Aldigesic P Tablet uses in hindi |एलडिजेसिक पी का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Aldigesic P Tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह दवा दो दवाओं से मिल कर बनी होती है जिसके चलते रोगी को जल्दी से जल्दी उसके सूजन के साथ – साथ दर्द में बहुत ही जल्दी असर करता है एवं यह दवा डॉक्टर के द्वारा लिखी जाती है

Aldigesic p tablet क्या है – 

आज हम आपको एक दर्द निवारक दवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम aldigesic p tablet है दरअसल यह मुख्य रूप से दर्द सूजन बुखार या हड्डी के दर्द में बहुत ही राहत देता है यह दवा आप अपनी मर्जी से कभी भी न ले वो इसलिए क्योंकि सबका रोग एकदम अलग ही हो सकता है एवं यह दवा के साइड इफ़ेक्ट थोड़े गंभीर भी होते हैं.

दरअसल यह दवा दो दवाओं से मिल कर बनी होती है जिसके चलते रोगी को जल्दी से जल्दी उसके सूजन के साथ – साथ दर्द में बहुत ही जल्दी असर करता है एवं यह दवा डॉक्टर के द्वारा लिखी जाती है आप किसी भी मेडिकल स्टोर से यह दवा बिना डॉक्टर की सलाह के बगैर बिल्कुल भी न लें नहीं तो आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.

Aldigesic p tablet खुराख कैसे लें – 

  • अगर आपके डॉक्टर ने aldigesic p tablet को जिस तरह से लेने को कहा है तो आप वैसे ही लें एवं यह दवाई आप नियम के अनुसार ही लें ताकि आप जल्द से जल्द पूरी तरह से स्वस्थ हो सके.
  • बता दें कि अगर आप यह दवा भूल गए हैं तो आप अपने डॉक्टर से फिर से मिल कर दवाई के पूरी जानकारी अवश्य ले लें अपने आप से यह दवाई का सेवन का खुराख की अदला बदली बिल्कुल भी न करें इससे आपके साथ समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.
  • दरअसल aldigesic p tablet की खुराख खाना आप भूल गए हैं एवं दूसरी खुराख का समय हो गया है तो आप पहली खुराख न खा कर आप दूसरी खुराख का इस्तेमाल अवश्य करें एक साथ दोनों खुराख बिल्कुल भी भी न लें.

साइड इफ़ेक्ट – 

ध्यान रहे कि इस दवा के साइड इफ़ेक्ट कुछ अधिक गंभीर नहीं होते हैं लेकिन यदि आपको पेट की किसी भी तरह की परेशानी है तो आप अपने डॉक्टर के सलाह लेने के पश्चात् ही यह दवा अवश्य लें क्योंकि इस दवा के दस्त भी एक साइड इफ़ेक्ट माने जाते हैं एवं हमने कुछ तरह के साइड इफ़ेक्ट आपको नीचे दे रखे हैं यदि आपको इस सभी तरह के साइड इफ़ेक्ट अधिक दिन तक दिखते हैं तो आप अपने डॉक्टर से बात अवश्य करें.

  • जी का मिचलाना
  • पेट में दर्द रहना 
  • उल्टी होना 
  • दस्त का होना 
  • कब्ज़ का रहना 
  • पेट में जलन महसूस होना 
  • कमजोरी का होना
  • सर दर्द का रहना 
  • अधिक नीद का आना इत्यादि।

प्रयोग – 

  • बता दें कि एलडिजेसिक पी का प्रयोग आमतौर पर भोजन के पश्चात् एक ग्लास पानी के साथ ही किया जाता है। खाली पेट दवा को लेने से पेट में जलन उत्पन्न हो सकती है। भोजन खाने के पश्चात् इस दवा को लेने से जलन होने की संभावना न्यूनतम ही होती है।
  • दरअसल दवा को प्रतिदिन एक ही समय पर लें। दवा का इस्तेमाल समान अंतराल पर ही किया जाना चाहिए। इससे दवा शरीर में समान मात्रा में बनी रहती है।
  • याद रखने वाली बात यह है कि दवा को कभी भी चबाकर या पीसकर बिल्कुल भी न लें। दवा को पानी से निगल कर लें।
  • बता दें कि दवा की खुराक रोगी की चिकित्सा स्थिति, उम्र एवं उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित की जाती है।
  • दवा की खुराक में स्वयं से कोई बदलाव बिल्कुल भी न करें। न तो खुराक को स्वयं से घटाएं या बढ़ाएं नहीं। डॉक्टर की स्वीकृति के बिना दवा का इस्तेमाल स्वयं से बंद न करें। अचानक दवा बंद करने से स्थिति बदतर हो सकती है।

इंटरैक्शन – 

दरअसल जब भी आप एक से ज्यादा दवा लेते हैं या इसे किसी अन्य खाद्य या पेय पदार्थों के साथ मिलाने पर इंटरैक्शन होने का खतरा भी बना रहता हैं।

शराब के साथ इंटरैक्शन

बता दें कि इस दवा के दौरान शराब का इस्तेमाल एकदम सीमित ही होना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ इंटरैक्शन

5-HIAA मूत्र परीक्षण

अगर आप अलडिगेसिक पी 100 एमजी/500 एमजी टैबलेट (Aldigesic P 100 Mg/500 Mg Tablet) का इस्तेमाल किया करते हैं तो आपको इस परीक्षण के लिए गलत परिणाम अवश्य मिल सकते हैं।

दवाओं के साथ इंटरैक्शन

दरअसल इस दवा का इस्तेमाल कार्बामाज़ेपाइन, लिथियम, फ़िनाइटोइन, सोडियम नाइट्राइट, लेफ्लुनामोइड, प्रिलोकाइन, डिगोक्सिन, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, एंटीहाइपरटेंसिव्स और एंटीकायगुलंट्स के साथ बिल्कुल भी न करें।

भोजन के साथ इंटरैक्शन

बता दें कि विस्तारित-रिलीज़ तैयारी के अवशोषण में थोड़ी देरी हो सकती है; कार्बोहाइड्रेट में उच्च खाद्य पदार्थों के साथ दिए जाने पर अवशोषण की दर बहुत ही कम हो सकती है।

रोग के साथ इंटरैक्शन

कहा जाता है कि लिवर या किडनी की बीमारी, अस्थमा एवं गैस्ट्रो-आंत्र विषाक्तता से पीड़ित रोगियों को इस दवा का इस्तेमाल करते समय पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए।

FAQ – 

प्रश्न – क्या मैं गाड़ी चलाते समय यह दवा का सेवन कर सकता हूँ?

उत्तर – जी बिल्कुल भी नहीं आप यह दवा गाड़ी चलते समय कदापि नहीं ले सकते दरअसल यह दवा खाने के पश्चात् आपको रेस्ट करना बहुत ही आवश्यक होता है.

प्रश्न – क्या मैं Aldigesic P Tablet को गर्भावस्था में ले सकती हूँ?

उत्तर – जी नहीं, गर्भावस्था में Aldigesic P Tablet का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।

प्रश्न – क्या मैं सर्दी के लक्षणों के लिए Aldigesic P Tablet का उपयोग कर सकता हूं?

उत्तर – जी नहीं, Aldigesic P Tablet सर्दी के लक्षणों के उपचार में प्रभावी नहीं होगी। दरअसल यह आमतौर पर दर्द, सूजन एवं बुखार के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।

प्रश्न – क्या मैं Aldigesic P Tablet को खाली पेट ले सकता हूं?

उत्तर – ध्यान रहें कि आपको Aldigesic P Tablet खाली पेट बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए। भोजन करने से पहले इस दवा को लेने से पेट खराब भी हो सकता है.

प्रश्न – वयस्कों के लिए Aldigesic P Tablet की खुराक क्या है?

उत्तर – बता दें कि Aldigesic P Tablet आम तौर पर दिन में 1-2 बार निर्धारित की जाती है। किन्तु इस दवा की खुराक सभी के लिए समान बिल्कुल भी नहीं है। आपको सदैव अपने डॉक्टर से Aldigesic P Tablet की खुराक के बारे में सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

प्रश्न – क्या यह दवाई मैं मेडिकल स्टोर से ले सकता हूँ ?

उत्तर – जी बिल्कुल भी नहीं यह दवा आप बिना डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं ले सकते दरअसल यह दवाई के और मेडिसिन मार्किट में मौजूद है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.