TBH Full Form in Hindi | TBH क्या होता है हिंदी में जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में TBH Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप TBH Full Form in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो TBH Full Form in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|  

TBH की फुल फॉर्म

TBH की फुल फॉर्म To Be Honest होती है. इसको हिंदी मे ईमानदार रहना कहते हैं. यह एक Internet Slang Word होता है एवं यह आमतौर पर आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब इत्यादि जैसे सोशल नेटवर्किंग साइटो पर इंटरनेट पर TBH नाम या Hashtag अवश्य सुना होगा.

इतिहास –

अब हम आपको इसके बारे में कुछ रोचक जानकारी बता रहे हैं TBH Massanging Application को Facebook के द्वारा ही 650  करोड़ रूपए में ख़रीदा गया था इस app को खरीदने का मुख्य कारण यह था कि किसी भी यूजर का feedback लिया जा सके अमेरिकी के 4 विधार्थियो ने मिलकर टीबीएच एप्लीकेशन का निर्माण अगस्त में ही किया था उसके लांच होने के कुछ समय पश्चात ही इस app को कम से कम 50 लाख से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड कर लिया था.

इस app को इतने कम समय में इतने अधिक लोगो के डाउनलोड करने से आप इसकी पॉपुलर्टी के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है बस यही कारण था कि फेसबुक ने इस app को कम से कम 650 करोड़ रूपर में ख़रीदा था.

TBH का प्रयोग कब करें –

इसका प्रयोग आप सोशल मीडिया पर पोस्ट आदि करने में कर सकते हैं आप सोशल मीडिया पर कोई भी ईमानदारी या फिर राय के बारे में पोस्ट करते हैं तो आप honest की जगह पर आप TBH का प्रयोग अवश्य कर सकते हैं यह शब्द लिखने में बहुत ही सरल होता है.

अक्सर कोई भी लोग ईमानदारी आदि से सम्बंधित कोई भी पोस्ट करते हैं तो आपको उसमे To Be Honest का प्रयोग करना हो तो यह लिखने में थोड़ा कठिन शब्द होता हैं जिसके कारण लोग इस शब्द का प्रयोग TBH के रूप में करते हैं ताकि यह शब्द बोलने में बहुत सरल हो.

इस शब्द का प्रयोग सभी लोग ज्यादातर सोशल मीडिया पर ही करते हैं एवं tbh text meaning का अर्थ होता है ईमानदार होना एवं हाल में इस शब्द को ज्यादातर लोग hastag के रूप में भी प्रयोग करते हैं आपको यह शब्द कई जगह पर देखने को मिल जाएगा.

TBH (टीबीएच) के पर्यायवाची शब्द – 

  • सच कहूं तो
  • देखा जाए तो
  • सच्चाई तो यह है कि
  • मुझे मेरे मन की बात कहने दे तो
  • ईमानदार ही रहना

बता दें कि TBH ईमानदार होना का एक संक्षिप्त रूप है  इस शब्द का इस्तेमाल तारीफ के रूप में भी किया जा सकता है या फिर इस शब्द का उपयोग अभिव्यक्त तरीके से भी किया जा सकता हैं।

निष्कर्ष –

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने TBH से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया,  इस आर्टिकल में हमने TBH Full Form, TBH Full Form in Hindi, TBH Ka Full Form, टीबीएच क्या हैं, TBH का प्रयोग एवं इसके अलावा TBH से संबंधित और भी कुछ जानकारियों को प्राप्त किया।

मित्रों यदि आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको TBH से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो गई होगी।

आशा करता हूं मित्रों हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको उस सवाल का उत्तर भी मिल गया होगा जिस प्रश्न के उत्तर के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।