TCS Full Form In Hindi | कुछ रोचक बातें | पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज के इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे कि TCS Full Form In Hindi क्या होती है? बता दें कि TCS का फुल फॉर्म “Tax Collected at Source” होता है, कुछ रोचक बातें बता दें कि टीसीएस की शुरुआत सन 1968 में, कंसलटेंसी से रिलेटेड काम के साथ हुई थी।

 TCS का फुल फॉर्म – 

बता दें कि TCS का फुल फॉर्म “Tax Collected at Source” होता है, एवं इसका अर्थ होता है, स्रोत पर कर का संग्रहण, या फिर स्रोत पर कर को इकट्ठा करना, TCS की तरह यहां भी Source का अर्थ आय के स्रोत से ही है.परन्तु, यहां पर स्रोत भविष्य की संभावित कमाई से जुड़ा होता है. 

TCS को वह मनुष्य वसूलकर रखता है, जो कि भुगतान ले रहा होता है रिसीवर या पाने वाला या सेलर दरअसल, TCS उस भुगतान की मात्रा में कुछ अतिरिक्त (प्रतिशत में) जोड़कर वसूला जाता है।

इतिहास – 

  • बता दें कि टीसीएस की शुरुआत सन 1968 में, कंसलटेंसी से रिलेटेड काम के साथ हुई थी।
  • आरंभ में यह कंपनी टाटा स्टील के लिए कंसलटिंग का कार्य करती थी
  • सन 1980 से टीसीएस ने सॉफ्टवेयर के फील्ड में काम करना करना किया।
  • बता दें कि TCS एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी सॉफ्टवेर सर्विसेस एवं कंसल्टिंग कंपनी है. दरअसल TCS को वर्तमान समय की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी एवं बिज़नस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक माना जाता है. 
  • टीसीएस ने अपना पहला सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट प्रोजेक्ट सन 1949 में शुरू किया जब कंपनी ने Hospital Information System को Burhoz Medium Systems COBOL से Burhoz Small Systems COBOL में पूरी तरह से बदल दिया. इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से टीसीएस मुंबई में आई.सी.एल. सन 1903 कंप्यूटर पर अंजाम दिया गया.

कुछ रोचक बातें 

  • ध्यान रहे कि मार्केट capitalization के अनुसार टीसीएस इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी बताई गई है।
  • दरअसल यह दुनिया की सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भी है।
  • इस कंपनी का सबसे बड़ा कार्य एप्लीकेशन डेवलपमेंट एवं मेंटेनेंस है।
  • सन 2004 में टीसीएस पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई, जिसका मार्केट कैनलाइजेशन आज 100 बिलियन से बहुत अधिक है।
  • TCS भारत की सबसे बड़ी नौकरी प्रदाता निजी कंपनी है, जिसमें लगभग 4.5 लाख लोग कार्यरत हैं, जिसमें कम से कम 36% से अधिक महिलाएँ भी हैं।

शीर्ष ग्राहक – 

बता दें कि TCS दुनिया भर की कई बड़ी कंपनियों के लिए अपना कार्य करती है, जिनमें से कुछ निम्न प्रकार से हैं –

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • आईआरसीटीसी (IRCTC)
  • जनरल इलेक्ट्रिक
  • मॉर्गन स्टेनली
  • वोडाफोन
  • लैंड रोवर
  • AVIVA
  • बीएसएनएल
  • CITI बैंक
  • HITACHI

दरअसल TCS (टीसीएस) हर साल हजारों युवाओं को नौकरी देती है, क्योंकि यह सॉफ्टवेयर एवं सर्विसेस कंपनी है, तो कंप्यूटर एवं आईटी सेक्टर के फील्ड में पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए इस कंपनी में नौकरी के बहुत ही अधिक चांसेस होते हैं।

कंपनी बहुत सारे बढ़िया इंस्टीट्यूशंस में प्लेसमेंट ड्राइव चलाती है, जहां से एक साथ हजारों विद्यार्थी सेलेक्ट होकर आते हैं।

आमतौर पर यह कंपनी आरंभ में सैलरी 300000 रूपए प्रति वर्ष के करीब देती रहती है परन्तु एक्सपीरियंस के साथ लोगों को बहुत ही बढ़िया पैकेज मिलना आरंभ हो जाता है।