VFX Full Form In Hindi What Is Full Form Of VFX

 VFX Full Form In Hindi | What Is Full Form Of VFX

Full Form in Hindi

मित्रों VFX की फुल फॉर्म Visual Effects होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of VFX in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि VFX ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं VFX ka full form Hindi Mai

VFX का full form

आपको हम बता दें कि VFX का full form Visual Effects होता है। हिंदी में वी एफ एक्स का फुल फॉर्म दृश्यात्मक प्रभाव है। … विजुअल इफेक्ट्स (VFX) कंप्यूटर-जनित छवियों (CGI) से पूरी तरह से अलग है, जो एक कंप्यूटर ग्राफिक्स एप्लिकेशन (छवि सॉफ्टवेयर) है जो आपको वास्तविक प्रतीत होने वाले चित्र, वर्ण एवं वीडियो गेम बनाने की पूर्ण अनुमति देता है।

Also Read-Health Benefits of Lettuce, Tips and Risks

VFX कैसे बनाया जाता है

दरअसल विजुअल इफेक्ट्स को Add करना एक आदमी का बिल्कुल भी काम नहीं है. इसके लिए बहुत छोटे मील के पत्थर की ज़रूरत होती है जिसे पहले हासिल करने की ज़रूरत भी होती है. विजुअल इफेक्ट्स को इस्तेमाल करने की एक प्रक्रिया होती है. सभी अलग-अलग कंपनियों के पास आकार एवं शॉट की संख्या के आधार पर विभिन्न प्रक्रियाएं होती हैं एवं इसमें शामिल लोगों की संख्या भी बहुत अधिक होती है.

आपको बता दें कि मैचफॉव, रोटोस्कोपिंग, मॉडलिंग, एनिमेशन, लाइटिंग रेंडरिंग, कंपोजिटिंग वीएफएक्स को जोड़ते समय कुछ कदम भी हैं. हालांकि सभी को हर चरण को पूरी तरह से जानने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, अपितु इनमें से एक या दो के लिए विशेषज्ञता बहुत अधिक हो सकती है.

Also Read-OK Full Form In Hindi | What Is The Full Form Of OK

आपको हम बता दें कि VFX को कम से कम पांच अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है –

  • Simulation FX
  • Modelling
  • Animation
  • Compositing
  • Matte painting

दरअसल VFX एक technology होता है, जिसका का full form Visual Effects होता है तथा इसे हिंदी में दृश्य प्रभाव के नाम से भी अवश्य जाना जाता है | यह VFX अर्थात visual Effect आज के समय में अधिकतर फिल्मे एवं अन्य विडियो को बनाने में भी किया जाता है | इस Effect में Computer generated Image (CGI0) के अनुसार कार्य करने वाले सॉफ्टवेर का इस्तेमाल किया जाता है, जिस वजह से बहुत ही सरलता से इसका इस्तेमाल भी किया जा सकता है | साथ ही इस Effect का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है कि, Original Scene में होने वाले खर्चे के मुकाबले इस Effect में बहुत ही कम खर्च होती है, जिसका इस्तेमाल कोई भी सरल तरीके से अवश्य कर सकता है |

बता दें कि यह Visual Effect मुख्य रूप से सबसे पहले हॉलीवुड की फिल्मो में ही होता था, जिसका प्रयोग आज के समय में बॉलीवुड फिल्मो में भी होने लगा है | इस VFX का इस्तेमाल करके फिल्म को एकदम से आकर्षित व खूब अच्छी दिखने वाला बनाया जाता है | जिस फिल्म में भी इसका इस्तेमाल भी किया जाता है, यदि आप उसे देखेंगे तो आपको ऐसा प्रतीत होगा कि  वह घटना आपके एकदम सामने ही घट रही हो | इसका प्रयोग करने से वह scene बिना किसी खतरे के साथ बहुत ही कम लागत में ही बनाई जा सकती है |

Also Read- RIP Full Form In Hindi | Full Form Of RIP For Death

VFX Software names

जैसा कि हमने आपको यह बताया था कि इस VFX को कुछ सॉफ्टवेर के द्वारा ही किया जाता है, तो आइये अब हम आपको उन सब में से कुछ सॉफ्टवेर के नाम भी अवश्य बताते हैं |

  • 3D Studio Max
  • Adobe After Effects
  • Adobe Photoshop
  • Adobe Premiere
  • Adobe Soundbooth
  • Apple’s Pages (It Includes A Useful Screenplay Template)
  • Audacity
  • Avid
  • Blender
  • Celtx
  • Cinema 4D
  • Final Cut Pro
  • Final Draft
  • Maya
  • Nuke
  • Protools

Also Read-Health Benefits of Apple, Tips and Risks

VFX का उपयोग

आपको हम यह भी बता दें कि आम तौर पर जब भी किसी फिल्म को बनाया जाता है, तो सबसे पहले scene को भलीभांति तैयार किया जाता है  | जब उस फिल्म में किसी भी वस्तु को उसके आकार से बहुत छोटा या फिर बहुत बड़ा दिखाना हो, तो इस Effect की सहायता से उसके आकार को पूरी तरह से बदला जा सकता है | इसके अलावे इसकी सहायता से कई सारे ऐसे काल्पनिक scene भी दिखाए जाते हैं, जो मनुष्य बिल्कुल भी नहीं कर सकता है  | जब आप उस scene को देखते हैं, तो वह बिल्कुल ही एकदम सच लगती है तथा आप उस पर विश्वास भी कर लेते हैं | आपको यह भी बता दे कि फिल्म में दिखाए जाने वाले कटे हुए सर, लम्बे हाथ या पैर तथा अन्य कई प्रकार की इफेक्ट्स भी इस VFX की सहायता से ही अवश्य दिखाए जाते हैं |

ध्यान देने वाली बात यह है कि जब भी किसी movie में कोई ऐसा scene shoot करना होता है जिसमें उस shoot की आवश्यकता के हिसाब से real location पर shoot करना impossible या costly हो या कोई shoot के लिए ऐसा imagery environments create करना हो जो बिल्कुल भी real लगे तो इसके लिए VFX का इस्तेमाल किया जाता है.

Also Read-Health Benefits of Garlic, Tips and Risks

आपको हम यह भी बता दें कि आज अधिकतर सभी movies में बड़े-बड़े सेट तैयार करने के लिए या ऐसे कोई भी shoot करना जो बहुत अधिक महंगा हो या जिसे shoot करना बहुत खतरनाक हो तो इसके लिए VFX का ही इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल VFX जो भी special effects add किये जाते हैं वो एकदम असली लगते हैं एवं इससे फिल्मकार का बहुत खर्चा बच जाता है.