TVS Full Form In Hindi | Full Name Of TVS

 TVS Full Form In Hindi | Full Name Of TVS

Full Form in Hindi

मित्रों TVS की फुल फॉर्म Thirukkurungudi Vengaram Sundram होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of TVS in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि TVS ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं TVS ka full form Hindi Mai.

TVS की फुल फॉर्म

आपको बता दें कि TVS की फुल फॉर्म Thirukkurungudi Vengaram Sundram होती है इसको हिंदी में थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम कहते हैं. कहते हैं कि TVS भारत मे मोटरसाइकिल, मोपेड एवं ऑटो रिक्शा के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है .

Also Read- KTM full Form In HIndi | What is KTM Bike

दरअसल TVS एक मोटरसाइलकिल की बिक्री करने वाली कम्पनी है, जो भारत में Motorcycle निर्माण करने वाली तीसरी सबसे बड़ी Company में से एक बन चुकी है | बता दें कि यह इतनी बड़ी कम्पनी है, कि इस Company की वार्षिक बिक्री कम से कम 3 Million Units से भी बहुत अधिक हो जाती है | टी वी सुंदरम ने सन 1911 में टी वी सुंदरम अयंगर एंड संस लिमिटेड के नाम से Delhi की सबसे पहली Bus Service  को प्रारंभ किया था | ऐसा कहा जाता है कि इसके अलावा  T.V. सुंदरम  ने Southern Roadways Limited के नाम से Buses एवं लोरियों का संचालन भी पूरी तरह से किया | इसके पश्चात फिर सन 1955 में Mr. T.V. Sundram का देहान्त हो गया था, जिसके पश्चात उनके बेटों ने इस Company का संचालन निर्धारित रूप से किया एवं Company का रुख Automobile Sector की ओर मोड़ दिया, इस Company के कुछ मुख्य कार्य में Finance, Insurance, Two-Wheelers/ Three Wheelers, Tires And Components, Housing, Aviation, Logistics आदि भी शामिल किये गए | माना गया है कि वर्तमान समय में TVS को भारत वर्ष में मोटरसाइकिल, मोपेड तथा ऑटो रिक्शा के बहुत ही बड़े निर्माताओं में से एक माना जाता है। 

आपको बता दें कि यह भारत में तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है तथा 60 से अधिक देशों को निर्यात के साथ दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक भी माना गया है। कहा जाता है कि यह 100 cc मोटरसाइकिल में एक उत्प्रेरक कनवर्टर को तैनात करने वाली पहली भारतीय कंपनी थी एवं पहली बार स्वदेशी रूप से चार स्ट्रोक मोटरसाइकिल का उत्पादन भी अच्छी तरह से किया गया था। दरअसल TVS Motor ने सन 2002 में प्रतिष्ठित डेमिंग एप्लिकेशन पुरस्कार जीता। यह जेडी पावर एशिया पैसिफिक इंडिया ऑटोमोटिव अवार्ड्स में गुणवत्ता में नंबर 1 बाइक से सम्मानित भी किया गया है।

Also Read- JCB Full Form In Hindi | What is JCB Machine

TVS का इतिहास

आपको बता दें कि TVS को Mr. TV Sundaram Iyengar ने बनाया था. सन 1911 में दिल्ली में पहली बस सेवा आरंभ की गई थी एवं दक्षिणी रोडवेज लिमिटेड के नाम पर ट्रक तथा बसों एवं बड़े बड़े परिवहन के साथ कारोबार में एक Company TV. Sundaram Iyenger तथा Sons Limited की स्थापना भी की गई थी . ऐसा जाना गया है कि उन्होंने दक्षिणी रोडवेज लिमिटेड के नाम से बहुत सारी बसों एवं लोरियों का भी संचालन निष्ठापूर्वक किया.

Also Read –  PET Full Form In College | Full Form Of PET Exam

TVS की मार्केट

आपको हम यह भी बता दें कि TVS की मार्केट के बारे में तो आप बहुत अच्छे से जानते होंगे. TVS का आज के समय में बाजार में बहुत अधिक बोलबाला है. कहा जाता है कि TVS मोटर कंपनी भारत में तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी के रूप में अवश्य जानी जाती है. TVS Group Automobile, Aviation, Education, Electronics, Energy, Finance, Housing, Insurance, Investment, Logistics, Services एवं बहुत से उद्योगों में कार्य भी करता है. दरअसल TVS Group के अंदर कम से कम 90 से अधिक Companies आती हैं जो पूरी तरह से अलग अलग क्षेत्रों में अपने आप में विशिष्टीकरण रखती हैं. आपको बता दें कि TVS Motor Company की सालाना निर्माण क्षमता कम से कम 4 Million Two Wheeler एवं 120,000 Three Wheeler की है.

Also Read – NCC Full Form In Hindi | What is the full form of NCC

TVS को दिए गए पुरस्कार 

दरअसल TVS की इस कम्पनी को NDTV Car एवं Bike Awards द्वारा सबसे अधिक पुरस्कार विजेता 2 व्हीलर निर्माता के रूप में नामित किया जा चुका है | कहा जाता है कि इसके अलावा इस कम्पनी को जेडी Power Asia Pacific भारत Automotive अवॉर्ड्स में गुणवत्ता में नंबर 1 बाइक से भी सम्मानित किया जा चुका है तथा अभी भी इस कम्पनी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है |

Also Read –  OPD Full Form In Hindi | What Is The Full Form Of OPD

TVS से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 

  • आपको बता दें कि TVS कंपनी का मुख्यालय Chennai, Tamil Nadu, India में स्थित है | 
  • वहीं, सन 2016 के आंकड़ों के मुताबिक, TVS कंपनी की शुद्ध आय कम से कम 28 Billion Rupees है
  • आपको यह भी बता दें कि सन 2016 के मुताबिक, TVS कंपनी की कुल आय कम से कम 63 Billion Rupees है |
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि सन 2016 के मुताबिक,  TVS कंपनी की कुल परिचालन आय कम से कम 44 Billion Rupees है |
  • आपको यह भी बता दें कि TVS कंपनी के देश भर में कम से कम 4 Two Wheeler एवं 1 Three Wheeler का कारख़ाना भी है |
  • कहा जाता है कि सन 2016 के मुताबिक,  TVS कंपनी में कार्य करनेवाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 4560 है |
  • आपको यह भी बता दें कि TVS कंपनी कम से कम 60 से अधिक देशों में निर्यात करता है, जिससे ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातकर्ता भी कहा जाता है |