Liv 52 DS uses in hindi|लिव-52 का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Liv 52 DS uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह फैटी लिवर रोग या स्टीतोहेपेटाइटिस का इलाज करने में काफी सहायता भी करता है.

बता दें कि हर्बल हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स के प्रमुख उत्पादकों में से एक द्वारा निर्मित – हिमालय ड्रग कंपनी, लिव.52 टैबलेट में यकृत में हानि रोकने की क्षमता पाई जाती है। यकृत के कामकाज में सुधार करने में प्रभावी, एपेटाइज़र जड़ी बूटियों का यह मिश्रण सभी प्रकार के यकृत विषाक्त पदार्थों के खिलाफ सुरक्षात्मक कार्यों को लेने के लिए ही जाना जाता है एवं पाचन तथा भूख विकारों में सुधार करने में काफी सहायता प्रदान किया करता है।

याद रहे कि liv 52 एक बहुत ही बढ़िया आयुर्वेदिक दवा होती है जो कि भारत की सबसे बढ़िया आयुर्वेदिक कंपनी himalaya बनाती है. दरअसल liv 52 आपको टेबलेट एवं सिरप के फॉर्म में किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाता है एवं यह पूरे भारत में उपलब्ध भी है.

दरअसल Himalaya एक बहुत ही जानी मानी कंपनी है जो कि १९३० से ऑपरेट कर रही है एवं इसके सभी प्रोडक्ट्स बहुत ही बढ़िया होते हैं एवं १००% आयुर्वेदिक भी होती है जिसके साइड इफेक्ट्स न के बराबर होते हैं.

अन्य इस्तेमाल – 

  • दरअसल यह फैटी लिवर रोग या स्टीतोहेपेटाइटिस का इलाज करने में काफी सहायता भी करता है.
  • यह गैल मूत्राशय की सूजन को बहुत ही कम करता है.
  • यकृत उत्तेजक एवं एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में अपना कार्य किया करता है.
  • ऐसा कहा जाता है कि यह एक इम्युनोमोडुलेटर होता है.
  • यह हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता रहता है.

लिव-52 के लाभ

१. लीवर की सुरक्षा

मित्रों लिव-52 टेबलेट एवं सिरप सबसे अधिक प्रसिद्ध लीवर की सुरक्षा करने के लिए बना है. यह दवाई सबसे अधिक इसी कारण से संपूर्ण भारत में बहुत ही अधिक बिकती है. नियमित रूप से लिव-52 दवाई का प्रयोग करने से आप लोगों का लीवर बहुत ही बढ़िया एवं तन्दुरुस्त हो जाता है एवं वह खूब बढ़िया तरीके से कार्य करता रहता है.

इस आयुर्वेदिक दवाई की नियमित प्रयोग करने से आप लोगों का लीवर सदैव पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा एवं आपको किसी भी प्रकार की लीवर जैसी परेशानी बिल्कुल भी नही होगी.

२. भूख बढ़ाना 

मित्रों आज के समय पर यह बहुत बड़ी समस्या बन गयी है कि बहुत से लोगों को भूख बढ़िया से नही लगती है जिसके कारण से वह लोग अपना भोजन बढ़िया तरीके से बिल्कुल भी नही खा पाते हैं. अगर आप लोगों को भूख अच्छे से नहीं लगेगी तो आप लोगों की सेहत बहुत ही खराब होती चली जाएगी एवं आपकी ताकत भी एकदम से नष्ट होती जाएगी तथा आपको बहुत ही कमजोरी भी महसूस होने लगेगी. 

अतः आपको यह बता दूँ liv 52 के रेगुलर इस्तेमाल करने से आपकी भूख अधिक बढ़ेगी एवं आपकी डाइट भी बढ़िया हो जाएगी. 

मित्रों अगर आपको भी बढ़िया से भूख नहीं लगती है तो आप लोग भी liv 52 टेबलेट या सिरप को अवश्य ले सकते हो इससे आपको १००% लाभ होगा एवं आपकी डाइट भी बढ़ जाएगी.

३. पाचन शक्ति बढाना –

बढ़िया सेहत पाने के लिए आपकी पाचन शक्ति एकदम तन्दुरुस्त होनी चाहिए. अगर आपकी पाचन शक्ति तन्दुरुस्त नही है तो आप अपना बढ़िया से पचा नही पाओगे. इसका सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि आप जो कुछ भी खोओगे वो आपकी सेहत में लगेगा ही नहीं एवं आपकी health बढ़िया बिल्कुल भी नहीं हो पायेगी.

अगर आपका खाना बढ़िया से डाइजेस्ट नहीं होगा तो आपका खाया पिया आपके सेहत में लगेगा ही नहीं. दरअसल यह liv 52 आपकी पाचन शक्ति को तन्दुरुस्त एवं बढ़िया बनती है.

४. गैस की समस्या

अगर आप लोगो के पेट में गैस की प्रॉब्लम होती है या आपका पेट फुला – फुला सा लगता है तो आपको liv 52 का इस्तेमाल करना चाहिए इसके रेगुलर प्रयोग करने से आपकी गैस की प्रॉब्लम तुरंत नष्ट हो जाएगी. अगर आपको गैस की प्रॉब्लम है तो आप लोगो को मालूम ही होगा की कितनी अधिक परेशानी उत्पन्न होती है. उठने – बैठने में भी बहुत अधिक कठिनाई होती है.

जब आप के पेट में गैस की परेशानी होती है तब आप लोग बढ़िया से अपना भोजन भी नहीं खा पाते हैं क्योंकि आपका पेट पहले से ही भरा भरा सा महसूस होता है. गैस की प्रॉब्लम होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि आपका खाना बढ़िया से एडजस्ट नहीं हो रहा है एवं आपका लीवर अच्छे ढंग से कार्य नहीं कर रहा है.

इसलिए आप लोगों को नियमित रूप से लिव-52 टेबलेट या सिरप का प्रयोग अवश्य करना चाहिए इससे आपको गैस की परेशानी में बहुत ही फायदा होगा.

दुष्प्रभाव –

याद रहे कि लिव 52 DS टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा होती है इस दवा का दुष्प्रभाव आज तक किसी भी मनुष्य में देखे नहीं गए हैं। लिव 52 DS टैबलेट का प्रयोग करने से पहले आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। यदि आप में किसी भी तरह का दुष्प्रभाव दिखे तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से जाकर तुरंत मिलें।

FAQ –

Q – क्या गर्भवती महिलाएं और स्तनपान के दौरान लिव 52 DS टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans. स्तनपान के दौरान एवं गर्भवती स्त्रियों पर किसी भी दवा का प्रयोग बिना किसी डॉक्टर के परामर्श द्वारा बिल्कुल भी न करें।

Q – लिव 52 DS टैबलेट का इस्तेमाल खाली पेट करना चाहिए या कुछ खाने के बाद?

Ans. बता दें कि लिव 52 DS टैबलेट का प्रयोग कुछ भोजन ग्रहण करने के उपरांत ही लेना चाहिए अच्छा होगा कि आप अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करते रहें।

Q – लिव 52 DS टैबलेट का इस्तेमाल पानी के साथ करें या दूध के साथ करें?

Ans. अच्छा होगा कि लिव 52 DS टैबलेट का प्रयोग आप पानी के साथ ही किया करें अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ।

Q – Liv 52 DS tablet का इस्तेमाल दिन में कितनी बार करनी चाहिए?

Ans. यह आपकी बीमारी की जटिलता पर निर्भर करता है मुख्यतः लिव 52 DS टैबलेट का प्रयोग दिन में कम से कम दो बार ही करना चाहिए यदि जटिलता बहुत ही अधिक है तो इसका प्रयोग आप केवल 3 बार भी कर सकते हैं परन्तु बिना किसी डॉक्टर से परामर्श के लिव 52 DS टैबलेट का प्रयोग कभी न करें।

Q – क्या लिव 52 DS टैबलेट खाने से इसकी आदत पड़ सकती है?

Ans. नहीं, लिव 52 DS टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा होती है इसलिए इसकी आदत एवं लत कभी नहीं लग सकती है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.