आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Asthakind Syrup uses in hindiके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल करने से हमे कई तरह के रोग में लाभ मिलता है, किन्तु इस सिरप का प्रयोग करने से हमे कुछ हानि का भी सामना करना पड़ सकता है
आस्थाकाइंड सीरप क्या है –
बता दें कि आस्थाकाइंड इन्फेक्शन, सामान्य सर्दी या एलर्जी के कारण छाती में जमाव को बहुत ही कम किया करता है। एक एक्सपेक्टोरेंट होने के नाते, यह आपके गले एवं छाती में जमाव को ढीला करके कार्य करता है, जिससे मुंह के माध्यम से बाहर खांसी करना बहुत ही सरल हो जाता है। यदि आपको इससे एलर्जी होती है तो इस दवा का बिल्कुल भी न किया करें। यह लगभग 4 साल से छोटे बच्चों में इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से अनुशंसित नहीं है।
नुकसान –
कहा जाता है कि आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल करने से हमे कई तरह के रोग में लाभ मिलता है, किन्तु इस सिरप का प्रयोग करने से हमे कुछ हानि का भी सामना करना पड़ सकता है, आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल करने से किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसका वर्णन हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है.
उल्टी : दरअसल जब भी आप किसी दवा या सिरप का इस्तेमाल किया करते हैं, तो इससे आपको कुछ न कुछ नुकसान होने का भी खतरा अवश्य बना रहता है. यदि आप दवा या सिरप की बिना कोई जानकारी लिए प्रयोग किया करते हैं, तो इससे आपको कई तरह की हानि का सामना करना पड़ता है. इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको कुछ बीमारी होने की संभावना अधिक बनी रहती है. इस दवा का एलर्जी के कारण मनुष्य को उल्टी भी हो सकती है.
सिर दर्द : बता दें कि कभी कभी आपके सिर में दर्द भी हो सकता है. यह आपके दवा का ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण ही होता है. अगर आपने किसी भी समय ज्यादा दवा ली है, तो आपको सिर में दर्द हो सकता है. इसमें आपका दर्द कुछ समय में ठीक हो जाता है. ज्यादा सिर में दर्द होने पर ही आपको दवा का सहारा अवश्य लेना चाहिए.
पेट दर्द : दरअसल पेट दर्द एक आम समस्या बन गई है. इस दवा का इस्तेमाल आपको पेट दर्द की समस्या भी दे सकता है. जब भी कभी आप इस सिरप का इस्तेमाल किया करते हैं, तो आपको यह महसूस होता है कि आपके पेट में दर्द हो रहा है. पेट में दर्द कई बार स्वाभाविक होता है. इसका कोई कारण नहीं होता है. इसलिए आपको ज्यादा चिंता करने की कोई आवश्यकता बिल्कुल भी नही है. दरअसल यह कुछ समय में बिना किसी अन्य का दवा के ठीक भी हो जाता है.
सामिग्री –
ब्रोमहेक्सिन: ध्यान रहे कि इस सिरप में ब्रोमहेक्सिन (2mg) होता है। ब्रोमहेक्सिन दवाओं का एक वर्ग माना जाता है जिसे म्यूकोलाइटिक के रूप में भी जाना जाता है। म्यूकोलाईटिक्स दवाएं वह होती हैं जो बलगम को तोड़ने में काफी सहायता किया करती है एवं खांसी को दूर करना काफी सरल बनाती है।
गुइफेनेसिन: दरअसल इसमें गुइफेनेसिन (50mg) होता है। Guaifenesin दवा का एक समूह होता है जिसे Expectorant के रूप में जाना जाता है। Expectorants दवाओं का समूह है जो बलगम को पतला करने में काफी सहायता भी किया करता है एवं उसे खांसी के माध्यम से निकालने में पूरी मदद किया करता है।
Terbutaline: कहा जाता है कि इसमें Terbutaline (1.25mg) होता है। टेरबुटालीन दवा का एक वर्ग है जिसे ब्रोंकोडाईलेटर्स के रूप में भी जाना जाता है। ब्रोंकोडाईलेटर्स दवाएं वह होती हैं जो ब्रोन्कोस्पास्म एवं सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) के कारण खांसी, सांस फूलना तथा घरघराहट जैसे लक्षणों से आराम दिलाने में काफी सहायता किया करती है।
यह दवा कैसे कैसे काम करती है –
दरअसल यह एक एक्सपेक्टोरेंट है जो संचित श्लेष्म को हटाने एवं श्लेष्म के प्रवाह को बढ़ाने के लिए ऊपरी श्वसन पथ में शंकुधारी श्लेष्म के आसंजन तथा सतह तनाव को बहुत ही कम किया करता है, जिससे संचित श्लेष्म को पूरी तरह से हटा दिया जाता है।
खुराक –
ऐसा कहा जाता है कि इस सिरप का इस्तेमाल आप एक दिन में कम से कम 3 बार अवश्य किया जाता है. इसका प्रयोग आपको एक दिन में कम से कम 2.5 ग्राम से ज्यादा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. यदि आप खांसी के अलावा किसी अन्य रोग में इस सिरप का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लेना चाहिए.
संग्रहण –
- बता दें कि इसे सीधे धूप(Direct sunlight) से दूर ही रखें।
- अस्थाकाइंड सिरप को फ्रीज में बिल्कुल भी न रखें।
- दरअसल इस दवा को पालतू जानवरों एवं बच्चों से काफी दूर ही रखें।
- कहा जाता है कि इस दवा को कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए आदि।
कीमत –
अगर इस सिरप के मूल्य की बात करें, तो आपको इसकी एक शीशी कम से कम 53 रूपए में ही मिलती है. इसके एक शीशी में कुल 100ml सिरप मौजूद होती है. दरअसल इस दवा को आप सरलता से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं. आस्थाकाइंड सिरप का मूल्य कम होने के कारण कोई भी मनुष्य बहुत ही सरलता से इसे खरीद सकता है.
FAQ –
प्रश्न – आस्थाकाइंड सिरप का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
उत्तर – बता दें कि आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल रोगी की बीमारी पर निर्भर किया करता है. अलग – अलग रोगियों में इसकी समय सीमा अलग अलग ही हो सकती है.
प्रश्न – आस्थाकाइंड सिरप का सेवन कब करना चाहिए?
उत्तर – याद रहे कि आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल आप भोजन खाने के पश्चात् दूध या हल्के गुनगुने पानी के साथ ही कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आपको एक दिन में कम से कम 2 बार ही करना चाहिए.
प्रश्न – क्या आस्थाकाइंड सिरप के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?
उत्तर – जी बिल्कुल नहीं, आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल करने से लत लगने की परेशानी उत्पन्न बिल्कुल भी नही होती है, क्योंकि इसको बनाने में किसी तरह के हानिकारक तत्व का इस्तेमाल बिल्कुल भी नही किया जाता है.
प्रश्न – क्या आस्थाकाइंड सिरप का सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?
उत्तर – जी बिल्कुल भी नहीं, आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल शराब के साथ बिल्कुल भी नही किया जा सकता है. इससे मरीज को अन्य कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो सकती है. इसलिए इसका इस्तेमाल शराब के साथ करने से अवश्य बचना चाहिए.
प्रश्न – क्या आस्थाकाइंड सिरप के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?
उत्तर – जी हां, आप आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल करने के पश्चात् ड्राइविंग अवश्य कर सकते हैं. इससे उन्हें किसी तरह का नुकसान बिल्कुल भी नहीं होता है. इसका इस्तेमाल करने के पश्चात् ड्राइविंग करना पूर्ण रूप से सुरक्षित माना जाता है.
प्रश्न – क्या आस्थाकाइंड सिरप का सेवन बच्चो के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है?
उत्तर – जी बिल्कुल नहीं, आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल बच्चो को कराने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लेना चाहिए. इससे बच्चे को होने वाली हानि से अवश्य बचाया जा सकता है.
प्रश्न – क्या आस्थाकाइंड सिरप का सेवन गर्भवती महिलाएं कर सकती है?
उत्तर – जी बिल्कुल भी नहीं, आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल गर्भवती स्त्री को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. यदि कोई गर्भवती स्त्री इसका इस्तेमाल कर लेती है, तो उस स्त्री को काफी गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप जब भी इस दवा का प्रयोग करने जाएँ, तो उससे पहले आपको अपने किसी नजदीकी डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लेना चाहिए.
प्रश्न – क्या आस्थाकाइंड सिरप का सेवन गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है?
उत्तर – आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल हल्के गुनगुने पानी के साथ अवश्य किया जा सकता है. पानी के साथ इसका इस्तेमाल करने किसी भी तरह का हानिकारक प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ता है. दरअसल यह पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है.
प्रश्न – क्या आस्थाकाइंड सिरप का सेवन स्तनपान कराने वाली महिलाएं कर सकती है?
उत्तर – जी बिल्कुल भी नही, आस्थाकाइंड सिरप का इस्तेमाल गर्भवती स्त्रियों को करने से बचना चाहिए या फिर यदि कोई स्तनपान कराने वाली स्त्री इस सिरप का प्रयोग करना चाहती है, तो उसे पहले किसी महिला डॉक्टर से संपर्क अवश्य करना चाहिए.
निष्कर्ष –
आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.