officer होती है | SO को हिंदी में स्टेशन अधिकारी भी कहते हैं | SO या फिर SHO दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक ही पद पर कार्यरत रहते हैं | SO अधिकारियों का कार्य बहुत चुनौतीपूर्ण है एवं वे उसके क्षेत्र में आदेश तथा कानून को नियंत्रित करने एवं प्रबंधित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं | उनके पद प्रतीक चिन्ह तीन सितारे हैं तथा उनके कंधे के पट्टे पर लाल-नीली पट्टी वाली रिबन होती है |
वेतन –
बट दें कि एक SO अधिकारी की सैलरी लगभग 3,62000 रूपए प्रति वर्ष होती है एवं सरकार इसके अलावा इनको कुछ अन्य सुविधाएं भी इनको अवश्य देती है |
आयु सीमा –
ध्यान रहे कि SO बनने के लिये उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 से 30 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए. एसटी एससी उम्मीदवार के लिए ऊपरी आयु सीमा में केवल 5 वर्ष की छूट अवश्य होती है |
शारीरिक आवश्यकताएं –
Height –
पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
Weight –
वजन इनकी ऊंचाई के अनुपात में ही होना चाहिए
Chest –
- न्यूनतम 84 सेमी और छाती 5 सेमी का विस्तार में होनी चाहिए.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुषों के लिए –
7.5 मिनट में कम से कम 1600 मीटर की दौड़
3 प्रयासों में 3.5 मीटर लंबा कूदना चाहिए.
3 प्रयासों के भीतर 1.15 मीटर ऊंची छलांग अवश्य लगानी चाहिए
ऊर्ध्वाधर रस्सी- जमीन से कम से कम 2 मीटर की चढ़ाई
महिलाओं के लिए –
4 मिनट 45 सेकंड में कम से कम 800 मीटर की दौड़
3-मीटर लंबी कूद
1 मीटर ऊंची छलांग भी लगानी चाहिए.
एसओ किस प्रकार से बनें –
मित्रों बहुत से ऐसे लोग हैं जो SO अधिकारी बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं कि SO एक प्रमोशन पोस्ट मानी जाती है | सबसे पहले आपको एक सब-इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त किया जाता है ततः फिर कुछ वर्षों के आपके काम के पश्चात आपको SO या फिर इंस्पेक्टर में पदोन्नत अवश्य कर दिया जाता है |
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एसओ एवं थानेदार ये दोनों पद बहुत ही उच्च पद के होते हैं, SO अधिकारी के ऊपर बहुत से कर्तव्य होते हैं | एसओ अधिकारी के कंधे पर तीन सितारे लगे होते हैं एवं SO अधिकारी का वेतन ₹कम से कम 4 से ₹5 लाख प्रति वर्ष अवश्य होता है एवं इसके साथ ही सरकार की तरफ से कुछ अन्य सेवाएँ भी उन्हें बिल्कुल फ्री में दी जाती हैं।दरअसल SO अधिकारी बनने के लिए आपकी उम्र 21 से लेकर 30 वर्ष तक अवश्य होनी चाहिए तथा आपको भारत का नागरिक भी होना भी चाहिए | SO अफसर बनने के लिये आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री भी अवश्य होनी चाहिए | एसओ ऑफिसर बनने के लिए पहले आपको लिखित परीक्षा एवं फिर शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) देनी होती है। अगर आप दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो जाते हैं, तो उसके पश्चात आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।