Dydroboon Tablet | डायड्रोबून टैबलेट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Dydroboon Tablet के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यदि आप किसी गंभीर बीमारी जैसे प्रदर रोग, किडनी, लीवर आदि से बहुत ही दुखी हैं तो इस दवा का इस्तेमाल केवल अपने किसी डॉक्टर की सलाह पर ही करना होता है।

डायड्रोबून टैबलेट क्या है – 

बता दें कि डायड्रोबून टैबलेट  स्त्रियों के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक टेबलेट होती है. दरअसल इस दवा का प्रयोग मुख्य रूप से एंडोमेट्रियोसिस, महिला बांझपन, पीरियड मैं दर्द एवं मासिक धर्म में होने वाले देरी में किया जाता है. जो स्त्री इनमे से किसी भी बीमारी से पूरी तरह से ग्रस्त होती है, उन्हें ज़रूर इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए.

नुकसान – 

  • सिर दर्द का रहना 
  • डिप्रेशन का होना 
  • घबराहट का होना 
  • पेट दर्द का रहना 
  • पेट गैस का बनना 
  • कमर दर्द का रहना 
  • अपच का होना 
  • स्तन का दर्द रहना 
  • वजन अधिक बढ़ना आदि.

कीमत – 

डायड्रोबून टैबलेट के मूल्य की चर्चा की जाए, तो इस दवा के एक स्ट्रिप का मूल्य अधिकतम 500 रुपए होता है, जिसे आप सरलता से किसी भी दवाई की दुकान से खरीद सकते हैं. यह बहुत ही सस्ती दवा होती है, जिस कारण से कई लोगो को यह लगता है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से कोई लाभ नहीं होगा. ध्यान रहे कि इस दवा के एक स्ट्रिप में कुल 10 गोलियां उपलब्ध होती है.

लाभ – 

  • दरअसल यह मासिक धर्म चक्र को काफी नियंत्रित किया करता है 
  • याद रहे कि गर्भावस्था में प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन की कमी को काफी दूर करता है 
  • कहा जाता है कि गर्भाशय की भीतरी परत (लाइनिंग) के हटने की सामान्य प्रक्रिया को नियंत्रित भी करता रहता है।
  • एंडोमेट्रिओसिस (गर्भाशय की भीतरी लाइनिंग का बाहर की ओर विकसित होना) से पूरी तरह बचाव भी किया करता है. 
  • हार्मोन की कमी के कारण होने वाली प्राकृतिक गर्भपात की परेशानी को काफी दूर किया करता है.

इसके अलावा इसके प्रयोग से अनियमित मासिक धर्म एवं पीड़ादायक या फिर पीरियड न आने की परेशानी से आराम दिलता है.

सावधानी – 

  • यदि आप किसी गंभीर बीमारी जैसे प्रदर रोग, किडनी, लीवर आदि से बहुत ही दुखी हैं तो इस दवा का इस्तेमाल केवल अपने किसी डॉक्टर की सलाह पर ही करना होता है।
  • दरअसल इस दवा का इस्तेमाल गर्भवती स्त्रियाँ केवल डॉक्टर की सलाह पर ही कर सकती हैं।
  • अगर आप कोई सर्जरी कराने वाले हैं तो डायड्रोबून टैबलेट से इलाज आरंभ करने से पहले, अपने किसी डॉक्टर को अवश्य बताएं.
  • अगर आप लैक्टोज इनटॉलरेंस हैं तो आप अपने किसी नजदीकी डॉक्टर को अवश्य बताएं क्योंकि डायड्रोबून टैबलेट में लैक्टोज ज़रूर पाया जाता है.
  • याद रखने वाली बात यह है कि इस दवा का प्रयोग किसी भी प्रकार के नशे की हालत में बिल्कुल भी नही करना चाहिए।

कैसे काम किया करता है – 

जैसा कि आप यह जानते ही है कि डायड्रोबून टैबलेट  को बनाने में मुख्य रूप से Dydrogesterone का प्रयोग किया जाता है, जो हमारे शरीर में मौजूद प्रोजेस्टोजेन हार्मोन को नियंत्रित करने का काम किया करता है. यदि किसी स्त्री के शरीर में प्रोजेस्टोजेन हार्मोन की कमी हो जाती है, तो यह दवा उस कमी को दूर करने का काम भी किया करते हैं. 

दरअसल इस दवा को Lifestar Pharma कंपनी द्वारा बनाया जाता है. यह भारत की एक बहुत ही पार्टिस्थित कम्पनी होती है. जिन स्त्रियों को पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा ब्लडिंग होती है, उन स्त्रियों को इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे उनकी हेवी बिल्डिंग बहुत ही कम हो जाती है.

खुराक – 

बता दें कि डायड्रोबून टैबलेट की खुराक देने से पहले डॉक्टर रोगी की स्थिति का जायजा लेते हैं, क्योंकि हर रोगी की बीमारी पूरी तरह से अलग – अलग होती है. इसलिए डॉक्टर पहले रोग का पता लगाते हैं, उसके पश्चात् रोगी का आयु, रोग का इतिहास आदि के अलावा अन्य वस्तुओं को देखकर ही डॉक्टर खुराक की एकदम बढ़िया जानकारी देते हैं. 

बता दें कि दवा का इस्तेमाल आपको एक दिन में कितनी बार करना चाहिए. यह बीमारी पर निर्भर किया करता है. यदि आप स्त्री हैं एवं आप इसका इस्तेमाल एंडोमेट्रियोसिस में कर रहे हैं, तो आपको इस दवा का इस्तेमाल एक दिन में कम से कम 3 बार ही करना चाहिए. इसके अलावा आपको इसका इस्तेमाल केवल 2 हफ्तों से ज्यादा बिल्कुल भी नही करना चाहिए.

Dydroboon tablet को स्टोर कैसे किया करें –

याद रखने वाली बात यह है कि Dydroboon tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से ज़रूर बचाना चाहिए एवं इसको फ्रीज में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप किसी नॉर्मल कमरे के तापमान में ही रख सकते हो.

Dydroboon एक्सपायर होने से पहले तक ही इसका इस्तेमाल अवश्य कर लेना चाहिए। अगर टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको तुरंत हटा देना चाहिए. बहुत ही अधिक लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से अवश्य जानकारी ले लेना चाहिए.

FAQ – 

प्रश्न – डायड्रोबून टैबलेट का इस्तेमाल कब करना चाहिए

उत्तर – बता दें कि डायड्रोबून टैबलेट का प्रयोग आपको भोजन खाने के पश्चात् ही करना चाहिए. इससे आपको ज्यादा फायदा प्राप्त होता है. ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ज़रूर ही अपने किसी डॉक्टर से संपर्क अवश्य करना चाहिए.

प्रश्न – क्या dydroboon tablet गर्भपात को रोकने के लिए अच्छा है?

उत्तर – बता दें कि प्रोजेस्टेरॉन के कारण से होने वाले आकस्मक गर्भपात को रोकने के लिए dydroboon tablet का इस्तेमाल अवश्य किया जा सकता है। 

प्रश्न – क्या डायड्रोबून टैबलेट के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?

उत्तर – जी बिल्कुल नहीं, डायड्रोबून टैबलेट का इस्तेमाल करने से लत लगने की परेशानी उत्पन्न बिल्कुल भी नही होती है, क्योंकि इसको बनाने में किसी तरह के हानिकारक तत्व का इस्तेमाल कदापि नही किया जाता है.

प्रश्न – क्या डायड्रोबून टैबलेट का इस्तेमाल बच्चो के लिए पूरी तरह से सुरक्षित माना गया है?

उत्तर – जी बिल्कुल नहीं, डायड्रोबून टैबलेट का इस्तेमाल बच्चो को कराने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लेना चाहिए. इससे बच्चे को होने वाली हानि से अवश्य बचाया जा सकता है. 

प्रश्न – डायड्रोबून टैबलेट का असर कब तक दिखाई देता है

उत्तर – आमतौर पर डायड्रोबून टैबलेट का असर कम से कम 12 से 24 घंटों तक दिखाई देता है. कुछ मामलों में इस टैबलेट का असर ज्यादा समय तक भी दिखाई देता है. अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले सकते हैं.

प्रश्न – क्या डाइड्रोबून टेबलेट वजन बढ़ सकता है?

उत्तर – जी हां, dydroboon tablet 10 mg से वजन बिल्कुल बढ़ सकता है। यदि आपको लगता है कि डायड्रोबून टैबलेट 10mg लेते वक्त आपका वजन बहुत अधिक बढ़ रहा है। तो कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर लेना चाहिए।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.