Avomine Tablet uses in hindi|एवोमिन टैबलेट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Avomine Tablet uses in hindiके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं एवोमिन का इस्तेमाल मुख्य रूप से एलर्जी की समस्या, खुजली, मोशन सिकनेस, आंखो से पानी आना, बहती नाक, छींकने व चकत्ते के इलाज में किया जाता है। 

एवोमिन क्या है –

बता दें कि एवोमिन में कई गुण मौजूद होते हैं जिसे एक प्रकार का एंटीहिस्टामाइन कहा जाता है। एवोमिन की हर टैबलेट प्रोमेथाजिन होता है जो शरीर में हिस्टामाइन को रोकने का कार्य किया करता है। एवोमिन का इस्तेमाल मुख्य रूप से एलर्जी की समस्या, खुजली, मोशन सिकनेस, आंखो से पानी आना, बहती नाक, छींकने व चकत्ते के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा डिप्रेशन के कारण उल्टी एवं मलती आने पर चिकिस्तक एवोमिन की सिफारिश भी कर सकता है। अस्थमा से प्रभावित लोगो को एवोमिन दवा की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती है।

कैसे स्टोर करें – 

एवोमिन को स्टोर करने का सबसे बढ़िया तरीका यह होता है, कि इसे कमरे के तापमान पर ही रखना चाहिए। इसे सूर्य की सीधी किरणों एवं नमी से काफी दूर ही रखना चाहिए। दरअसल इस दवा को अर्थात एवोमिन को बाथरूम या फ्रीजर में बिल्कुल भी नही रखना चाहिए। इसे रखने से पहले सबसे अच्छा तरीके यह होगा कि आप इस दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें। इसे अपने घर के छोटे बच्चों एवं जानवरों से काफी दूर ही रखें।

सामान्य डोज – 

अगर आपको यात्रा के दौरान सिकनेस या बीमारी महसूस होती है तो यात्रा से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। जिससे आपकी परेशानी के आधार पर वे आपको सही खुराक लेने की सलाह दे सकें। अगर आप खुद अपनी यात्रा के दौरान हो रही परेशानी को हल करना चाहते हैं तो इस बीमारी की रोकथाम के लिए, रात को सोने से पहले एक गोली पानी के साथ अवश्य निगल लें। अगर आपकी अधिक लंबी यात्रा नहीं है तो आप इसे यात्रा आरंभ करने से 1 से 2 घंटे पहले एक गोली अवश्य ले सकते हैं। बता दें कि कम से कम 24 घंटे के भीतर ज्यादातर 3 या 4 गोलियां अवश्य ली जा सकती हैं। मतली एवं उल्टी के लिए, सोते वक्त एक गोली पानी के साथ ज़रूर निगल लें।

एवोमिन का इस्तेमाल किन लोगो को नहीं करना चाहिए –

एवोमिन का इस्तेमाल केवल चिकिस्तक की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। किन्तु निम्न स्थितियों में इसका प्रयोग न करने की सलाह आपको अवश्य दी जा सकती है। तो आइए आगे आपको हम बताते हैं जैसे –  

हृदय हृदय की परेशानी के कुछ मामलो में एवोमिन का अलग प्रभाव पड़ सकता है। किन्तु यह प्रभाव ज्यादा गंभीर नहीं होता है इसलिए चिकितस्क की सलाह से दवा का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। 

गर्भावस्था दरअसल एवोमिन का इस्तेमाल गर्भावस्था के दौरान पूरी तरह से हानिकारक हो सकता है इसलिए इसके प्रयोग से अवश्य बचना चाहिए। 

स्तनपान स्तनपान करने वाली स्त्रियों को एवोमिन का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

गुर्दा एवोमिन का ज्यादातर प्रभाव गुर्दे पर नहीं पड़ता है किन्तु आप गुर्दे की गंभीर बीमारियों से बहुत ही दुखी है तो इस दवा का इस्तेमाल अपने किसी डाक्टर की सलाह से ही करें। 

जिगर जिगर यानि लीवर पर एवोमिन का ज्यादातर हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है। इसके अलावा दुष्प्रभाव जो होता है तो वो मनुष्य को महसूस नहीं होता है। अगर कोई मनुष्य लीवर की बीमारी से परेशान है तो प्रयोग से पहले अपने डाक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। 

शराब यदि आप एवोमिन का इस्तेमाल किया करते हैं तो शराब का प्रयोग बिल्कुल भी न करें क्योंकि यह आपके शरीर के लिए काफी नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है।

साइड इफेक्ट्स – 

  • सिर दर्द का होना 
  • झटके महसूस करना 
  • त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ जाना 
  • कमजोरी का महसूस होना आदि.

सावधानी – 

  • बता दें कि दवा खरीदने के पश्चात् सबसे पहले आप उस दवा की एक्सपारी डेट चेक अवश्य कर लें। अगर वह एक्सपायर हो गई है या होने वाली है तो ऐसे में आप इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
  • यह दवा कम से कम 2 वर्ष से कम आयु के मरीजों में प्रयोग के लिए अनुशंसित बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि प्रयोग की सुरक्षा एवं प्रभावकारिता नैदानिक ​​रूप से स्थापित कतई नही है।
  • दरअसल यह दवा कई अन्य दवाओं के साथ इंटरैक्शन करके गंभीर प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न अवश्य कर सकती है। इसलिए, आपको यह सलाह दी जाती है कि आप इस दवा के साथ उपचार आरंभ करने से पहले किसी भी दवा, हर्बल, जड़ी बूटी लेने के बारे में अपने डॉक्टर को सूचित अवश्य किया करें।
  • गंभीर जोखिम के कारण कमजोर लीवर या सक्रिय लीवर रोग से दुखी मरीजों में इस दवा का इस्तेमाल ज्यादातर सावधानी के साथ ही किया जाना चाहिए। अगर आप इसका प्रयोग किया करते हैं तो आपको ज्यादा देखरेख करने की ज़रूरत होगी। गंभीर ​​स्थिति पैदा होने पर डॉक्टर आपको उचित खुराक समायोजन या विकल्प के साथ बदलाव भी अवश्य कर सकता है।
  • गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण किडनी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों में इस दवा का इस्तेमाल पूरी सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। दरअसल इस दवा को लेते वक्त लीवर की निकट निगरानी बहुत ही अनिवार्य है। ​​स्थिति बिगड़ने पर आपकी खुराक समायोजन या बदलाव भी हो सकता है।
  • दरअसल इस दवा के इस्तेमाल से ब्लड प्रेशर लो भी हो सकता है। यह जोखिम विशेष रूप से हृदय रोगों के मरीजों में ज्यादातर होता रहता है। ऐसे मरीजों के लिए रक्तचाप की नजदीकी निगरानी की सिफारिश अवश्य दी जाती है। 
  • अगर उपचार के कम से कम 7 दिनों के भीतर लक्षणों में कोई सुधार नहीं होता है तो आपको अपने डॉक्टर को सूचित अवश्य करना चाहिए।
  • अगर आपको इस दवा के इस्तेमाल से किसी प्रकार की त्वचा संबंधी परेशानी महसूस हो रही हो तो इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद कर दें।

FAQ – 

प्रश्न: क्या मैं गर्भावस्था के दौरान एवोमाइन टैबलेट ले सकती हूं?

उत्तर : याद रखने वाली बात यह है कि गर्भावस्था के दौरान लेने पर इस दवा के घटक अजन्मे बच्चे को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। दरअसल गर्भवती स्त्रियों को यह दवा तब तक नहीं लेनी चाहिए जब तक कि आपके डॉक्टर ने यह दवा न दी हो।

प्रश्न: क्या मैं लंबे समय तक एवोमाइन टैबलेट ले सकता हूं?

उत्तर : ध्यान रहे कि एवोमिन टैबलेट कम से कम 7 दिनों से ज्यादा समय तक नहीं लिया जाना चाहिए। अगर 7 दिनों तक इस दवा का प्रयोग करने के पश्चात् भी आपकी स्थिति में कोई आराम नही मिलता है, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क अवश्य करें।

प्रश्न: एवोमिन टैबलेट लेते वक्त मुझे कौन सी विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए?

उत्तर : दरअसल एवोमाइन टैबलेट लेते वक्त आपको सीधी धूप में जाने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपकी त्वचा धूप के प्रति काफी संवेदनशील भी हो सकती है। यदि आपकी त्वचा धूप के प्रति संवेदनशील हो जाती है तो अपने किसी नजदीकी डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर लें।

प्रश्न: क्या एवोमाइन टैबलेट से कब्ज होता है?

उत्तर : जी हाँ, एवोमाइन टैबलेट का इस्तेमाल करने के दुष्प्रभाव के रूप में कब्ज उत्पन्न कर सकता है। अगर आपको कब्ज बनी रहती है तो अपने चिकित्सक से सलाह आवश्य लें।

प्रश्न: क्या मैं स्तनपान के दौरान एवोमाइन टैबलेट ले सकती हूं?

उत्तर : ध्यान रहे कि इस दवा के घटक स्तन के दूध में जा सकते हैं एवं स्तनपान कराने वाली स्त्रियाँ अपने बच्चे को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को यह दवा बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए।

प्रश्न: यदि मैंने एवोमाइन टैबलेट का इस्तेमाल किया है तो क्या मैं गाड़ी चला सकता हूं?

उत्तर : बता दें कि यह दवा नींद का कारण भी बन सकती है। यदि आपको इस दवा को लेने के पश्चात् नींद आ रही है तो गाड़ी चलाने से अवश्य बचें।

प्रश्न: क्या मैं एवोमाइन टैबलेट के साथ शराब का इस्तेमाल कर सकता हूं?

उत्तर : दरअसल इस दवा के साथ शराब की खपत नींद में वृद्धि अवश्य कर सकती है। इसलिए, जब आप यह दवा ले रहे हों तो शराब पीने से ज़रूर बचें।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.