Dermiford Cream uses in hindi   |डर्मिफोर्ड क्रीम का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Dermiford Cream uses in hindiके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल कई तरह संक्रमण के इलाज में ही किया जाता है. इस क्रीम का इस्तेमाल मुख्य रूप से वायरस, बैक्टीरिया एवं फंगस से होने वाली कई तरह के संक्रमण के इलाज में किया जाता है.

डर्मिफोर्ड क्रीम ( Dermiford Cream uses in hindi ) क्या है – 

बता दें कि डर्मिफोर्ड क्रीम ( Dermiford Cream uses in hindi ) एक ऐसी दवाई होती है, जिसका इस्तेमाल कई तरह संक्रमण के इलाज में ही किया जाता है. इस क्रीम का इस्तेमाल मुख्य रूप से वायरस, बैक्टीरिया एवं फंगस से होने वाली कई तरह के संक्रमण के इलाज में किया जाता है. इस क्रीम का इस्तेमाल फंगस इन्फेक्शन के साथ – साथ निमोनिया के इलाज में भी अवश्य किया जाता है. 

दरअसल इस क्रीम का प्रयोग आम आदमी के साथ – साथ खिलाड़ी लोग भी अधिक मात्रा में किया करते हैं, क्योंकि यह खिलाड़ी के पैर में होने वाली संक्रमण में तुरंत अपना असर दिखाना आरंभ कर देता है. यह खिलाड़ी के पैर में होने वाली संक्रमण के सूजन को तुरंत कम करने का अपना काम किया करता है, किन्तु आप इस क्रीम का प्रयोग बिना किसी डॉक्टर से परामर्श लिए बिल्कुल भी नही करना चाहिए.

सावधानियां –

  • कहा जाता है कि इस दवा को मुँह से बिल्कुल भी ना लें। इस दवा को खुले घाव, सूखी, या जलन वाली त्वचा पर प्र्य्पोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य किया करें।
  • दरअसल डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream को लगाने से पहले एवं बाद में अपने हाथों को खूब अच्छी तरह से धो लें। यह भी ध्यान रहे कि इलाज करे जाने वाले क्षेत्र को साफ़ करके उसे सूखा भी लें।
  • डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream के प्रयोग के पश्चात् उस इलाज क्षेत्र को बिल्कुल ना धोएं। चिकित्सक के निर्देश के बिना इलाज क्षेत्र में अन्य उत्पादों का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।
  • ज्यादातर मात्रा में प्रयोग करने से पाइलिंग भी हो सकता है। पाइलिंग रोकने के लिए एक पतली परत या कम मात्रा में दवा का इस्तेमाल किया करें। 
  • दरअसल इस दवा को आँख, मुँह या नाक में बिल्कुल भी ना घुसने दें.

लाभ – 

दरअसल Dermiford cream का निम्न कारणों से किया जाता है जिसमें इसके कई सारे लाभ भी होते हैं. Dermiford cream इन बीमारियों के इलाज में भी काम आती है जैसे –

  • दाद को ठीक करना  
  • खुजली में आराम 
  • एलर्जी को ठीक करना 
  • मस्सा को ठीक करना 
  • एक्जिमा को दूर करना 
  • फंगल इन्फेक्शन को नष्ट करना  
  • फोड़े फुंसी को नष्ट करना 
  • स्कीन इन्फ्लेमेशन को दूर करना 
  • चेहरे पर दाग-धब्बे को दूर करना 
  • चेहरे पर मुंहासे को नष्ट करना आदि.

इसके अलावा इसका इस्तेमाल फिश स्किन डिजीज,मुंह में फंगल इन्फेक्शन एवं योनि में खमीर संक्रमण में भी किया जाता है.

खुराक छूटना – 

अगर आपकी कोई खुराक छूट जाती है तो याद आने पर जल्दी से जल्दी उस खुराक का प्रयोग अवश्य किया करें। अगर आपकी अगली खुराक का समय नजदीक है तो छूटी हुई खुराक तुरंत छोड़ दें एवं अपने खुराक का शिड्यूल दोबारा आरंभ किया करें। छूटी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए अतिरिक्त दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। अगर आप नियमित रूप से अपनी खुराक लेना भूल जा रहे हैं तो अलार्म लगाएं या अपने परिवार के किसी सदस्य को याद दिलाने के लिए कहें। अगर हाल ही में आपने कई खुराकें छोड़ दी हैं तो छूटी हुई दवाओं की भरपाई के लिए समय में परिवर्तन एवं नए समय के बारे में चर्चा करने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य ले लें।

साइड इफेक्ट्स – 

याद रहे कि Dermiford के निम्न साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. जो कि निम्न प्रकार से हैं –

  • एलर्जी का होना 
  • खुजली या जलन का महसूस होना 
  • सूखी त्वचा पड़ जाना 
  • संक्रमण का हो जाना 
  • लाल चकत्ते पड़ जाना 
  • बालों का झड़ना या टूटना 
  • मतली या उलटी का होना आदि.

इसके अलावा कभी-कभी मुंह सूखना एवं थकान की दिक्कत भी हो सकती है. अगर आपको कोई गंभीर दिक्कत उत्पन्न होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क अवश्य करना चाहिए.

यह दवा कब नही लेनी चाहिए –

  • यदि आपको किसी भी तरह की किडनी की दिक्कत महसूस होती है तब आप इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें एवं अपने किसी नजदीकी डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लें.
  • दरअसल कैंसर वाले रोगी को यह दवा बिना डॉक्टर की सलाह के बगैर बिल्कुल भी नही लेनी चाहिए.
  • यदि आपको हार्ट की दिक्कत होती है तो आप इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें.
  • याद रहे कि गर्भवती स्त्री के लिए इस दवा को बगैर डॉक्टर के परामर्श से ही लेना चाहिए जिससे आपको कोई बड़ा नुकसान नही झेलना पड़ेगा आदि.

कीमत – 

बता दें कि Dermiford cream जो 15 ग्राम का एक ट्यूब आता है, इसकी कीमत कुल 85 रुपए होती है। इसके अलावा इसके और भी कई पैक उपलब्ध होते है जिसकी कीमत पूरी तरह से अलग-अलग होती है. इसे आप ऑनलाइन या फिर किसी दवाई के दुकान से भी खरीद सकते हैं. 

लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई का इस्तेमाल आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है इसलिए डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें. 

Dermiford cream को स्टोर कैसे किया करें – 

याद रखने वाली बात यह है कि Dermiford cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से अवश्य बचाना चाहिए एवं इसको फ्रीज में भी बिल्कुल नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में ही रख सकते हो.

दरअसल Dermiford cream एक्सपायर होने से पहले तक ही इसका इस्तेमाल कर लेना चाहिए। अगर टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको तुरंत हटा देना चाहिए. बहुत ही अधिक लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नही करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से अवश्य जानकारी ले लेना चाहिए.

FAQ – 

प्रश्न – क्या Dermiford Cream का प्रयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित माना गया है?

उत्तर – जी हाँ दरअसल यह क्रीम रोगी के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित मानी गई है।

प्रश्न – डर्मिफोर्ड क्रीम किस काम आती है

उत्तर –याद रखने वाली बात यह है कि फंगल इन्फेक्शन एवं दाग-धब्बों के इलाज में ही काम आती है।

प्रश्न – Cream Dermiford के साइड इफेक्ट्स क्या हैं

उत्तर – दरअसल इसके साइड इफेक्ट्स जलन एवं खुजली होना आदि हैं.

प्रश्न – Dermiford Cream को लगाने से पहले क्या ध्यान रखें?

उत्तर – बता दें कि दवा को लगाने से पहले त्वचा के प्रभावित हिस्से को पानी या डेटॉल से साफ़ अवश्य किया करे।

प्रश्न – क्या डर्मिफोर्ड क्रीम पिम्पल्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं?

उत्तर – जी हाँ, इसका प्रयोग आप अवश्य कर सकते हैं।

प्रश्न – डर्मिफोर्ड क्रीम कब लगानी चाहिए?

उत्तर – दरअसल रात को सोने से पहले त्वचा पर लगाने से असर काफी बढ़िया होता है।

प्रश्न – क्या Dermiford भारत में लीगल है?

उत्तर – जी हाँ, यह क्रीम पूरे भारत में पूरी तरह से लीगल है।

प्रश्न – क्या डर्मिफोर्ड क्रीम को चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है?

उत्तर – जी हाँ, रात को सोने से पहले चेहरे पर प्रयोग अवश्य कर सकते हैं।

प्रश्न – Dermiford Cream Hindi को कैसे स्टोर किया करें?

उत्तर – दरअसल इसे कमरे के नॉर्मल तापमान पर बहुत ही सरलता से स्टोर कर सकते हैं।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.