आइए जानते हैं वेबसाइट क्या होती है और इसका हिंदी मतलब क्या होता है। वेबसाइट के बारे में जानने के लिए बने रहे हमारे साथ।
बता दें कि एक वेबसाइट (Website) सार्वजनिक रूप से इंटरनेट पर उपलब्ध वेब पेजों तथा संबंधित सामग्री का एक संग्रह माना जाता है जिसे एक सामान्य डोमेन नाम (Domain Name) से भी पहचाना जाता है तथा कम से कम एक वेब सर्वर पर प्रकाशित भी किया जाता है। … इन उपकरणों पर इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन को वेब ब्राउज़र कहा जाता है।
Also Read-Terms of Service
Websites किसी भी विषय की Information के लिए हो भी सकती है तथा हमारे मनोरंजन के लिए भी हो सकती है। कहने का तात्पर्य यह है कि, वेबसाइट का काम जानकारी एवं सुविधाएं देना होता है। अतः इनकी कई सारी श्रेणियां है।परन्तु मुख्य रूप से यह दो प्रकार की होती है –
Also Read-Hindi Jokes Aur Whatsapp Jokes Ke Saath Santa Banta Jokes In
- स्टेटिक वेबसाइट (Static Website)
- डायनेमिक वेबसाइट (Dynamic Website)
- स्थैतिक :- Static का डिजाईन सदैव एक जैसा होती है | यदि आप इस तरह के साईट पर जाते है तो Webpage या Blog दिखाई देगा | जिसके द्वारा एक दूसरे पर जा सकते है | जैसे :- वेबसाइटहिंदी.कॉम
- गतिक :- अलग – अलग मापदंडों के अनुसार गतिक (Dynamic) साईट का निर्माण भी किया जाता है | जैसे – फेसबुक , फ्लिप्कार्ट
Also Read-Privacy Policy
वेबसाइट में तीन प्रकार के वेबपेज पाए जाते हैं –
Also Read-Suvichar In Hindi Good Morning और Suvichar Images In Hindi
- Home Page – किसी भी Website का प्रथम पेज Homepage कहलाता है। वेबसाइट के सारे पेज इसी से लिंकअप रहते हैं। यह Website का मुख्य पेज होता है।
- Static Web Page – बता दें कि इस प्रकार के वेबपेज की Information कभी भी नही बदलती है। जैसे कि About Us, Contact Us के पेज।
- Dynamic Web Page – इस प्रकार के वेबपेज की Information कंटेंट पूरी त्र्ह्ज से बदलता रहता है। जैसे किसी शॉपिंग साइट का प्रोडक्ट पेज या फिर ब्लॉग पोस्ट।
Also Read-Stotra in Hindi (Stotram Lyrics,हिंदी अनुवाद)