Clotrimazole Cream uses in hindi |क्लोट्रिमेज़ोल क्रीम का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Clotrimazole Cream uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं क्लोट्रिमेज़ोल 1% क्रीम एक एंटीफंगल दवा होती है जिसका प्रयोग (Clotrimazole Cream IP Uses in Hindi) आपकी त्वचा के फंगल इन्फेक्शन के इलाज के लिए ही किया जाता है। दरअसल यह संक्रमण पैदा करने वाले कवक के विकास को रोककर कार्य किया करता है।

clotrimazole cream क्या है – 

बता दें कि क्लोट्रिमेज़ोल 1% क्रीम एक एंटीफंगल दवा होती है जिसका प्रयोग (Clotrimazole Cream IP Uses in Hindi) आपकी त्वचा के फंगल इन्फेक्शन के इलाज के लिए ही किया जाता है। दरअसल यह संक्रमण पैदा करने वाले कवक के विकास को रोककर कार्य किया करता है। क्लोट्रिमेज़ोल 1% क्रीम आवेदन स्थल पर शायद ही कभी दाने, जलन, जलन, खुजली, लालिमा आदि का कारण हो सकता है। अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य किया करें अगर ये लक्षण बने रहते हैं या यदि वे काफी गंभीर हो जाते हैं। ध्यान रहे कि क्लोट्रिमेज़ोल 1% क्रीम को डॉक्टर के निर्देशानुसार आपकी त्वचा के प्रभावित हिस्से पर ऊपर से लगाया जाना चाहिए। अपने संक्रमण का प्रभावी ढंग से इलाज करने के लिए निर्धारित अवधि के लिए इस दवा का इस्तेमाल अवश्य जारी रखें। यदि आपको इससे एलर्जी होती है तो क्लोट्रिमेज़ोल 1% क्रीम से अवश्य बचना चाहिए। अगर आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं, तो इस दवा को लेने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

सावधानी –

बता दें कि अगर आप clotrimazole cream ip का इस्तेमाल किया करते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए –

  • जिस त्वचा पर आपको फंगस की परेशानी उत्पन्न होती है वहां पर इस क्रीम को ठीक तरीके से ही लगायें।
  • फंगस वाले क्षेत्र को एकदम से सुखा ही रखें एवं तौलिये की सहायता से आप उसे पहले अच्छी तरह से साफ करें उसके पश्चात् क्रीम का प्रयोग करें.
  • अगर इस क्रीम को लगाने के पश्चात् आप एकदम बढ़िया महसूस कर रहे हैं तो उसके पश्चात् भी ईलाज को पूर्ण किया करें एवं कोर्स को पूर्ण करना भी अनिवार्य होता है।
  • आपको इस बात का ध्यान अवश्य रखना होगा कि क्रीम आंख, नाक एवं मुंह के अंदर नहीं जाए । अगर मुंह या नाक के अंदर चली भी जाती है तो पानी पीकर ही कुल्ला अवश्य किया करें। आंख मे जाने पर आंख को खूब अच्छी तरह से साफ करें ।
  • दरअसल यह एक बढ़िया क्रीम एवं त्वचा पर यदि आप इसका इस्तेमाल किया करते हैं तो किसी भी तरह के भयंकर साइड इफेक्ट बिल्कुल भी नहीं होते हैं तो आप बहुत ही सरलता से इसका इस्तेमाल अवश्य कर सकते हैं।

अगर इसके 4 सप्ताह तक लगाने के पश्चात् भी इस परेशानी को पूरी तरह से ठीक नहीं होती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य किया करें एवं वो जो बताते हैं वही किया करें.

मुख्य तथ्य

1. बता दें कि फंगल इन्फेक्शन में सुधार होने में आमतौर पर कम से कम 7 दिन अवश्य लगते हैं।

2. दरअसल क्लोट्रिमेज़ोल को कम से कम 2 सप्ताह के लिए दिन में 2 या 3 बार संक्रमित स्थान पर अवश्य लगाएं।

3. कहा जाता है कि क्लोट्रिमेज़ोल का सबसे आम दुष्प्रभाव उस क्षेत्र में जलन होती है जहां आप उपचार लागू अवश्य कर सकते हैं।

4. आपको यह भी बता दें कि क्लोट्रिमेज़ोल को कैनेस्टेन ब्रांड नाम से भी जाना जाता है।

साइड इफेक्ट्स – 

बता दें कि Clotrimazole cream के कुछ साइड इफेक्ट्स इस प्रकार से दिए गए हैं:

  • स्किन का लाल हो जाना 
  • चिड़चिडापन रहना 
  • स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाना
  • खुजली या जलन महसूस होना 
  • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस का होना 
  • त्वचा का जलन महसूस होना आदि. 

स्टोर कैसे किया करें – 

ऐसा कहा जाता है कि Clotrimazole cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से अवश्य बचाना चाहिए एवं इसको फ्रीज में भी कभी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में अवश्य रख सकते हो.

याद रखने वाली बात यह है कि Clotrimazole cream एक्सपायर होने से पहले तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर क्रीम एक्सपायर हो जाये तो इसको पूरी तरह से हटा देना चाहिए.बहुत ही लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.अगर आप ऐसा किया करते हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से अवश्य पूछ लेना चाहिए. 

इंटरैक्शन – 

बता दें कि जब भी आप एक से ज्यादा दवा लेते हैं या फिर इसे किसी अन्य खाद्य या पेय पदार्थों के साथ मिलाने पर इंटरैक्शन होने का खतरा भी बना रहता हैं।

शराब के साथ इंटरैक्शन – 

दरअसल जब आप दवा ले रहे हैं तो शराब का इस्तेमाल करने की सिफारिश बिल्कुल भी नहीं दी जाती है। किसी भी गतिविधि को मानसिक सतर्कता की उच्च स्तर से तुरंत बचा जाना चाहिए एवं मानसिक भ्रम जैसे लक्षणों को उकसाना नहीं चाहिए, डॉक्टर को तुरंत सूचित भी करना चाहिए.

दवाओं के साथ इंटरैक्शन – 

बता दें कि एम्फोटेरिसिन बी एकमात्र ऐसी दवा होती है जिसे क्लोट्रिमेज़ोल के साथ इंटरैक्ट करने के लिए जाना जाता है। बाद की दवा से बचें, अगर आप पहले से ही पूर्व दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रोग के साथ इंटरैक्शन

कहा जाता है कि इस दवा का इस्तेमाल एचआईवी एवं एड्स जैसे इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम से पीड़ित लोगों के लिए सावधानी के साथ ही किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन लोगों पर दवा की प्रभावकारिता पर पर्याप्त शोध अभी तक किया जाना शेष है।

FAQ – 

प्रश्न – क्या इस दवा को लेते समय शराब का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर – याद रहे कि शराब के साथ बातचीत पूरी तरह से अज्ञात है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करना उचित माना जाता है।

प्रश्न – क्या यह आदत बनाने वाली दवा है?

उत्तर – दरअसल क्लोट्रिमेज़ोल 1% क्रीम (Clotrimazole 1% Cream) के साथ कोई आदत बनाने की प्रवृत्ति की सूचना अभी तक नहीं मिली है।

प्रश्न – क्या स्तनपान के दौरान यह दवा ली जा सकती है?

उत्तर – बता दें कि क्लोट्रिमेज़ोल 1% क्रीम जब शीर्ष रूप से लगाया जाता है तो यह आपके स्तनपान करने वाले शिशु को प्रभावित करने के लिए बिल्कुल भी नहीं जाना जाता है। इसलिए यह दवा आपके डॉक्टर की सिफारिश पर स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होती है। हालाँकि, इस दवा को स्तन क्षेत्रों (निप्पल) पर लगाने से बचें जो आपके शिशु के संपर्क में आ सकते हैं।

प्रश्न – क्या क्लोट्रिमाजोल (Clotrimazole) एक स्टेरॉयड है?

उत्तर – जी नहीं, क्लोट्रिमाजोल (Clotrimazole) एक स्टेरॉयड नहीं है। दरअसल यह दवा एक एंटिफंगल दवा होती है जो थ्रश और दाद का इलाज करने में काफी सहायता भी किया करती है। इसके प्रयोग के बारे में अपने चिकित्सक की सलाह का पालन करने की सलाह अवश्य दी जाती है।

प्रश्न – क्या क्लोट्रिमाजोल (Clotrimazole) का इस्तेमाल थ्रश के लिए किया जाता है?

उत्तर – बता दें कि क्लोट्रिमाजोल (Clotrimazole) में ऐंटिफंगल दवा होती है जिसका इस्तेमाल फफूंद एवं यीस्ट के संक्रमण के उपचार में ही किया जाता है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.