Aldigesic P uses in hindi|एलडिजेसिक पी का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Aldigesic P uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं Aldigesic P tablet में एसिक्लोफेनेक एवं पैरासिटामोल होते हैं। जिसमें से एसिक्लोफेनेक एक नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इनफ्लेमेटरी ड्रग है। एसिक्लोफेनेक एवं पैरासिटामोल के कॉम्बिनेशन का प्रयोग आमतौर पर सूजन को दूर करने के लिए ही किया जाता है।

एलडिजेसिक पी क्या है –

आपको यह बता दूँ कि Aldigesic P एक नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इनफ्लेमेटरी दवा होती है। जो एसिक्लोफेनेक एवं पैरासिटामोल नामक तत्वों से मिलकर बनी होती है एवं इस दवा का मुख्य प्रयोग बुखार, दर्द, सूजन, ऑस्टियोआर्थराइटिस एवं रूमेटाइड आर्थराइटिस जैसी अन्य कई परेशानियों में ही किया जाता है।

खुराक – 

आमतौर पर एलडिजेसिक पी की 100 मिलीग्राम की टेबलेट को दिन में कम से कम दो बार रिकमेंड अवश्य किया जाता है। पहला डोज सुबह एवं दूसरा डोज शाम को। दरअसल दिन में इसकी ज्यादातर दो टेबलेट ही ली जा सकती हैं।

एलडिजेसिक पी की खुराक हर रोगी के लिए पूरी तरह से अलग भी हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य एवं अन्य कई वस्तुओं पर निर्भर किया करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य किया करें।

कैसे काम किया करती है – 

जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि Aldigesic P tablet में एसिक्लोफेनेक एवं पैरासिटामोल होते हैं। जिसमें से एसिक्लोफेनेक एक नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इनफ्लेमेटरी ड्रग है। एसिक्लोफेनेक एवं पैरासिटामोल के कॉम्बिनेशन का प्रयोग आमतौर पर सूजन को दूर करने के लिए ही किया जाता है। रयूमेटाइड अर्थराइटिस, ऑस्टियोअर्थराइटिस एवं एंक्युलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) में ये दवा लेने की सलाह भी अवश्य दी जाती है। दरअसल यह दवा दर्द एवं सूजन पैदा करने वाले कैमिकल्स को ब्लॉक करके अपना कार्य किया करती है।

नुकसान – 

कई प्रकार की रिसर्च के आधार पर Aldigesic P Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स भी देखे गए हैं.जो कि निम्न प्रकार से हैं –

  • बदहजमी का होना 
  • पेट दर्द का रहना 
  • कब्ज की दिक्कत 
  • पीलिया होना 
  • एरिथमा का होना 
  • मतली या उलटी का होना 
  • सीने में जलन महसूस होना 
  • मेनिनजाइटिस का होना 
  • लिवर की क्षति पहुंचना आदि. 

इसके अलावा इसके प्रयोग से चक्कर आना ,सूजन एवं लाल चकत्ते जैसी परेशानी भी आपको अवश्य हो सकती है. किन्तु इससे आपको डरने की कोई आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि यह परेशानी बहुत ही कम लोगों को होती है एवं फिर कुछ समय के पश्चात् समान्य भी हो जाती है.

कीमत – 

बता दें कि Aldigesic P tablet के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होती है जो आपको सामान्यतः कम से कम 75 से 110 रूपए तक मिल ही जाती है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से भी खरीद सकतें हैं.

कुछ आवश्यक सावधानियां

अल्कोहल को दवा के साथ लेने से सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है –

  • बता दें कि Aldigesic P Tablet को लेते वक्त एक्सपायरी डेट एवं दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ लें।
  • ड्राइविंग करते वक्त इस दवा को लेने से अवश्य बचना चाहिए क्योंकि इसका प्रयोग करने के पश्चात् नींद एवं चक्कर आने की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • दरअसल स्तनपान वाली स्त्रियों को यह दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि स्तनपान के लिए यह दवा बुरा असर भी डाल सकती है।
  • लिवर एवं किडनी वाले रोगियों पर इस दवा का हल्का बुरा असर अवश्य पड़ता रहता है।
  • दरअसल अतिसंवेदनशीलता वाले रोगियों को यह दवा लेने से अवश्य बचना चाहिए।

ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट की सामग्री –

  • Aceclofenac: ध्यान रहे कि ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट में aceclofenac (100mg) होता है। यह NSAIDs (नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स) के रूप में जानी जाने वाली दवाओं के वर्ग से पूरी तरह सम्बंधित है। यह आमतौर पर दर्द एवं सूजन के उपचार में ही इस्तेमाल किया जाता है।
  • Paracetamol: दरअसल इसमें पेरासिटामोल (325mg) होता है। पेरासिटामोल दवाओं के एक वर्ग से सम्बंधित होता है जिसे एंटीपायरेटिक्स के रूप में अवश्य जाना जाता है। यह एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) एवं एंटीपायरेटिक (बुखार निवारक) दोनों प्रभाव दिखाता रहता है।

Aldigesic P Tablet को स्टोर कैसे किया करें –  

कहा जाता है कि Aldigesic P tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से अवश्य बचाना चाहिए एवं इसको फ्रीज में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में भी रख सकते हो.

दरअसल Aldigesic tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। अगर आपका टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको तुरंत हटा देना चाहिए. बहुत ही लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से अवश्य जानकारी ले लेनी चाहिए.

FAQ – 

प्रश्न – क्या मैं तुरंत इस उत्पाद का उपयोग करना बंद कर सकता हूं या क्या मुझे धीरे-धीरे उपयोग को कम करना है?

उत्तर – प्रतिघात प्रभावों के कारण से कुछ दवाओं को धीरे-धीरे कम करने की आवश्यकता होती है या उन्हें तुरंत बंद बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है। अपने शरीर, स्वास्थ्य एवं आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अन्य दवाओं के अनुसार सुझाव पाने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

प्रश्न – ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट किस काम आती है?

उत्तर – आपको यह भी बता दें कि ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट दर्द, सूजन एवं बुखार के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। दरअसल यह दवा आमतौर पर ऑस्टियोआर्थराइटिस, rheumatoid arthritis, एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस (ankylosing spondylitis), मांसपेशियों में दर्द, दंत दर्द, सिरदर्द, बुखार एवं बदन दर्द जैसी स्थितियों में निर्धारित भी की जाती है।

प्रश्न – क्या मैं ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट को गर्भावस्था के दौरान ले सकती हूँ?

उत्तर – जी नहीं, गर्भावस्था के दौरान ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी सुरक्षित नही है।

प्रश्न – क्या मैं सर्दी के लक्षणों के लिए ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट का उपयोग कर सकता हूं?

उत्तर – जी नहीं, ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट सर्दी के लक्षणों के उपचार में प्रभावी बिल्कुल भी नही होती है। यह आमतौर पर दर्द, सूजन एवं बुखार के इलाज में इस्तेमाल भी की जाती है।

प्रश्न – क्या मैं ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट को खाली पेट ले सकता हूं?

उत्तर – आपको ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट खाली पेट बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए। ध्यान रहे कि इस दवा को खाली पेट लेने से आपका पेट खराब भी हो सकता है।

प्रश्न – वयस्कों के लिए ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट की खुराक और अवधि क्या है?

उत्तर – दरअसल वयस्कों के लिए, ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट आम तौर पर एक टैबलेट दिन में कम से कम 1-2 बार निर्धारित की जा सकती है। किन्तु इस दवा की खुराक एवं अवधि सभी के लिए समान बिल्कुल भी नहीं है एवं कई कारको पर निर्भर भी किया करती है। इस दवा की खुराक एवं अवधि के बारे में आपको सदैव अपने किसी नजदीकी डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.