Domperidone tablet uses in hindi|डोमपेरिडोन का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Domperidone tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं कभी भी टॉयलेट में डोमपेरिडोन को फ्लश बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और न ही उन्हें किसी खुली नाली में फेंकना चाहिए।

डोमपेरिडोन क्या है – 

बता दें कि डोमपेरिडोन एक ऐसी दवा होती है, जो पेट एवं आंत के मूवमेंट को बढ़ाती है। दरअसल यह पार्किंसंस रोग के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं से होने वाली उलटी एवं जी मचलाने जैसी परेशानियों के इलाज के लिए भी डोमपेरिडॉन का इस्तेमाल किया जाता है।

कैसे स्टोर करें – 

ऐसा कहा जाता है कि डोमपेरिडॉन को सीधे सूर्य की रोशनी एवं नमी से दूर कहीं स्टोर अवश्य कर सकते हैं। दरअसल इस दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर बिल्कुल भी न करें। इनके अलग-अलग ब्रांड भी हो सकते हैं, जिनको स्टोर करने का तरीका पूरी तरह से अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए सदैव उत्पाद पैकेज पर दिए निर्देशों को अवश्य पढ़ें। आप इस बारे में अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से सभी दवाओं को बच्चों एवं पालतू जानवरों से बहुत ही दूर रखना चाहिए।

बता दें कि कभी भी टॉयलेट में डोमपेरिडोन को फ्लश बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और न ही उन्हें किसी खुली नाली में फेंकना चाहिए। दवा के एक्स्पायर होने के पश्चात् या ज़रूरत न होने पर ही इसे फेकें।

डोमपेरिडोन के दुष्प्रभाव

बता दें कि साइड इफेक्ट्स पूरी तरह से संभव हैं परन्तु सदैव सभी रोगियों में नहीं होते हैं। कुछ आम तौर पर साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं – 

  • दस्त का होना 
  • शुष्क मुँह का पड़ जाना 
  • अधिक चक्कर का आना
  • स्तन एकदम कोमल हो जाना 
  • त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ जाना 
  • सरदर्द का रहना 
  • मादाओं में अनियमित मासिक धर्म चक्र का अधिक होना 
  • कामेच्छा की कमी का होना 
  • डिप्रेशन अधिक रहना 
  • स्तनपान का विकार होना 

ऐसे मामलों में, तुरंत अपने डॉक्टर को सूचित अवश्य करें एवं ध्यान भी अवश्य दें।

अंगों पर प्रभाव – 

  • बता दें कि मरीजों में चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत सावधानी के साथ डोमपरिडॉन का इस्तेमाल अवश्य किया जाना चाहिए.
  • ऐसा कहा जाता है कि कार्डियक गिरफ्तारी या कार्डियक एराइथेमिया (अनियमित दिल की धड़कन) के जोखिम के साथ ही किया जाना चाहिए।
  • मध्यम से गंभीर यकृत एवं गुर्दे की बीमारी वाले रोगियों में, डोमपेरिडोन सावधानी के साथ एवं चिकित्सक द्वारा खुराक के समायोजन के पश्चात् ही इसका इस्तेमाल अवश्य किया जाना चाहिए।
  • दरअसल आंतरिक खून बहने, पेट या आंत के छिद्रण जैसे आंतों के रोगियों को इस दवा का बहुत ही सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए।

सावधानी – 

बता दें कि आपको डोम्पेरिडॉन टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए. इससे आपको किसी तरह नुकसान होने से पहले ही आप इसका प्रयोग बंद कर सकते है. नीचे आपको सभी तरह के तथ्यों के बारे में बताया जा रहा है. 

  • ऐसा कहा जाता है कि आपको इस दवा का इस्तेमाल करने से पूर्व डॉक्टर से ज़रूर परामर्श करना चाहिए. डॉक्टर के निर्देशानुसार ही इस दवा का सेवन भी अवश्य करना चाहिए. दरअसल आपको मन या तरीके से इस दवा का सेवन करने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे कभी कभी आपको नुकसान भी पहुंच सकता है. 
  • यदि आपको डोम्पेरिडॉन टैबलेट में मौजूद किसी भी घटक से एलर्जी होती है, तो आपको इस दवा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए या फिर आपको योग्य चिकित्सक से इसकी जानकारी प्राप्त अवश्य करनी चाहिए. यदि इस दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल किया करते हैं, तो इससे आपको बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 
  • दरअसल इस दवा का इस्तेमाल आपको पानी के साथ खाना खाने के आधे घंटे पश्चात् ही करना चाहिए. बता दें कि भोजन करने से पहले इस दवा का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए. इस दवा का प्रयोग आप खाना खाने से पहले या बाद में भी किसी समय अवश्य कर सकते हैं. इससे आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट बिल्कुल भी नही होता है. 
  • ऐसा मानना है कि लीवर या गुर्दे में किसी तरह की समस्या होने पर आपको पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए. उनके अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए. लीवर एवं गुर्दे से जुड़ी समस्या वाले व्यक्ति के लिए डोम्पेरिडॉन टैबलेट का इस्तेमाल बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. 
  • आपको यह बता दें कि इस दवा का सेवन आपको निगल कर खाना चाहिए. आप इस दवा का इस्तेमाल करने के दौरान इसे तोड़े या फिर इसे कुचले नहीं. उससे टैबलेट की तासीर बहुत ही कम हो जाती है, जिससे यह हमारे शरीर पर असर करने में बहुत समय ले सकता है. 
  • ऐसा माना जाता है कि डोम्पेरिडॉन टैबलेट का सेवन बच्चों को कराने से पहले आपको किसी विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लेनी चाहिए. बिना डॉक्टर के अनुमति के इस दवा का बच्चों को बिल्कुल भी न कराएं. दरअसल इस दवा का सेवन आपको केवल 18 साल से अधिक उम्र के बच्चो को ही करना चाहिए. 
  • यदि आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं, तो डोम्पेरिडॉन टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले आपको इस दवा के अन्य दवा के रिएक्शन के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए. इससे आप साइड इफेक्ट्स से होने वाले नुकसान से भी बच सकते हैं. 
  • दरअसल गर्भवती या स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को इस दवा का इस्तेमाल करने से पूर्व डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए.

लाभ – 

बता दें कि इस डोम्पेरिडॉन टैबलेट का इस्तेमाल करने से हमे कई तरह के फायदे प्राप्त होते हैं. दरअसल इस दवा का इस्तेमाल करने के पश्चात् हमे लाभ प्राप्त होता है.

कहा जाता है कि डोम्पेरिडॉन टैबलेट का इस्तेमाल करने से हमे पेट से जुड़ी समस्या से अधिक लाभ मिलता है. अगर किसी रोगी को पेट से कोई भी तरह की परेशानी रहती है, तो ऐसे रोगी के लिए यह दवा बहुत ही असरदार होता है. बदहजमी के रोगी के लिए भी यह दवाई बहुत ही असरदार साबित होता है.

नुकसान – 

आपको बता दें कि डोम्पेरिडॉन टैबलेट का इस्तेमाल करने से हमे बहुत अधिक लाभ तो होता है, परन्तु कुछ मामलों में इसके कुछ साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं. दरअसल इस दवा का इस्तेमाल करने के पश्चात् किया साइड इफेक्ट नजर आते हैं, दरअसल इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है. यदि आपको इनमें से कुछ भी महसूस हो, तो आपको अपने डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करना चाहिए. 

सीने में दर्द : बता दें कि सीने दर्द की समस्या का सामना कई बार रोगी को डोम्पेरिडॉन टैबलेट का इस्तेमाल करने के पश्चात् हो सकता है. अगर रोगी ज्यादा मात्रा में यह दवाई लेता है, तो इससे रोगी को सीने में दर्द की परेशानी का सामना अधिक करना पड़ सकता है. 

ब्रेस्ट का बढ़ना : दरअसल यह महिलाओं में कई गंभीर परेशानी उत्पन कर सकता है. एक अध्यन के मुताबिक अगर स्त्रियाँ इस दवाई का इस्तेमाल कुछ ज्यादा मात्रा में किया करती हैं, तो इससे महिलाओं के स्तन का साइज अधिक बढ़ने लगता है. यह बढ़ने के साथ – साथ इसके कई तरह की परेशानी भी महिलाओं को उत्पन्न होने लगती है.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.