UGC Full Form in Hindi | अन्य जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में UGC Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप UGC Full Form in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो UGC Full Form in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|  

UGC का फुल फॉर्म – 

बता दें कि भारत का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग होता है इसे अंग्रेज़ी में University Grants Commission कहते हैं. दरअसल केन्द्रीय सरकार का एक आयोग है जो विश्वविद्यालयों को मान्यता देता है। यही आयोग सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों को अनुदान भी प्रदान किया करता है।

दरअसल यह एक वैधानिक निकाय है जिसे सन 1956 में आरंभ किया गया था. यह भारत की विश्वविद्यालय शिक्षा के मानक को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित भी किया गया था. प्रोफेसर वेद प्रकाश जब इस संस्थान का आरंभ कर रहे थे तब वे एक महान शिक्षाविद थे. यूजीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. आज के रूप में, यह कार्यालय कोलकाता, नई दिल्ली एवं बैंगलोर सहित सभी प्रमुख शहरों में स्थित हो सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात यह है कि UGC भारत में उच्च शिक्षा पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखती है | इसके द्वारा बनाये गए नियमों को प्रत्येक राज्य की यूनिवर्सिटी को आवश्यक रूप से मानना होता है | अगर राज्य या फिर केंद्रीय विश्‍वविद्यालय इसकी नीतियों का उल्लंघन किया करते है तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही भी अवश्य की जाती है | यूजीसी पर केद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) का पूर्ण नियंत्रण बना रहता है | इसकी नीतियों को प्रभावित केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास (HRD) विभाग के द्वारा ही किया जाता है|

महत्वपूर्ण उद्देश्य – 

बता दें कि यूजीसी में बहुत से महत्वपूर्ण उद्देश्य शामिल होते है जैसे कि –

  • दरअसल विश्वविद्यालयों में अनुसंधान, शिक्षण एवं परीक्षा के मानकों को बनाए रखना यूजीसी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल होता है.
  • बता दें कि यूजीसी देशभर के सभी विश्वविद्यालयों को मान्यता प्रदान करता है तथा यह भी चेक करता है कि इसमें से कौन यूजीसी से मान्यता प्राप्त है भी या नहीं।
  • कहा जाता है कि उच्च-शिक्षा को बढ़ावा देना भी यूजीसी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल होता है.
  • देश में शिक्षा के न्यूनतम मानक को बनाए रखने के लिए नियम बनाना भी यूजीसी के बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल होता है.
  • केंद्र सरकार एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के मध्य एक लिंक की तरह काम करना भी यूजीसी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल होता है.
  • शिक्षा प्रणाली को एकदम से बढ़िया बनाने के लिए सरकार को सलाह देना भी यूजीसी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल होता है.

UGC नेट – 

आपने UGC नेट के बारे में भी सुना होगा। तो चलिए देखते हैं कि आखिर यह क्या है UGC NET. यह एक राष्ट्रीय पात्रता वाली परीक्षा है। UGC NET का आयोजन CBSE की तरफ से UGC के द्वारा ही कराया जाता है परन्तु अब यह सरकार के द्वारा ही निर्णय लिया गया है कि इस परीक्षा आयोजन NTA के द्वारा कराया जायेगा। यह परीक्षा विश्वविश्यालयों में शिक्षक बनने तथा फ़ेलोशिप के लिए आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा को इसलिए किया जाता है कि पोस्ट ग्रेजुएट छात्र छात्रा भारत के विश्वविद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तथा पीएचडी स्तर के कार्यक्रमों में शामिल हो सके तथा उनमें प्रवेश भी ले सकें। परास्नातक में शामिल हुए विषयों पर यह आधारित होती है। उम्मीदवार अपने विषय के अनुसार ही इसकी पूरी तैयारी भी कर सकता है।