Amoxicillin tablet uses in hindi|एमोक्सीसिलिन का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Amoxicillin tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह दवा मध्य कान, साइनस एवं मूत्र पथ के संक्रमण के इलाज के लिए भी प्रयोग की जाती है।

Amoxicillin क्या है 

बता दें कि एमोक्सीसिलिन एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक दवा होती है, जो कि मुख्य रूप से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए निर्धारित की जाती है। दरअसल यह दवा मुख्य रूप से बैक्टीरिया में कोशिका की दीवारों के संश्लेषण को अवरुद्ध किया करती है एवं उसे बढ़ने से भी रोकती है।

याद रहे कि यह दवा मध्य कान, साइनस एवं मूत्र पथ के संक्रमण के इलाज के लिए भी प्रयोग की जाती है। किन्तु यह ध्यान रहे इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।

इंटरैक्शन – 

ऐसा कहा जाता है कि हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन अवश्य होते हैं। जब भी कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का इस्तेमाल किया करते हैं या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को प्रयोग में लाते हैं, तो हमें कभी – कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

तो चलिए जानते हैं कि Amoxycillin का अन्य दवा एवं पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-   

शराब के साथ 

बता दें कि वर्तमान में इस एमोक्सीसिलिन का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात माना गया है, किन्तु फिर भी आप इस दवा को लेने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य कर लें। 

लैब टेस्ट के साथ 

दरअसल Urine Sugar Test के साथ में एमोक्सीसिलिन प्रतिक्रिया किया करती है। यदि आप युरियन सुगर टेस्ट कराने जा रहे हैं, तो आपको अपने किसी नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क अवश्य कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

याद रखने वाली बात यह है कि एमोक्सीसिलिन डॉक्सीसाइक्लिन, वार्फरिन, एथीनील ऐस्ट्राडिओल, मिथोट्रेक्सेट आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया किया करती है। यदि आप बताई गई दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो भी आपको एमोक्सीसिलिन के प्रयोग से तुरंत बचना चाहिए। 

रोग के साथ 

दरअसल गुर्दे के रोग एवं मोनोन्यूक्लिओसिस से पीड़ित मनुष्य को एमोक्सीसिलिन के इस्तेमाल से ज़रूर बचना चाहिए।  ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले सकते हैं।

कैसे स्टोर किया करें – 

बता दें कि एमॉक्सिसिलीन को प्रकाश एवं नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बहुत ही बढ़िया होता है। लिक्विड को फ्रिज में भी अवश्य रख सकते हैं, किन्तु इन्हें फ्रीजर में बिल्कुल भी न रखें। लिक्विड दवा का प्रयोग 14 दिन से अधिक बिल्कुल भी न करें।

बता दें कि बाजार में एमोक्सिसिलिन के अलग-अलग ब्रांड होते हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे आवश्यक निर्देशों को खूब बढ़िया तरीके से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में ज़रूर पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों एवं जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

ध्यान रहे कि बिना निर्देश के एमोक्सिसिलिन को टॉयलेट या किसी नाले में बिल्कुल भी न फेकें। यदि यह एक्सपायर हो चुका है या इसका प्रयोग नहीं करना है तो इसे पूरी तरह से समाप्त कर दें। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क अवश्य कर सकते हैं।

छूटी हुई खुराक – 

अगर आपको एक खुराक याद आती है, तो जैसे ही आप याद रखें, इसका इस्तेमाल अवश्य करें। अगर यह अगली खुराक के समय के नजदीक होती है, तो छूटी हुई खुराक को तुरंत छोड़ दें। नियमित समय पर अपनी अगली खुराक का इस्तेमाल अवश्य करें। खुराक दोगुनी बिल्कुल भी मत करो।

महत्त्वपूर्ण टिप्स – 

  • बता दें कि अमोक्सीसिलिन 500mg कैप्सूल बैक्टिरीया के कारण जो इंफेक्शन अवश्य होता है उसके लिए प्रयोग भी किया जाता है.
  • भले ही आप खूब बढ़िया महसूस करना आरंभ कर दें, तो भी निर्धारित कोर्स को बिल्कुल नष्ट न करें. याद रहे कि वक्त से पहले बंद करने पर इंफेक्शन फिर से वापस आ सकता है एवं फिर इलाज करना और भी कठिन हो सकता है.
  • बता दें कि दस्त एक दुष्प्रभाव की तरह हो सकते हैं. अमोक्सी‌सिलिन 500mg कैप्सूल के साथ प्रोबायोटिक्स लेने से काफी सहायता भी मिल सकती है. अपने किसी डॉक्टर से बात करें अगर मल में बहुत ही अधिक ब्लड आ रहा है या पेट में ऐंठन महसूस हो रहा है.
  • यदि आपको खुजली वाले चकत्ते, चेहरे, गले या जीभ में सूजन या फिर सांस लेने में बहुत ही कठिनाई महसूस हो रही है, तो इस दवा का प्रयोग बिल्कुल बंद कर दें एवं तुरंत अपने किसी नजदीक डॉक्टर को सूचित अवश्य करें.

Amoxicillin के साइड इफेक्ट – 

बता दें कि हर दवा की तरह एमोक्सीसिलिन के भी कुछ साइड इफेक्ट अवश्य होते हैं  जैसे कि फीवर, दस्त, जॉइंट पेन, त्वचा का पीला पड़ना, मत्तली और उल्टी, आक्षेप, भारी मासिक धर्म रक्तस्राव, आसान चोट एवं ब्लीडिंग, दाँत मलिनकिरण, स्वाद में बदलाव आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के सामान्य साइड इफेक्ट भी होते हैं जो कि कुछ समय में अपने आप ही पूरी तरह से ठीक भी हो जाते हैं, किन्तु अगर इनमें से कोई साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बना रहे तो आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने की ज़रूरत हो सकती है।

साथ ही साथ यदि आप किसी अन्य बीमारी से परेशान है तो, इस दवा के इस्तेमाल से पहले आपको डॉक्टर की सलाह ज़रूर लेनी चाहिए।

FAQ – 

प्रश्न – क्या शराब के साथ एमोक्सिसिलिन ले सकते हैं?

उत्तर – शराब पीने के पश्चात् एमोक्सिसिलिन लेने से दुष्प्रभाव के रूप में चक्कर आना एवं उनींदापन अवश्य हो सकता है| इसलिए इसे शराब के साथ लेने से अवश्य बचें|

प्रश्न – क्या किसी विशेष खाद्य पदार्थ को खाने से बचना चाहिए?

उत्तर – दरअसल एमोक्सिसिलिन लेते समय अंगूर एवं अंगूर के उत्पादों या रस लेने से तुरंत बचें।

प्रश्न – क्या गर्भवती होने पर एमोक्सिसिलिन ले सकते हैं?

उत्तर – दरअसल अगर आप गर्भवती हैं या गर्भवती होने की योजना बना रही हैं तो अपने डॉक्टर को इसकी सूचना अवश्य दें| क्योंकि गर्भावस्था के दौरान एमोक्सिसिलिन लेना शरीर में एस्ट्रोजेन के स्तर को बहुत ही कम कर सकता है।

प्रश्न – क्या बच्चे को स्तनपान कराने के दौरान एमोक्सिसिलिन ले सकते हैं?

उत्तर – अगर अपने बच्चे को स्तनपान करा रही हैं तो अपने डॉक्टर को सूचित अवश्य किया करें। क्योंकि स्तन के दूध में एमोक्सिसिलिन उत्सर्जित होता है; इसलिए स्तनपान कराने वाली स्त्री को एमोक्सिसिलिन सावधानी से ही लेना चाहिए|

प्रश्न – क्या एमोक्सिसिलिन लेने के बाद ड्राइव कर सकते हैं?

उत्तर – ऐसा कहा जाता है कि एमोक्सिसिलिन लेने के पश्चात् दुष्प्रभाव के रूप में उनीनदापन एवं चक्कर का आना आदि हो सकता है। इसलिए अगर इस दवा को लेने के पश्चात् नींद या चक्कर आते हैं तो ड्राइविंग से बचने की सलाह अवश्य दी जाती है।

प्रश्न – अगर एमोक्सिसिलिन ज्यादा मात्रा में लूं तो क्या होगा?

उत्तर – बता दें कि एमोक्सिसिलिन को ज्यादा मात्रा में लेने से पेट- दर्द, दस्त एवं उल्टी का कारण हो सकता है। बहुत ही कम रोगियों में चकत्ते, त्वचा पर खुजली, अति सक्रियता या चक्कर आना भी हो सकता है। तो ऐसी अवस्था में एमोक्सिसिलिन का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें एवं तुरंत चिकित्सक से संपर्क अवश्य करें।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.