Almox 500 tablet uses in hindi |अलमॉक्स 500  का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Almox 500 tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं बैक्टीरियल इन्फेक्शन का उपचार करने वाले अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल में Medicine Composition के रूप में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं। यह कैप्सूल बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज में बहुत ही अधिक प्रभावी होता है।

Almox 500 MG Capsule क्या है – 

बता दें कि अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के रूप में काम किया करता है। यदि चर्चा करे इसके Manufacture की, तो इस कैप्सूल का निर्माण अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) द्वारा ही किया गया है।

दरअसल बैक्टीरियल इन्फेक्शन का उपचार करने वाले अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल में Medicine Composition के रूप में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं। यह कैप्सूल बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज में बहुत ही अधिक प्रभावी होता है। किन्तु ध्यान रहे कि इस कैप्सूल का इस्तेमाल केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।

इंटरैक्शन – 

मानना है कि हर दवा किसी न किसी अन्य दवा एवं पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन किया करती है,जिससे आपको गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम अपने इस पोस्ट में आपको जानकारी देंगे कि अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल शराब, लैब टेस्ट, खाद्य पदार्थों, दवाओं एवं रोगों के साथ में क्या प्रतिक्रिया किया करता है। तो चलिए जानते है कि अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल का अन्य दवा एवं पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन क्या है। 

शराब के साथ  

दरअसल अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात होता है। किन्तु फिर भी आपको इस कैप्सूल के इस्तेमाल के दौरान, शराब के प्रयोग से तुरंत बचना चाहिए।  

लैब टेस्ट के साथ 

ऐसा कहा जाता है कि यूरिन शुगर टेस्ट के साथ में अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल प्रतिक्रिया किया करता है। ऐसे में यदि आप यूरिन शुगर टेस्ट कराने जा रहे हैं, तो आपको अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के इस्तेमाल से बचना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

बता दें कि मेथोट्रेक्सेट, डॉक्सीसाइक्लिन, एथिनिल एस्ट्राडियोल, वारफारिन, लाइव हैजा वैक्सीन आदि दवाओं के साथ में अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल इंटरैक्शन किया करता है। ऐसे में यदि आप बताई गई दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के इस्तेमाल से ज़रूर बचना चाहिए।

भोजन के साथ 

याद रखने वाली बात यह है कि किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के प्रतिक्रिया करने की कोई भी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। किन्तु फिर भी आप अपने चिकित्सक से अपने द्वारा खाए जाने वाले भोजन के विषय में जानकारी अवश्य ले सकते हैं।  

रोगों के साथ 

बता दें कि रीनल डिजीज, कोलाइटिस एवं मोनोन्यूक्लिओसिस जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के सेवन से बचना चाहिए ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले सकते हैं।

Almox 500 MG Capsule किस तरह काम करता है – 

ऐसा कहा जाता है कि एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) के सक्रिय तत्वों वाला अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक दवा होती है। यह कैप्सूल पेप्टाइड ग्रुप को ट्रांसपेप्टिडेशन प्रक्रिया में जाने से बाधित किया करता है, जिसके परिणामस्वरूप बैक्टीरिया सेल दीवारों का निर्माण बिल्कुल भी नहीं कर पाते एवं तुरंत मर जाते हैं।

अपने इसी गुण के चलते यह कैप्सूल टॉन्सिलिटिस, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस एवं गोनोरिया जैसे गंभीर इन्फेक्शन के उपचार में प्रयोग की जाती है। याद रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।

साइड इफेक्ट – 

आपको यह भी बता दें कि हर दवा की तरह अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के भी कुछ साइड इफेक्ट होते हैं जैसे कि बुखार, दस्त,  मासिक धर्म रक्तस्राव, जॉइंट पेन, स्वाद में बदलाव, त्वचा का पीला पड़ना, आक्षेप, दाँत मलिनकिरण, आसान चोट एवं काफी ब्लीडिंग, मत्तली तथा उल्टी आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस कैप्सूल के कुछ समान्य साइड इफेक्ट भी हैं, जो कि कुछ समय पश्चात् अपने आप ही ठीक हो जाते है।

किन्तु कुछ समय के पश्चात् भी इन साइड इफेक्ट्स में कोई बदलाव पूरी तरह से ना हो तो आपको अपने चिकित्सक से सलाह करने की ज़रूरत होती है। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती स्त्रियों एवं स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को इस कैप्सूल के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

ऐल्मोक्स कैप्सूल के लाभ – 

बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज में

बता दें कि ऐल्मोक्स 500 कैप्सूल एक बहुत ही उपयोगी एंटीबायोटिक दवा होती है जिसे बैक्टीरिया के कारण होने वाले विभिन्‍‍‍न प्रकार के संक्रमण का इलाज करने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है. इनमें रक्त, मस्तिष्क, फेफड़ों, हड्डियों, जोड़ों, मूत्र मार्ग, पेट एवं आंतों के इन्फेक्शन भी शामिल होते हैं. इसका प्रयोग मसूड़ों के अल्सर एवं दांतों के अन्य इन्फेक्शन (एब्सेस), पैरों के अल्सर तथा प्रेशर सोर के इलाज के लिए भी किया जा सकता है. यह इन्फेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया के विकास को अवरुद्ध करके कार्य किया करता है.

दरअसल यह दवा आमतौर पर आपको जल्द ही बढ़िया महसूस कराती है. हालांकि, आपको बढ़िया महसूस होने के पश्चात् भी सुझाई गई अवधि तक इसे लेना जारी रखना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी बैक्टीरिया मारे जा चुके हैं एवं इनमें प्रतिरोध विकसित बिल्कुल भी नहीं हुआ है.. इस दवा का इस्तेमाल आमतौर पर गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान करना पूरी तरह से सुरक्षित है, किन्तु आपको अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य कर लेनी चाहिए.

महत्त्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • बता दें कि ऐल्मोक्स 500 कैप्सूल बैक्टिरीया के कारण जो इंफेक्शन होता है उसके लिए अवश्य प्रयोग होता है.
  • दरअसल भले ही आप बढ़िया महसूस करना आरंभ कर दें, तो भी निर्धारित कोर्स को समाप्त ही करें. ध्यान रहे कि समय से पहले बंद करने पर इंफेक्शन फिर से वापस आ सकता है एवं फिर से इलाज करना और भी कठिन हो सकता है.
  • ऐसा कहा जाता है कि दस्त एक दुष्प्रभाव की तरह ही हो सकते हैं. ऐल्मोक्स 500 कैप्सूल के साथ प्रोबायोटिक्स लेने से काफी सहायता मिल सकती है. अपने डॉक्टर से बात करें अगर मल में ब्लड आ रहा है या पेट में ऐंठन महसूस हो रहा है.
  • यदि आपको खुजली वाले चकत्ते, चेहरे, गले या जीभ में सूजन या फिर सांस लेने में बहुत ही कठिनाई महसूस हो रही है, तो इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें एवं तुरंत अपने किसी नजदीक डॉक्टर को सूचित ज़रूर किया करें.

FAQ

प्रश्न – Almox 500 MG Capsule के Manufacturer कौन है?

उत्तर – ध्यान रहे कि Almox 500 MG Capsule के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) माना गया है। 

प्रश्न – Almox 500 MG Capsule का प्रयोग क्या है?

उत्तर – दरअसल अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के रूप में काम किया करता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए निर्धारित होता है।

प्रश्न – Almox 500 MG Capsule का Medicine composition क्या है?

उत्तर – बता दें कि Almox 500 MG Capsule में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं ।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.